SOCIOLOGY

भाग-B: भारत में परिवर्तन एवं विकास UNIT-VI भारत में सामाजिक परिवर्तन की प्रक्रिया


[ 1 ] किस दिन अंतर्राष्ट्रीय औषधि दुरुपयोग एवं अनैतिक व्यापार निरोधक दिवस मनाया जाता है ?

(A) 26 जून
(B) 27 जून
(C) 05 जून
(D) 11 जून

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 2 ] किस वर्ष बिहार में पूर्ण नशाबंदी कानून लागू हुआ ?

(A) 2015
(B) 2016
(C) 2017
(D) 2018

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 3 ] किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में “एण्टी नारकोटिक एक्ट” पास हुआ ?

(A) राजीव गाँधी
(B) वी०पी० सिंह
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) अटल बिहारी वाजपेई

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 4 ] निम्न में से किसको नगरीकरण बढ़ावा देती है ?

(A) गुमनामता
(B) प्रदूषण
(C) ‘मैं’ की भावना
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 5 ] संस्कृतिकरण की अवधारणा किसने विकसित की ?

(A) एस० सी० दूबे
(B) एम० एन० श्रीनिवास
(C) सच्चिदानंद सिन्हा
(D) योगेन्द्र सिंह

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 6 ] धर्म निरपेक्षता का क्या अर्थ है ?

(A) विभिन्न धर्मों का सह-अस्तित्व
(B) अन्य धर्मों के प्रति श्रद्धा
(C) राज्य का अपना कोई धर्म न होना
(D) इनमें से सभ

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 7 ] निम्न में से किसे द्वितीयक क्षेत्र में रखा जाता है ?

(A) कृषि
(B) व्यापार
(C) सेवा
(D) उद्योग

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 8 ] समेकित ग्रामीण विकास कार्यक्रम कब प्रारंभ हुआ ?

(A) 1960-61
(B) 1965-66
(C) 1977-78
(D) 1991-92

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 9 ] किसने कहा “नगरीयता एक जीवन पद्धति

(A) रौस
(B) बर्गल
(C) विर्थ
(D) कारपेन्टर

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 10 ] कब सती प्रथा निषेध अधिनियम पारित हुआ ?

(A) सन् 1825 ई०
(B) सन् 1859 ई०
(C) सन् 1832 ई०
(D) सन् 1835 ई०

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 11 ] आर्य समाज की स्थापना कब हुई ?

(A) 1875
(B) 1879
(C) 1882
(D) 1884

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 12 ] स्त्रियों व कन्याओं का अनैतिक व्यापार अधिनियम कब पारित हुआ ?

(A) सन् 1952
(B) सन् 1954
(C) सन् 1956
(D) सन् 1960

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 13 ] गाँव से लोगों का शहर की ओर आना और शहरी मूल्यों को अपनाने को क्या कहते हैं ?

(A) औद्योगिकीकरण
(B) नगरीकरण
(C) संस्कृतीकरण
(D) पश्चिमीकरण

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 14 ] किसने कहा कि, “केवल उत्पादन में होने वाली वृद्धि और प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि होना आधुनिकीकरण नहीं है ?

(A) एम० एन० श्रीनिवास
(B) एस० सी० दुबे
(C) डॉ० योगेन्द्र सिंह
(D) डॉ० पी० सिंहा

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 15 ] ‘सोशल चेंज इन मॉडर्न इंडिया’ नामक के लेखक कौन हैं ?

(A) श्रीनिवास
(B) घुरिये
(C) कॉम्ट
(D) योगेन्द्र सिंह

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 16 ] ब्राह्मणीकरण की अवधारणा किनके द्वारा दी गई है ?

(A) श्रीनिवास
(B) हेतुकर झा
(C) सच्चिदानंद
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 17 ] धर्म-निरपेक्षीकरण की प्रक्रिया किस विचार को अधिक प्रभावित करता है ?

(A) पवित्रता
(B) अपवित्रता
(C) पवित्रता व अपवित्रता
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : -D


[ 18 ] सूचना का अधिकार अधिनियम कब से लागू हुआ ?

(A) 15 जून, 2005 ई० से
(B) 15 जून, 2006 ई० से
(C) 15 अक्टूबर, 2005 ई० से
(D) 15 अक्टूबर, 2006 ई० से ]

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 19 ] ग्रामीण से नगरीय क्षेत्र में रूपांतरित होने वाला पहला देश कौन है ?

(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) कनाडा

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 20 ] “मॉडनाइजेशन ऑफ इंडियन ट्रेडिशन” नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

(A) एम० एस० राव
(B) रवीन्द्रनाथ मुखर्जी
(C) योगेन्द्र सिंह
(D) एम० एन० श्रीनिवास

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 21 ] “अर्बनाइजेशन ऐन्ड सोशल चेन्ज” नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

(A) बर्गेल
(B) एम० एस० राव
(C) एन्डसन
(D) सोरोकन

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 22 ] औद्योगिकीकरण के फलस्वरूप नगरों में किस तरह का प्रदूषण उत्पन्न हुआ है ?

(A) जल प्रदूषण
(B) वायु प्रदूषण
(C) ध्वनि प्रदूषण
(D) ये सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 23 ] दहेज निरोधक अधिनियम कब पारित किया गया ?

(A) 1960
(B) 1961
(C) 1970
(D) 1962

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 24 ] आर्य समाज के संस्थापक कौन थे ?

(A) राजाराम मोहन राय
(B) गोविन्द राणाडे
(C) दयानन्द सरस्वती
(D) नारायण जोशी

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 25 ] भारत में किसने सर्वप्रथम सतीप्रथा के विरुद्ध आवाज उठाई थी ?

(A) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(B) महात्मा गाँधी
(C) राजाराम मोहन राय
(D) ऐनी बेसेन्ट

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 26 ] बाल विवाह निरोधक अधिनियम किस साल लागू हुआ ?

(A) 1929
(B) 1939
(C) 1910
(D) 1925

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 27 ] किसने कहा “ग्रामीण क्षेत्रों का नगरीय क्षेत्रों में बदलने की प्रक्रिया को हम नगरीकरण कहेंगे” ?

(A) श्रीनिवास
(B) बर्गल ]
(C) फेयरचाइल्ड
(D) थॉमसन

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 28 ] संस्कृतिकरण की प्रक्रिया के अनुसारनिम्न जातियाँ किस जाति के व्यवहारों
का अनुसरण करती हैं?

(A) ब्राह्मण जाति
(B) द्विज जाति
(C) प्रभु जाति
(D) उच्च जाति

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 29 ] “नगरीयता जीवन का एक तरीका है जबकि नगरीकरण एक प्रक्रिया है।” किसने कहा है ?

(A) गाल्पिन
(B) वर्थ
(C) वर्गेस
(D) होमर हियोट

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 30 ] भारत में लौकिकीकरण किसकी देन है ?

(A) अमेरिकी
(B) फ्रांसीसी
(C) अंग्रेज
(D) पुर्तगाली

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 31 ] आधुनिकीकरण को समाज की संरचना में परिवर्तन लाने वाली एक महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया के रूप में किसने स्पष्ट किया है ?

(A) जार्ज साइमन
(B) एम० एन० श्रीनिवास
(C) डेनियल लर्नर
(D) डा० योगेन्द्र सिंह

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 32 ] औद्योगिक समाज में परिवार किस प्रकार की इकाई है?

(A) आर्थिक
(B) उपयोग
(C) उत्पादन
(D) लाभ

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 33 ] वास्तव में संस्कृतीकरण किस अवधारणाओं को स्पष्ट करता है ?

(A) ब्राह्मणीकरण
(B) पर संस्कृतीकरण
(C) अग्रिम समाजीकरण एवं अनुकरण
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 34 ] पश्चिमीकरण के कारण समाज में किस वर्ग का उदय हुआ ?

(A) उच्च वर्ग
(B) निम्न वर्ग
(C) मध्य एवं व्यापारी वर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 35 ] गरिकीकरण सबसे ज्यादा कहाँ हुआ ?

झारखंड
(B) छत्तीसगढ़
(C) उत्तराखंड
(D) महाराष्ट्र

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 36 ] किस उद्योग के आरंभ होने को औद्योगिक क्रांति की उत्पत्ति मानी जाती है ?

(A) स्टील उद्योग
(B) बुनाई उद्योग
(C) चमड़ा उद्योग
(D) तेल उद्योग

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 37 ] कब औद्योगिक क्रान्ति का सूत्रपात हुआ ?

(A) 1765
(B) 1766
(C) 1767
(D) 1769

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 38 ] भारत में औद्योगिकीकरण का इतिहास किस शताब्दी से आरंभ होता है ?

(A) अठारहवीं शताब्दी
(B) उन्नीसवीं शताब्दी
(C) बीसवीं शताब्दी
(D) इक्कीसवीं शताब्दी

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 39 ]किस संपदा के आधार पर भारत बड़ा औद्योगिक देश बन सकता है ?

(A) जन संपदा
(B) प्राकृतिक संपदा
(C) जन व प्राकृतिक संपदा
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 40 ] विद्वानों ने आधुनिकीकरण को किस शब्द का पर्यायवाची माना है ?

(A) औद्योगिकीकरण
(B) नगरीकरण
(C) पश्चिमीकरण
(D) इनमें से कोई नही

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 41, इनमें से आधुनिकीकरण की विशेषता है

(A) गतिशीलता
(B) हितों का एकत्रीकरण
(C) अधिक सहभागिता
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 42 ] आधुनिकीकरण की प्रेरणा से प्रेरित होने पर समाज में कितने प्रकार की अवस्थाएँ उत्पन्न होती है ?

(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) एक ]

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 43 ] नगरीकरण के कारक हैं

(A) औद्योगिक विकास
(B) व्यावसायिक गतिशीलता
(C) भौतिकवादी संस्कृति
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 44 ]बड़े नगरीय क्षेत्र के निकाय को कहा जाता

(A) नगर पंचायत
(B) नगर परिषद
(C) नगर निगम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 45 ] विद्वान ने किसकी गतिशीलता व्यक्त करने के लिए संस्कृतिकरण का उपयोग किया ?

(A) वर्ग की गतिशीलता
(B) जाति की गतिशीलता
(C) जाति व वर्ग दोनों की गतिशीलता
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 46 ] निम्नलिखित में से कौन-सी- एक दशा औद्योगिक समाज की विशेषता नहीं है ?

(A) हस्तशिल्प का विकास
(B) बड़ी मात्रा में उत्पादन
(C) व्यक्तिगत लाभ की प्रवृत्ति
(D) नयी प्रौद्योगिकी का उपयोग

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 47 ] निम्नलिखित में से किस एक लेखक ने भारत में सामाजिक परिवर्तन की प्रक्रियाओं का विस्तृत वर्णन प्रस्तुत किया ?

(A) पी० एच० प्रभु
(B) के० एम० कापड़िया
(C) इरावती कर्वे
(D) एम० एन० श्रीनिवास

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 48 ] भारत में कौन-सी एक दशा उपनिवेशवाद का परिणाम है ?

(A) समाज सुधार आंदोलन का प्रारंभ
(B) परिवहन के साधनों का आरंभ
(C) वैज्ञानिक शिक्षा का आरंभ
(D) धर्मांतरण का आरंभ

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 49 ] निम्नलिखित में से कौन-सी एक दशा भारत में नगरीकरण का परिणाम नहीं है ?

(A) एकांकी परिवारों में वृद्धि
(B) अनौपचारिक संबंधों में वृद्धि
(C) स्त्रियों की दशा में सुधार
(D) जातिगत विभेदों में कमी

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 50 ] उपनिवेशवाद किस दशा का परिणाम है ?

(A) साम्यवाद
(B) समाजवाद
(C) साम्राज्यवाद
(D) प्रजातिवाद

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 51 ] औद्योगीकरण के फलस्वरूप नगरों में किस तरह का प्रदूषण उत्पन्न हुआ ?

(A) जल प्रदूषण
(B) वायु प्रदूषण
(C) ध्वनि प्रदूषण
(D) ये सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 52 ] भारत के निम्न में से किस राज्य में नगरीकरण की मात्रा सर्वाधिक है ?

(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) झारखंड
(D) मध्यप्रदेश –

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 53 ] वर्ग व्यवस्था परिणाम है

(A) सामाजिक संघर्ष का
(B) बेरोजगारी का
(C) वर्ण-व्यवस्था का ]
(D) औद्योगीकरण का

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 54 ] धर्म निरपेक्षता का अर्थ क्या है ?

(A) विभिन्न धर्मों का सह-अस्तित्व
(B) अन्य धर्मों के प्रति श्रद्धा
(C) राज्य का अपना कोई धर्म न होना
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 55 ] भारत में पंचवर्षीय योजना कब आरंभ की गई ?

(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1954

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 56 ] एम० एन० ] श्रीनिवास ने अपनी पुस्तक ‘Social change in Modern India’ में निम्नलिखित में से कौन-सा मत प्रस्तुत किया है ?

(A) जाति पूर्णतः बंद व्यवस्था है
(B) जाति पूर्णतः खुली व्यवस्था है
(C) जाति व्यवस्था में गतिशीलता का अवसर निहित है
(D) जाति वेग की तरह होती है

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 57 ] धर्म निरपेक्षीकरण भारत में किसे प्रभावित करती है ?

(A) हिन्दू को
(B) मुस्लिम को
(C) आदिवासी को
(D) सभी नागरिकों को

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 58 ] दहेज उन्मूलन संशोधन अधिनियम कब पारित हुआ ?

(A) 1975
(B) 1984
(C) 1990
(D) 1961

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 59 ] शारदा एक्ट किस वर्ष पारित किया गया ?

(A) 1928
(B) 1929
(C) 1930
(D) 1931

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 60 ] निम्नलिखित में कौन-सा कारण भारतीय नारियों की स्थिति में सुधार के लिए उत्तरदायी है ?

(A) संवैधानिक सुविधाएँ
(B) शिक्षा का प्रसार
(C) अन्तर्जातीय विवाह
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 61 ] अस्पृश्यता (अपराध) अधिनियम कब पारित हुआ ?

(A) 1953
(B) 1954
(C) 1955
(D) 1956

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 62 ] भारतीय समाज में स्त्रियों की दयनीय स्थिति पर किसने सर्वप्रमुख कार्य किया हैं ?

(A) राजा राममोहन राय
(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(C) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर ‘
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 63 ] किस वर्ष स्त्रियों को अपने पति से भरण-पोषण की राशि प्राप्त करने का अधिकार दिया गया ?

(A) 1936 ई०
(B) 1946 ई०
(C) 1856 ई०
(D) 1966 ई०

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 64 ] आर्थिक शोषण के विरुद्ध स्त्रियों की दशा सुधारने के लिए समान वेतन अधिनियम’ कब पारित हुआ ?

(A) सन् 1974
(B) सन् 1976
(C) सन् 1978
(D) सन् 1980

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 65 ] ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की ?

(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) राजा राममोहन राय
(C) महात्मा गाँधी
(D) ईश्वरचंद्र विद्यासागर

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 66 ] भारत के लिए खतरनाक है-

(A) सांप्रदायिकता
(B) क्षेत्रीयता
(C) जातीयता
(D) सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 67 ] सामाजिक परिवर्तन का तात्पर्य है –

(A) सामाजिक संबंधों में परिवर्तन
(B) सामाजिक समूहों में परिवर्तन
(C) सामाजिक अन्तः क्रियाओं में परिवर्तन
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 68 ] डेन्जरस ड्रग्स एक्ट किस वर्ष में पारित किया गया ?

(A) 1930
(B) 1931
(C) 1938
(D) 1933

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 69 ] मध्याह्न भोजन कहाँ लागू हुआ ?

(A) स्कूल
(B) कॉलेज
(C) ऑफिस
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 70 ] भारत में किस वर्ष प्रधानमंत्री रोजगार योजना शुरू की गयी ?

(A) 1993
(B) 1994
(C) 2011
(D) 2009

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 71 ] किस वर्ष बालिका समृद्धि योजना की शुरूआत की गई ?

(A) 1997
(B) 1998
(C) 1999
(D) 1986

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 72 ] किस वर्ष बाल श्रम पर एक राष्ट्रीय नीति बनाई गई ।

(A) 1987
(B) 1991
(C) 1948
(D) 1952

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 73 ] भारत में किस वर्ष समेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ?

(A) 1975
(B) 1974
(C) 2011
(D) 1985

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 74 ] “आधुनिक भारत में सामाजिक परिवर्तन’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) एम० एन० श्रीनिवास
(B) आर० के० मुखर्जी
(C) डी० पी० मुखर्जी
(D) एस० सी० दूबे नर

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 75 ]’डी०ए० केस’ किस अपराध से संबंधित है ?

(A) हत्या
(B) बलात्कार
(C) आप से अधिक सम्पत्ति
(D) चोरी

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 76 ] ‘विशेष विवाह अधिनियम’ किस साल पारित हुआ ?

(A) 1954
(B) 1956
(C) 1961
(D) 1972

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 77 ] नगरीय पर्यावरण का सामाजिक जीवन पर निम्न में से कौन प्रभाव नहीं है ?

(A) अपराध
(B) व्यक्तिवादिता में वृद्धि
(C) प्रदूषण में कमी
(D) आवास की समस्या में वृद्धि

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 78 ] श्रीनिवास ने पश्चिमीकरण की प्रक्रिया के मॉडल के रूप में से निम्न में से किसे आधार माना ?

(A) नयी प्रौद्योगिकी
(B) आधुनिकीकरण
(C) शिक्षण संस्थायें
(D) 150 वर्ष के ब्रिटिश शासन

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 79 ] भारत में संस्कृततिकरण को प्रोत्साहित करने वाली दशायें कौन सी है ?

(A) संस्कृति की शिक्षा
(B) महिला आन्दोलन
(C) औद्योगीकरण व नगरीकरण
(D) जनजातीय आन्दोलन

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 80 ] निम्न में से कौन भारत में औपनिवेशिक शासन के लिए उत्तरदायी है ?

(A) ईस्ट इंडिया कम्पनी
(B) वारेन हस्टिंग्स
(C) लार्ड क्लाइव
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 81 ] हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम को किस वर्ष संशोधित कर पुत्रियों को पुत्र के समान पैतृक सम्पत्ति में समान अधिकार दिया गया ?

(B) 2005
(C) 1985
(D) 2010
(A) 1956

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 82 ] पश्चिमीकरण को किस तरह की अवधारणा माना जाता है ?

(A) तटस्थ अवधारणा
(B) यूरोपीय अवधारणा
(C) भौतिक अवधारणा
(D) क्षेत्रीय अवधारणा

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 83 ] किसने कहा कि नगरीकरण ही आधुनिकीकरण का प्रथम चरण है ?

(A) मैकाईवर
(B) लर्नर
(C) श्रीनिवास
(D) बर्गल

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 84 ] निम्न में से कौन धर्म का प्रकार्य नहीं है ?

(A) सामाजिक संगठन में बाधक
(B) सामाजिक नियंत्रण का साधन
(C) सामाजिक संगठन में सहायक
(D) सर्व कल्याण में सहायक

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 85 ] जब कोई निम्न जाति या जनजाति किसी उच्च जाति की दिशा में अपनी जीवन पद्धति को बदलती है, तो उसे क्या कहते

(A) संस्कृतिकरण
(B) आधुनिकीकरण
(C) पश्चिमीकरण
(D) धर्म निरपेक्षीकरण

Show Answer
Answer ⇒ (A)

S.N SOCIOLOGY ( समाज शास्त्र ) OBJECTIVE
UNIT- Iभारतीय समाज की संरचना
UNIT- IIसामाजिक संस्था-निरंतरता एवं परिवर्तन
UNIT- IIIसामाजिक असमानता एवं बहिष्करण
UNIT- IVविभिन्नता में एकता की चुनौतियाँ
UNIT- Vपरियोजना कार्य
UNIT- VIभारत में सामाजिक परिवर्तन की प्रक्रिया
UNIT- VIIसामाजिक परिवर्तन एवं राज्य व्यवस्था
UNIT- VIIIसामाजिक परिवर्तन एवं अर्थव्यवस्था
UNIT- IXसामाजिक परिवर्तन के नये क्षेत्र
UNIT- Xसामाजिक आंदोलन

Back to top button