Class 12 Physics Hindi Mediumclass 12th Physics

class 12 physics chapter 8 ( विधुत चुम्बकीय तरंगें ) Objective Question Hindi


1. किसके लिए तरंगदैर्य का मान अधिकतम है ?

(A) रेडियो तरंग
(B) एक्स किरणें
(C) पराबैंगनी
(D) अवरक्त किरणें

Show Answer
Answer ⇒ (A)

2. इनमें से किसका तरंगदैर्घ्य न्यूनतम है:

(A) X-किरणें
(B) Y-किरणें
(C) माइक्रो तरंग
(D) रेडियो तरंग

Show Answer
Answer ⇒ (B)

3. माइक्रो तरंग की आवृत्ति परास है :

(A) 3 x 108 – 4 x 104
(B) 7.5 x 104 – 3.8 x 1011
(C) 3 x 1021 – 3 x 1018
(D) 3 x 1011– 3 x 1018

Show Answer
Answer ⇒ (D)

4. लाल रंग की तरंगदैर्घ्य परास (मी० में) होता है :

(A) 6.2 x 10-7 – 7.5 x 10-7
(B) 5.9 x 10-7 – 6.2 x 10-7
(C) 4 x 10-7-4.5 x 10-7
(D) 5 x 10-7 – 5.7 x 10-7

Show Answer
Answer ⇒ (A)

5. हरा रंग के तरंगदैर्घ्य परास ( मीटर में ) होता है –

(A) 4 x 10-7_ 4.5 x 10-7
(B) 4.5 x 10-7-5 x 10-7
(C) 5 x 10-7 – 5.7 x 10-7
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

6. विधुत चुम्बकत्व के नियमानुसार प्रकाश की निर्वात् में चाल सभी जड़त्वीय निर्देशतंत्रों में होगी –

(A) समान
(B) अलग-अलग
(C) अनिश्चित
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

7. मैक्सवेल समीकरण चार नियमों को निरूपित करता है। इनमें मैक्सवेल-एम्पियर नियम संबंधित करता है –

(A) चुम्बकीय फ्लक्स परिवर्तन की दर को कुल धारा से
(B) चुम्बकीय फ्लक्स परिवर्तन की दर को कुल विस्थापन धारा से
(C) चुम्बकीय फ्लक्स परिवर्तन की दर को धारा से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

8. विस्थापन धारा का मात्रक है –

(A) A
(B) Am
(C) OmA
(D) J

Show Answer
Answer ⇒ (A)

9. प्रयोगशालाओं को बैक्टीरिया से मुक्त कराने में उपयोग की जाती है –

(A) अल्ट्रावायलेट किरणें
(B) अवरक्त किरणें
(C) दृश्य प्रकाश
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

10. विधुत-चुम्बकीय तरंग में विधुतीय एवं चुम्बकीय क्षेत्रों के बीच कलान्तर होता है –

(A) 0
(B) विद्युत-चुम्बकीय तरंग में विद्युतीय एवं चुम्बकी
(C) π
(D) कुछ भी

Show Answer
Answer ⇒ (A)

11. अवरक्त किरणें इन क्षेत्रों के मध्य स्थित हैं –

(A) रेडियो तरंगों एवं सूक्ष्म तरंगों
(B) सूक्ष्म तरंगों एवं दृश्य प्रकाश के बीच
(C) दृश्य प्रकाश एवं पराबैगनी क्षेत्र के बीच
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

12. निम्न में से किसकी तरंग लंबाई न्यूनतम होती है ?

(A) एक्स-रे
(B) रेडियो-तरंग
(C) गामा-रे
(D) टेलीविजन-तरंग

Show Answer
Answer ⇒ (C)

13. विधूत चुम्बकीय क्षेत्र में ऊर्जा घनत्व u हो तो

(A) u μ E2
(B) u μ E
(C) u μ B
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

14. विधुत चुम्बकीय तरंग में वैद्युत ऊर्जा νE तथा चुम्बकीय ऊर्जा uB हों तो

(A) uE < uB
(B) uE = uB
(C) uE > uB
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

15. विधुत चुम्बकीय तरंग के संचरण की दिशा है –

(A) द्विध्रुव के केन्द्र से 100 cm की दूरी पर के समानांतर
(B) लॉरेन्ज बल का सूत्र है - के समानांतर
(C) लॉरेन्ज बल का सूत्र है - x द्विध्रुव के केन्द्र से 100 cm की दूरी पर के समानांतर
(D) द्विध्रुव के केन्द्र से 100 cm की दूरी पर x लॉरेन्ज बल का सूत्र है - के समानांतर

Show Answer
Answer ⇒ (A)

16. चुम्बकीय क्षेत्र (B) तथा विधुत क्षेत्र E के अनुपात (B/E) का मात्रक होता है

(A) ms-1
(B) sm-1
(C) ms
(D) ms-2

Show Answer
Answer ⇒ (B)

17. निम्नांकित में किसे महत्तम बेधन क्षमता है ?

(A) X-किरणें
(B) कैथोड किरणें
(C) α-किरणें
(D) γ-किरणें

Show Answer
Answer ⇒ (D)

18. निर्वात में संचरित विधुत-चुंबकीय क्षेत्र को निम्नलिखित समीकरणों से व्यक्त किया जाता है E = E (sinωt – kx); B = B sin(ωt – kx), तब

(A) Eω = Bk
(B) EB = ωk
(C) Ek = Bω
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

19. एक्स-किरण की आवृत्ति परास कौन सही है ?

(A) 3 x 1021-3 x 1018
(B) 3 x 1018 – 3 x 1016
(C) 3 x 108 – 3 x 1012
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

20. रेडियो तरंग की आवृत्ति परास है :

(A) 3 x 1016 – 7.5 x 1014
(B) 7.5 x 1014 – 3.8 x 1014
(C) 3 x 108 – 3 x 1018
(D) 3 x 104 – 3 x 102

Show Answer
Answer ⇒ (C)

21. ऐसी रेडियो तरंगें जिनकी आवृत्ति टेलीविजन सिग्नल से ज्यादा होती है कही जाती है-

(A) माइक्रोवेव
(B) x-rays
(C) γ-rays
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

22. बहुमुल्य नगों (पत्थरों) की पहचान में कौन-सहायक होती है ?

(A) अल्ट्राभायलेट किरण
(B) अवरक्त किरणें
(C) X-rays
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

23. गामा-किरणों की आवृत्ति परास हर्ट्ज में है :

(A) 3 x 1021-3 x 1018
(B) 3 x 108 – 3 x 104
(C) 3.8 x 104 -3 x 1011
(D) 3 x 1016 – 7.5 x 1014

Show Answer
Answer ⇒ (A)

24. विधुत्-चुम्बकीय तरंगों की उत्पत्ति इनके द्वारा होती है –

(A) एक त्वरित आवेश
(B) एक स्थिर आवेश
(C) अनावेशित आवेश
(D) गतिशील आवेश

Show Answer
Answer ⇒ (A)

25. का विमा-सूत्र है का विमा-सूत्र है –

(A) [L2T-2]
(B) [L-2T2]
(C) [LT-1]
(D) [L-1T]

Show Answer
Answer ⇒ (A)

26. माइक्रोतरंग वे विधुत्-चुम्बक तरंग है जिनकी आवृत्ति परास है –

(A) माइक्रो हर्ट्ज
(B) मेगा हर्ट्ज
(C) जिगा हर्ट्ज
(D) हर्ट्ज हैं।

Show Answer
Answer ⇒ (C)

27. त्वरित आवेश उत्पन्न करती है –

(A) α-किरणें
(B) γ-किरणें
(C) β-किरणें
(D) विधुत्-चुम्बकीय तरंगें

Show Answer
Answer ⇒ (D)

28. इनमें से किस विधुत्-चुम्बकीय तरंग स्पेक्ट्रम का सबसे लघु तरंगदैर्घ्य होता है –

(A) माइक्रो तरंग
(B) पराबैंगनी
(C) x-किरण
(D) γ-किरणें

Show Answer
Answer ⇒ (D)

29. विधुत्-चुम्बकीय तरंग होता है –

(A) अनुदैर्घ्य
(B) अनुप्रस्थ
(C) प्रगामी तरंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

30. इनमें से कौन-सा अवरक्त तरंगदैर्घ्य है ?

(A) 10-4 से०मी०
(B) 10-2 से०मी०
(C) 10-6 से०मी०
(D) 10-7 से०मी०

Show Answer
Answer ⇒ (A)

31. यदि X-किरणें, γ-किरणें तथा पराबैंगनी किरणों की आवृत्तियाँ क्रमशः a,b तथा c हों तब –

(A) a < b, b < c
(B) a > b, b > c
(C) a > b, b < c
(D) a < b, b > c

Show Answer
Answer ⇒ (A)

32. विधुत्-चुम्बकीय तरंगों का वेग हवा में होता है –

(A) विधुत्-चुम्बकीय तरंगों का वेग हवा में होता है
(B) विधुत्-चुम्बकीय तरंगों का वेग हवा में होता है
(C) विधुत्-चुम्बकीय तरंगों का वेग हवा में होता है
(D) विधुत्-चुम्बकीय तरंगों का वेग हवा में होता है

Show Answer
Answer ⇒ (B)

33. विधुत्-चुम्बकीय तरंग का संचरण –

(A) विधुतीय क्षेत्र के लम्बवत्
(B) चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत्
(C) दोनों के लम्बवत् होता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

34. इनमें से कौन गलत कथन है ?

(A) विधुत्-चुम्बकीय तरंगें अनुप्रस्थ होती हैं
(B) विधुत्-चुम्बकीय तरंगें निर्वात् में प्रकाश के वेग से चलती हैं
(C) विधुत्-चुम्बकीय तरंगों के वेग सभी माध्यमों में समान होती है
(D) विधुत्-चुम्बकीय तरंगें त्वरित आवेश से उत्सर्जित होती है

Show Answer
Answer ⇒ (C)

35. दूर संचार के लिए उपयुक्त विकिरण है –

(A) पराबैंगनी
(B) अवरक्त
(C) माइक्रो तरंगें
(D) दृश्य प्रकाश

Show Answer
Answer ⇒ (C)

36. माइक्रोतरंग की आवृत्ति है –

(A) रेडियो तरंग की आवृत्ति से कम
(B) रेडियो तरंग की आवृत्ति से अधिक
(C) प्रकाश तरंग की आवृत्ति से अधिक
(D) श्रव्य परास से कम

Show Answer
Answer ⇒ (B)

37. विधुत्-चुम्बकीय तरंग कौन-सा गुण प्रदर्शित नहीं करती है ?

(A) परावर्तन
(B) ध्रुवण
(C) विवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (D)

38. 1/2 ∈0E2 के विमीय सूत्र के समतुल्य विमा की राशि है –

(A) B2 / 2μ0
(B) 1 / 2 B2μ0
(C) μ2 / 2B
(D) 1/2 Bμ20

Show Answer
Answer ⇒ (A)

39. किसी विधुत चुम्बकीय विकिर्ण की ऊर्जा 13.2 keV है। यह विकीर्ण जिस क्षेत्र से संबंधित है, वह है –

(A) दृश्य प्रकाश
(B) X-किरण
(C) पराबैंगनी
(D) अवरक्त

Show Answer
Answer ⇒ (B)

Class 12th physics objective question in hindi

भौतिक विज्ञान ( Physics ) Objective in Hindi 
1 विधुत आवेश तथा क्षेत्र
2स्थिरविधुत विभव तथा धारिता
3विधुत धारा
4गतिमान आवेश और चुम्बकत्व
5चुम्बकत्व एवं द्रव्य
6विधुत चुम्बकीय प्रेरण
7प्रत्यावर्ती धारा
8विधुत चुम्बकीय तरंगें
9किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र
10तरंग प्रकाशिकी
11विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति
12परमाणु
13 नाभिक
14अर्द्धचालक इलेक्ट्रॉनिकी पदार्थ, युक्तियाँ तथा सरल परिपथ
15संचार व्यवस्था

Back to top button