SOCIOLOGY

UNIT – VII सामाजिक परिवर्तन एवं राज्य व्यवस्था


[ 1 ] किस वर्ष संसद से “तीन तलाक” कानून पास हुआ ?

(A) 2016
(B) 2017
(C) 2018
(D) 2019

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 2 ] संविधान के कौन से संशोधन के द्वारा ] स्थानीय स्वशासन में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने की कोशिश की गई थी ?

(A) 51 वाँ एवं 52 वाँ
(B) 73 वाँ एवं 74 वाँ
(C) 81 वाँ एवं 82 वाँ
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 3 ] बिहार में पंचायती राज के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?

(A) पाँच वर्ष
(B) तीन वर्ष
(C) सात वर्ष
(D) चार वर्ष

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 4 ] ग्राम पंचायत को निम्नलिखित में कौन से अधिकार प्रदान किये गये हैं ?

(A) कृषि
(B) पशुपालन
(C) प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 5 ] जिला स्तर पर पंचायती राज व्यवस्था को कहा जाता है—

(A) जिला परिषद
(B) पंचायत समिति
(C) ग्राम पंचायत
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 6 ] पंचायतीराज व्यवस्था में मध्यस्तर की पंचायत का नाम क्या है ?

(A) क्षेत्र पंचायत या पंचायत समिति
(B) जिला पंचायत
(C) न्याय पंचायत
(D) माध्यमिक पंचायत

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 7 ] निम्न में ग्राम पंचायत की कौन-सी एक शाखा है ?

(A) ग्राम सभा
(B) ग्राम कचहरी
(C) यह दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 8 ] पंचायती राज में सबसे प्रमुख इकाई क्या है ?

(A) मुखिया
(B) सरपंच
(C) ग्राम सभा
(D) ग्राम सेवक

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 9 ] संविधान के कौन से अनुच्छेद महिलाओं के कल्याण से संबंधित है ?

(A) अनुच्छेद 14
(B) अनुच्छेद 24
(C) अनुच्छेद 39
(D) अनुच्छेद 42

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 10 ] भारत में पंचायती राज अधिनियम कब पारित हुआ ?

(A) 1959 में
(B) 1951 में
(C) 1952 में
(D) 1948 में

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 11 ] भारत में राजनीतिक दलों को मान्यता कौन देता है ?

(A) चुनाव आयोग
(B) राष्ट्रपति
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) संसद

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 12 ] निम्नलिखित में से किसको प्रजातंत्र का चाथा स्तंभ कहा जाता है ?

(A) कार्यपालिका
(B) विधायिका
(C) प्रेस
(D) न्यायपालिका

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 13 ] स्वतंत्र भारत के नए संविधान को किस सन् से लागू किया गया ?

(A) 1948
(B) 1950
(C) 1951
(D) 1952

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 14 ] पंचायती राज संस्थाओं में निम्नलिखित में से कौन निम्नतम इकाई है ?

(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) जिला परिषद
(D) पंचायत सेवक

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 15 ] बिहार के ग्राम पंचायतों में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत स्थान आरक्षित किये गये हैं ?

(A) 25%
(B) 33%
(C) 45%
(D) 50%

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 16 ] ‘सीटू’ किस राजनैतिक दल से जुड़ा है ?

(A) कांग्रेस ]
(B) बी० जे० पी०
(C) सी० पी० एम०
(D) सी० पी० आई०

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 17 ] संविधान के कौन-से संशोधनों के द्वारा ग्थानीय स्वशासन निकायों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने की कोशिश

(A) 51 वाँ एवं 52 वाँ
(B) 73 वाँ एवं 74 वाँ
(C) 81 वाँ एवं 82 वाँ
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 18 ] भारतीय राजनैतिक ढाँचा इंगित करती है

(A) केन्द्रीकरण का
(B) अधिनायकवाद
(C) संघवाद का
(D) इनमें सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 19 ] ‘Power Elite’ पुस्तक की रचना निम्न में से किसने की ?

(A) एलबियन स्मॉल
(B) जे० एस० मिल
(C) सी० डब्लू मिल
(D) टी० कुहान

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 20 ] भारतीय संविधान किस वर्ष स्वीकृत किया गया ?

(A) 1948
(B) 1949
(C) 1950
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 21 ] भारत में व्यवसायी अभिजात वर्ग का उदय कब हुआ ?

(A) 17वीं शताब्दी
(B) 18वीं शताब्दी
(C) 19वीं शताब्दी
(D) 20वीं शताब्दी

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 22 ] निम्नलिखित में से किसने राज्य विहीन समाज शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किया ?

(A) पॉल बोहमन
(B) ई० ई० एवान्स प्रिचंड
(C) ए० पावेल
(D) ए० गीडन्स

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 23 ] राजनीतिक दलों के प्रमुख कार्यों में कौन शामिल नहीं है ?

(A) सरकार का विकल्प बनना
(B) सरकार का निर्माण एवं शासन संचालन
(C) जनता के बीच साम्प्रदायिक भेदभाव का दुष्प्रचार करना
(D) जनता को राजनीतिक शिक्षण प्रदान करना

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 24किसने कहा है? “राजनीति की भाषा में उपजाति के प्रति निष्ठा का भाव ही जातिवाद  है ?

(A) पणिककर
(B) लण्डबर्ग
(C) सोरोकिन
(D) स्मिथ

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 25 ] भारतीय संविधान के द्वारा राज्य के निम्नलिखित में कौन से अधिकार को स्पष्ट किया गया है ?

(A) प्रभुसत्ता
(B) संसदीय लोकतंत्र
(C) धर्मनिरपेक्षता
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 26 ] निम्नलिखित में सर्वप्रथम राज्य और सरकार के बीच विभाजन किया ?

(A) मूरे
(B) मार्क्स
(C) लेनिन
(D) लॉक

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 27 ] किस विद्वान ने सर्वप्रथम ‘दबाव समूह शब्द का प्रयोग किया ?

(A) मैक्स वेबर
(B) पीटर ऑडीगार्ड
(C) समनर
(D) टी० के० उम्मन

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 28 ] किस समाजशास्त्री ने प्रजातंत्र का विरोध किया एवं फासीवाद का समर्थन किया ?

(A) पैरेटो
(B) कॉम्टें
(C) मार्क्स
(D) वेबर

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 29 ] भारत में संविधान द्वारा उत्पन्न परिवर्तन कौन-से है ?

(A) सामाजिक रूपांतरण
(B) पंचायती राज-व्यवस्था की स्थापना
(C) आर्थिक असमानताओं का उन्मूलन
(D) उदारीकरण तथा भूमंडलीकरण

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 30 ] भारत में कौन-सी दलीय पद्धति अपनायी गयी ?

(A) एक दलीय पद्धति
(B) द्वि-दलीय पद्धति
(C) बहुदलीय पद्धति
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 31 ] भारत में नया संविधान लागू होने के बाद पहला आम चुनाव किस वर्ष में हुआ ?

(A) 1950
(B) 1952
(C) 1953
(D) 1954

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 32 ] किस वर्ष से बलवंत राय मेहता कमेटि की सिफारिशों के आधार पर विभिन्न राज्यों में नया पंचायती राज कानून लागू होना शुरू हुआ ?

(A) 1947
(B) 1950
(C) 1959
(D) 1965

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 33: निम्नलिखित में से कौन आधुनिक राज्य के कार्य हैं ?

(A) बाहरी आक्रमण से रक्षा करना
(B) आंतरिक शांति स्थापित करना
(C) लोगों के लिए न्याय की व्यवस्था करना
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 34 ] परिवार के सदस्यों की संख्या के आधार पर परिवार कितने प्रकार का होता है ?

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 35 ] भारतीय संविधान के द्वारा राज्य के निम्नलिखित में कौन से अधिकार को स्पष्ट किया गया है ?

(A) प्रभुसत्ता
(B) संसदीय लोकतंत्र
(C) धर्मनिरपेक्षता
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 36 ] पंचायत को किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निदेशक तत्त्व के रूप में सम्मिलित किया गया ?

(A) 35वें
(B) 38वें
(C) 40वें
(D) 42वें

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 37 ] पंचायतों को संवैधानिक मान्यता कब प्राप्त हुई ?

(A) 1992
(B) 1993
(C) 1994
(D) 1995

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 38 ] ग्राम पंचायत की अवधि कितने वर्षों की होती है ?

(A) तीन वर्ष
(B) चार वर्ष
(C) पाँच वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 39 ] संविधान के किस संशोधन द्वारा नगर निकाय की रूपरेखा तैयार की गई ?

(A) 72वीं
(B) 73वीं
(C) 74वीं
(D) 75वीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 40 ] दबाव समूहों का उद्देश्य क्या होता है ?

(A) हितों की रक्षा करना
(B) सत्ता प्राप्त करना
(C) संघर्ष करना
(D) उपर्युक्त कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 41 ] भारत के संसदीय लोकतंत्र में किसे शासन के सर्वोच्च अधिकार प्राप्त है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) मुख्य न्यायाधीश

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 42 ] लोकतंत्र में राजनीतिक समाजीकरण के प्रकार्यों को निम्नलिखित में से कौन-सी संरचना अधिकतर पूरा करती है ?

(A) प्रभावक गुट
(B) नौकरशाही
(C) राजनीतिक दल
(D) सरकार

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 43 ] कल्याणकारी राज्य की विशेषता है—

(A) नागरिकों का अधिकतम कल्याण
(B) व्यक्ति और समाज को समान महत्त्व
(C) नागरिकों को समान रूप से सुविधा
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 44 ] किसने राजनीति को शक्ति का विज्ञान कहा है ?

(A) केटलीन
(B) मैक्स वेबर
(C) सोरोकिन
(D) लिपसेट

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 45 ] भारत के संविधान में कौन से अनुच्छेद में राज्य द्वारा काम की न्याय संगत और मानवोचित दशा को सुनिश्चित करने और प्रसूति सहायता का उपबंध है—

(A) अनुच्छेद-39
(B) अनुच्छेद 42
(C) अनुच्छेद-23
(D) अनुच्छेद-15

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 46 ] किसके विचार से राजनीतिक वर्ग सत्ता में बने रहने के लिए राजनीतिक फार्मूला का प्रयोग करते हैं ?

(A) वेबर
(B) मिल्स
(C) मोस्का
(D) पेरेटो

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 47 ] भारतीय संविधान का अनुच्छेद 17 किससे संबंधित है ?

(A) नौकरियों में आरक्षण
(B) अस्पृश्यता निवारण
(C) शैक्षणिक उत्थान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 48 ] प्रजातंत्र की विशेषता है—

(A) कानून की दृष्टि में समानता
(B) सार्वभौमिक मताधिकार
(C) प्रेस की स्वतंत्रता
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 49 ] ‘सोशल चेंज’ शब्दावली का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?

(A) हर्बर्ट स्पेंसर
(B) एल० एच० मॉर्गन
(C) डब्ल्यू ० एफ० आगबर्न
(D) ई० दुर्थीम

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 50 ] एक ग्राम पंचायत में कौन न्यायाधीश की भूमिका अदा करता है ?

(A) मुखिया
(B) सरपंच
(C) पंच
(D) ग्राम सेवक

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 51 ] संविधान के किस अनुच्छेद में जनजातियों के लिये नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान है

(A) 335
(B) 244
(C) 341
(D) 15

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 52 ] निम्नलिखित में से किसे शारदा एक्ट कहा जाता है ?

(A) विशेष विवाह एक्ट
(B) सहमति आयु बिल
(C) बाल विवाह एक्ट
(D) हिन्दू विवाह एक्ट

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 53 ] निम्न में से ग्राम पंचायत की कौन सी शाखा है ?

(A) ग्राम सभा
(B) ग्राम कचहरी
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 54 ] तीन स्तरीय पंचायती व्यवस्था के मध्यम स्तर का नाम क्या है ?

(A) ग्राम पंचायत
(B) पंचायत समिति
(C) न्याय पंचायत
(D) जिला परिषद

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 55 ] राजनीति को “शक्ति का विज्ञान” किसने कहा है ?

(A) कैटलीन
(B) मैक्स वेबर
(C) सोरोफीन
(D) लिपसेट

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 56 ] भारत में किस समिति ने त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को लागू करने की सिफारिश की ?

(A) रामकृष्ण मेहता समिति
(B) बलवंतराय मेहता समिति
(C) वी० के० कृष्णमेनन समिति
(D) जाकिर हुसैन समिति ।

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 57 ] संविधान के कौन संशोधनों के द्वारा स्थानीय स्वशासन में महिलाओं के प्रतिनिधि त्व को बढ़ाने की कोशिश की गई ?

(A) 51वाँ एवं 52वाँ
(B) 73वाँ एवं 74वाँ
(C) 81वाँ एवं 82वाँ
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 58 ] निम्नलिखित में से किसने सामाजिक परिवर्तन में विचारों की भूमिका पर बल दिया ?

(A) कार्ल मार्क्स
(B) मैक्स वेबर
(C) पैरेटो
(D) टॉयनबी

Show Answer
Answer ⇒ (A)

S.N SOCIOLOGY ( समाज शास्त्र ) OBJECTIVE
UNIT- Iभारतीय समाज की संरचना
UNIT- IIसामाजिक संस्था-निरंतरता एवं परिवर्तन
UNIT- IIIसामाजिक असमानता एवं बहिष्करण
UNIT- IVविभिन्नता में एकता की चुनौतियाँ
UNIT- Vपरियोजना कार्य
UNIT- VIभारत में सामाजिक परिवर्तन की प्रक्रिया
UNIT- VIIसामाजिक परिवर्तन एवं राज्य व्यवस्था
UNIT- VIIIसामाजिक परिवर्तन एवं अर्थव्यवस्था
UNIT- IXसामाजिक परिवर्तन के नये क्षेत्र
UNIT- Xसामाजिक आंदोलन

Back to top button