SOCIOLOGY

UNIT – IV विभिन्नता में एकता की चुनौतियाँ


[ 1 ] भारत के किस राज्य में एड्स के पहले रोगी की सूचना मिली ?

(A) बिहार
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) हरियाणा

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 2 ]सर्वप्रथम किस वर्ष भ्रष्टाचार निरोधक कानून पास हुआ था ?

(A) 1947
(B) 1948
(C) 1955
(D) 1960

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 3 ] फेरा कानून संबंधित है—

(A) काला धन
(B) बालश्रम
(C) मद्यपान
(D) वेश्यावृत्ति

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 4 ] भारत में निम्न में से कौन कारक राष्ट्रीय एकता में बाधक है ?

(A) जातियता
(B) क्षेत्रवाद
(C) धर्मान्धता
(D) उपर्युक्त सभी

 

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 5 ] बिहार में बेरोजगारी भत्ता के रूप में बेरोजगारों को कितने राशि दी जाती है ?

(A) एक हजार
(B) पाँच हजार
(C) तीन हजार
(D) चार हजार

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 6 ] भारत के लिए खतरनाक है

(A) सांप्रदायिकता
(B) क्षेत्रीयता
(C) जातीयता
(D) सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 7 ] बिहार में जातीय तनाव का कारण है ]

(A) जमीन
(B) फैशन
(C) शिक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 8 ] निम्नलिखित में से कौन-सी एक दशा क्षेत्रवाद का कारण है ?

(A) नेताओं द्वारा भ्रामक प्रचार
(B) भाषाओं की भिन्नता
(C) राजनीतिक अस्थिरता
(D) क्षेत्रीय पृथक्करण

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 9 ]निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय एकीकरण में बाधक है ?

(A) साम्प्रदायिकता
(B) धर्मनिरपेक्षता
(C) संस्कृतिकरण
(D) शिक्षा

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 10 ]प्रजातंत्र की विशेषता है

(A) कानून की दृष्टि में समानता
(B) सार्वभौमिक मताधिकार
(C) प्रेस की स्वतंत्रता
(D) इसमें से सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 11 ] भारत की सांस्कृतिक विरासत निम्नलिखित में से किस दिशा से संबंधित रही है ?

(A) वैदिक कालीन चिंतन
(B) राष्ट्रवाद
(C) समन्वित संस्कृति
(D) भौतिक संस्कृति

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 12 ] स्वतंत्र व्यापार की नीति किस दशा से संबंधित है ?

(A) उदारीकरण
(B) बहुराष्ट्रवाद
(C) पश्चिमीकरण
(D) विवेकीकरण

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 13 ] भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा जाति के आधार पर सभी तरह के भेदभावों को समाप्त कर दिया गया है ?

(A) अनुच्छेद 15
(B) अनुच्छेद 16
(C) अनुच्छेद 18
(D) अनुच्छेद 25

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 14 ] भारत में भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया ?

(A) सन् 1965
(B) सन् 1960
(C) सन् 1958
(D) सन् 1955

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 15 ] निम्नलिखित में से कौन-सा एक तत्त्व राज्य के निर्माण का आवश्यक तत्त्व नहीं है ?

(A) ग्रामीण जनसंख्या
(B) निश्चित भू-भाग
(C) सरकार
(D) प्रभुसत्ता

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 16 ] साम्प्रदायिकता मानव के लिए खतरा है

(A) सहमत
(B) असहमत
(C) विवादास्पद
(D) इनमें से कोई नही

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 17 ] क्षेत्रवाद किस रूप में देशभक्ति का एक विघटित स्वरूप है ?

(A) स्थानीय
(B) विदेशी
(C) सराहनीय
(D) सहयोगी

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 18 ] क्षेत्रवाद किस प्रकार का व्यवहार है ?

(A) सामाजिक
(B) सीखा हुआ
(C) नैतिक
(D) अराजक

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 19 ] क्षेत्रवाद के प्रभाव में वृद्धि किस विरासत में भिन्नता से अधिक होती है ?

(A) नैतिक
(B) राजनीतिक
(C) सांस्कृतिक
(D) शैक्षणिक

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 20 ] निम्नलिखित में किसने राज्य और सरकार के बीच विभाजन किया ?

(A) मूरे
(B) मार्क्स
(C) लेनिन
(D) लॉक

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 21 ] सूचना का अधिकार अधिनियम कब से लागू हुआ ?

(A) 15 जून, 2005 ई० से
(B) 15 जून, 2006 ई० से
(C) 15 अक्टूबर, 2005 ई० से
(D) 15 अक्टूबर, 2006 ई० से

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 22 ] ‘द मिथ ऑफ द वेलफेयर स्टेट’ नामक पुस्तक के लेखक हैं

(A) एच० डी० लास्की
(B) कार्ल मार्क्स
(C) ए० आर० देसाई
(D) डी० पी० मुखर्जी

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 23 ] पितृसत्ता में परंपरा और व्यवहार के नियमों द्वारा

(A) स्त्रियों की शक्ति अधिक होती है
(B) पुरुषों की शक्ति अधिक होती है
(C) स्त्री और पुरुष की शक्ति समान होती
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 24 ] किसने कहा है ? “पितृसत्ता पुरुषों की सत्ता का संस्थाकरण है।

(A) जी० लर्नर
(B) वेस्टर मार्क
(C) पणिकर
(D) लुण्डबर्ग

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 25 ] राज्य के निर्माण में इनमें से कौन सा सर्वप्रथम तत्व है ?

(A) जनसंख्या
(B) निश्चित भू-भाग
(C) सरकार
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 26 ] निम्न में से कौन जातिवाद के निवारण का उपाय है ?

(A) जातीय संगठनों पर प्रतिबंध
(B) अंतर्जातीय विवाह
(C) सामाजिक शिक्षा
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

S.N SOCIOLOGY ( समाज शास्त्र ) OBJECTIVE
UNIT- Iभारतीय समाज की संरचना
UNIT- IIसामाजिक संस्था-निरंतरता एवं परिवर्तन
UNIT- IIIसामाजिक असमानता एवं बहिष्करण
UNIT- IVविभिन्नता में एकता की चुनौतियाँ
UNIT- Vपरियोजना कार्य
UNIT- VIभारत में सामाजिक परिवर्तन की प्रक्रिया
UNIT- VIIसामाजिक परिवर्तन एवं राज्य व्यवस्था
UNIT- VIIIसामाजिक परिवर्तन एवं अर्थव्यवस्था
UNIT- IXसामाजिक परिवर्तन के नये क्षेत्र
UNIT- Xसामाजिक आंदोलन

Back to top button