Class 12th Bihar Board History Model Paper 2022 Pdf Download In Hindi इतिहास का मॉडल पेपर कक्षा 12 डाउनलोड करें।
class 12 history ka model paper 2022 : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के लिए अगर आप लोग इतिहास का मॉडल पेपर ( class 12th history model paper 2021 ) को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो इस पेज पर आपको बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा जारी किया गया मॉडल पेपर मिल जायेगा यहाँ से आप लोग आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। कक्षा 12 का इतिहास का मॉडल पेपर 2022
class 12 history ka model paper 2022
1. कालीबंगा स्थित है –
(a) सिन्ध में
(b) पंजाब में
(c) राजस्थान में
(d) बंगाल में
Answer ⇒ C |
2. हडप्पा किस नदी के किनारे स्थित है ?
(a) सिन्धु
(b) व्यास
(c) सतलज
(d) रावी
Answer ⇒ B |
3. लोथल स्थित है –
(a) गुजरात में
(b) पश्चिम बंगाल में
(c) राजस्थान में
(d) पंजाब में
Answer ⇒ A |
4. किस भारतीय शासक को नेपोलियन की संज्ञा दी गई है ?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) कनिष्क
(c) समुद्रगुप्त
(d) हर्षवर्द्धन
Answer ⇒ C |
5. सोलह महाजनपदों में सबसे शक्तिशाली महाजनपद कौन था ?
(a) मगध
(b) अवन्ती
(c) कोशल
(d) गांधार
Answer ⇒ A |
6. किस शिलालेख में अशोक के कलिंग विजय का उल्लेख है ?
(a) प्रथम
(b) सप्तम
(c) दशम
(d) तेरहवाँ
Answer ⇒ D |
7. महाभारत युद्ध कितने दिनों तक चला ?
(a) 15 दिन
(b) 16 दिन
(c) 17 दिन
(d) 18 दिन
Answer ⇒ D |
8. महाभारत की रचना किस भाषा में हुई ?
(a) संस्कृत
(b) पाली
(c) प्राकृत
(d) हिन्दी
Answer ⇒ A |
9. पुराणों की संख्या कितनी है ?
(a) 16
(b) 18
(c) 19
(d) 20
Answer ⇒ B |
10. तलवंडी में किस प्रसिद्ध संत का जन्म हुआ था ?
(a) कबीर
(b) रैदास
(c) मीरा
(d) गुरुनानक
Answer ⇒ D |
11. बौद्ध ग्रंथ त्रिपिटक की रचना हुई –
(a) महात्मा बुद्ध के जन्म से पूर्व
(b) महात्मा बुद्ध के निर्वाण प्राप्त करने के बाद
(c) महात्मा बुद्ध के जीवन काल में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
12. सुतविभग, खंधका, परिवार ये तीन भाग हैं –
(a) विनयपिटक के
(b) सुत्तपिटक के
(c) अभिधाम पिटक के
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
13. इब्नबतूता ने अपनी यात्रा का विवरण लिखा था-
(a) अरबी में
(b) अंग्रेजी में
(c) उर्दू में
(d) फारसी में
Answer ⇒ D |
14. भारत की जिन तीन भाषाओं के ग्रंथों के अरबी भाषा में हुए अनुवादों से अलबरूनी परिचित था, वह थीं –
(a) संस्कृत, पाली तथा प्राकृत
(b) हिन्दी, संस्कृत तथा तमिल
(c) हिन्दी, उर्दू तथा संस्कृत
(d) संस्कृत, तेलुगू, मलयालम
Answer ⇒ A |
15. मार्को पोलो ने तेरहवीं शताब्दी से जिस स्थान से चलकर चीन और भारत की यात्रा की, उसका नाम था –
(a) वेनिस
(b) पेरिस
(c) बोन
(d) बर्लिन
Answer ⇒ A |
class 12th history Model Paper pdf
16. शेख मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह स्थित है –
(a) दिल्ली में
(b) आगरा में
(c) फतेहपुर सीकरी में
(d) अजमेर में
Answer ⇒ D |
17. उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन का आरंभ किस संत ने किया ?
(a) कबीर
(b) नानक
(c) रामानंद
(d) चैतन्य महाप्रभु
Answer ⇒ C |
18. वीरशैव (लिंगायत) आंदोलन के जनक कौन थे ?
(a) कबीर
(b) गुरुनानक
(c) बासवन्ना
(d) कराकइल
Answer ⇒ C |
19. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की ?
(a) हरिहर और बुक्का
(b) देवराय प्रथम
(c) कृष्णदेव राय
(d) सदाशिव राय
Answer ⇒ A |
20. पुर्तगालियों ने गोवा पर कब अधिकार किया ?
(a) 1506 ई. में
(b) 1510 ई. में
(c) 1512 ई. में
(d) 1520 ई. में
Answer ⇒ B |
21. विजयनगर का महानतम् शासक कौन था ?
(a) वीर नरसिंह
(b) कृष्णदेव राय
(c) अच्युत राय
(d) सदाशिव राय
Answer ⇒ B |
22. ‘आइन-ए-अकबरी’ कितने भागों में विभक्त है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
Answer ⇒ D |
23. ‘अकबरनामा’ की रचना किसने की थी ?
(a) अमीर खुसरो
(b) अलबरुनी
(c) इब्नबतूता
(d) अबुल फजल
Answer ⇒ D |
24. ‘आईन-ए-अकबरी’ किसने लिखा ?
(a) बदायूँ
(b) अबुल फजल
(c) फैजी
(d) बाबर
Answer ⇒ B |
25. पानीपत का प्रथम युद्ध किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1509 ई. में
(b) 1526 ई. में
(c) 1556 ई. में
(d) 1761 ई. में
Answer ⇒ B |
26. बाबर की आत्मकथा का क्या नाम है ?
(a) बाबरनामा
(b) तुजुक-ए-बाबरी
(c) किताब-उल-हिन्द
(d) रेहला
Answer ⇒ A |
27. तम्बाकू पर किस शासक ने प्रतिबंध लगाया ?
(a) अकबर
(b) बाबर.
(c) जहाँगीर
(d) शाहजहाँ
Answer ⇒ D |
28. स्थाई बन्दोबस्त जुड़ा था –
(a) वारेन हेस्टिग्स से
(b) वेलजली से
(c) कॉर्नवालिस से
(d) रिपन से
Answer ⇒ C |
29. संथाल विद्रोह का नेतृत्व किया –
(a) जतरा भगत ने
(b) दुबिया गोसाई ने
(c) भगीरथ ने
(d) सिद्धू एवं कान्हू ने
Answer ⇒ D |
30. सिद्ध कान्हू ने किस विद्रोह का नेतृत्व किया ?
(a) मुण्डा विद्रोह
(b) संथाल विद्रोह
(c) संन्यासी विद्रोह
(d) हो विद्रोह
Answer ⇒ B |
31. अवध में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) मंगल पांडेय ने
(b) तात्या टोपे ने
(c) वेगम हजरतमहल ने
(d) लक्ष्मीबाई ने
Answer ⇒ C |
32. 1857 का विद्रोह आरंभ हुआ –
(a) 10 मई को
(b) 13 मई को
(c) 18 मई को
(d) 26 मई को
Answer ⇒ A |
33. व्यापगत का सिद्धांत का सम्बन्ध था –
(a) लॉर्ड कर्जन से
(b) डलहौजी से
(c) लिट्टन से
(d) मिंटो से
Answer ⇒ B |
34. गेटवे ऑफ इंडिया का निर्माण कब हुआ ?
(a) 1910 ई. में
(b) 1912 ई. में
(c) 1911 ई. में
(d) 1914 ई. में
Answer ⇒ D |
35. भारत में रेलवे की शुरूआत कब हुई ?
(a) 1753 ई. में
(b) 1973 ई. में
(c) 1853 ई. में
(d) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ C |
36. ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई ?
(a) 1600 ई. में
(b) 1605 ई. में
(c) 1610 ई. में
(d) 1615 ई. में
Answer ⇒ A |
37. ‘दिल्ली चलो’ का नारा किसने दिया ?
(a) गाँधीजी
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) सभाष चन्द्र बोस
Answer ⇒ D |
38. भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष हआ ?
(a) 1920 ई. में
(b) 1930 ई. में
(c) 1935 ई. में
(d) 1942 ई. में
Answer ⇒ D |
39. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?
(a) 1887 ई. में
(b) 1885 ई. में
(c) 1875 ई. में
(d) 1857 ई. में
Answer ⇒ B |
40. फ्रंटियर या सीमांत गाँधी किसे कहा जाता था-
(a) खान अब्दुल गफ्फार खान
(b) सिकन्दर हयात खान
(c) मौहम्मद अली जिन्ना
(d) मौलाना आजाद
Answer ⇒ A |
41. लीग ने प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस मनाने का ऐलान (घोषणा) किया था –
(a) 16 अगस्त, 1946
(b) 16 अगस्त, 1948
(c) 11 अगस्त, 1945
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
42. बांग्लादेश की स्थापना कब हुई ?
(a) 1971 ई. में
(b) 1871 ई. में
(c) 1917 ई. में
(d) 1927 ई. में
Answer ⇒ A |
43. भारत किस वर्ष गणतंत्र बना ?
(a) 1947 ई. में
(b) 1950 ई. में
(c) 1952 ई. में
(d) 1957 ई. में
Answer ⇒ B |
44. कैबिनेट मिशन केन्द्र में अंतरिम सरकार के गठन का प्रस्ताव पेश कब किया था ?
(a) 10 जून, 1946 को
(b) 26 जुलाई, 1947 को
(c) 16 जून, 1946 को
(d) इनमें से कोई नही
Answer ⇒ C |
45. संविधान सभा के अध्यक्ष थे –
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. अम्बेडकर
(c) महात्मा गाँधी
(d) जवाहरलाल नेहरू
Answer ⇒ A |
46. संथाल विद्रोह कब हुआ ?
(a) 1855 ई. में .
(b) 1851 ई. में
(c) 1841 ई. में
(d) 1832 ई. में
Answer ⇒ A |
47. 1857 ई. के विद्रोह का तात्कालिक कारण क्या था ?
(a) रिंक फेंस नीति
(b) लैप्स का सिद्धांत
(c) चर्बी वाले कारतूस
(d) ईसाई धर्म का प्रचार
Answer ⇒ C |
48. औपनिवेशिक शहरों में प्रायः निम्नलिखित तीन शहर शामिल किये जाते हैं –
(a) मद्रास, कलकत्ता तथा बम्बई
(b) विशाखपट्टनम, कोच्चि तथा मैसूर
(c) दिल्ली, सूरत तथा आगरा
(d) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ A |
49. इनमें से कौन दलित राजनीति के प्रतीक बन गए थे ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) डॉ. भीमराव अंबेडकर
(c) मोतीलाल नेहरू
(d) सरदार पटेल
Answer ⇒ B |
50. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?
(a) 1857 ई. में
(b) 1875 ई. में
(c) 1885 ई. में
(d) 1905 ई. में
Answer ⇒ C |