SOCIOLOGY

UNIT – III सामाजिक असमानता एवं बहिष्करण


[ 1 ] आदिम समाज में जादू के कौन से प्रकार को सामाजिक स्वीकृति प्राप्त है ?

(A) काला जादू
(B) अनुकरणात्मक जादू
(C) सफेद जादू
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 2 ] निम्न में से कौन एक अनुसूचित जाति नहीं है ?

(A) मुसहर
(B) दुसाध
(C) रजक
(D) धनुक

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 3 ] युवा संगठन किस समाज में पाया जाता है ?

(A) ग्रामीण समाज
(B) नगरीय समाज
(C) आदिम समाज
(D) औद्योगिक समाज

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 4 ] ‘बिटलाहा’ परम्परा किस समाज में पायी जाती है ?

(A) आदिम समाज
(B) मुस्लिम समाज
(C) सिख समाज
(D) नगरीय समाज

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 5 ] किस वर्ष घरेलू हिंसा कानून पास हुआ ?

(A) 2005
(B) 2007
(C) 1998
(D) 2009

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 6 ] निम्न में से किनके प्रयास से सती प्रथा उन्मूलन संभव हुआ ?

(A) राम मोहन राय
(B) रमा बाई
(C) विनोबा भावे
(D) राम मनोहर लोहिया

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 7 ] 1856 में निम्न में से किनके प्रयास से विधवा विवाह कानून पारित हुआ ?

(A) राम मोहन राय
(B) रमा बाई
(C) ज्योतिबा फूले
(D) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 8 ] संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दशक कब मनाया गया ?

(A) 1975-85
(B) 1980-90
(C) 1985-95
(D) 1990-2000

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 9 ] प्रधानमंत्री रोजगार योजना किस क्षेत्र के युवकों को रोजगार प्रदान करता है ?

(A) ग्रामीण क्षेत्र
(B) ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र
(C) नगरीय क्षेत्र
(D) आदिवासी क्षेत्र

Answer : –  B


[ 10 ] जातीय पूर्वाग्रह का क्या अर्थ है ?

(A) जाति वर्गीकरण
(B) किसी जाति में प्रवेश पाने के लिए किया गया प्रयास
(C) जाति संघर्ष
(D) किसी जाति से संबंधित अवैज्ञानिक एवं गलत अवधारणा

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 11 ] अनुसूचित जनजाति के कल्याण हेतु कौन सा स्वैच्छिक अभिकरण सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण ढंग से कार्यरत है ?

(A) समाज कल्याण मंत्रालय
(B) भारतीय आदिम जाति सेवासंघ
(C) जनजातीय सलाहकार परिषद
(D) जनजातीय शोध संस्थाएँ

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 12 ] भारत में जनसंख्या की दृष्टि से कौन-सा अल्पसंख्यक समूह सबसे छोटा है ?

(A) ईसाई
(B) सिख
(C) जैन
(D) बौद्ध

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 13 ] मुस्लिम समाज में व्यापक पैमाने पर सुधार आंदोलन कार्य किसने किया ?

(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) डॉ० जाकिर हुसैन
(C) सैयद अहमद खाँ
(D) ए० पी० जी० अब्दुल कलाम

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 14 ] पूर्वाग्रह की सीख सर्वप्रथम व्यक्ति को कहाँ से होती है ?

(A) परिवार
(B) जाति
(C) समुदाय
(D) बाजार

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 15 ] पूर्वाग्रह लोगों के किस स्तर को प्रभावित करता है ?

(A) मानसिक
(B) सामाजिक
(C) व्यवहारिक
(D) राजनीतिक

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 16 ] निम्नलिखित में कौन-सी समस्या भारतीय नारियों की नहीं है ?

(A) लिंग समानता
(B) अशिक्षा
(C) कुपोषण
(D) अज्ञानता एवं अंधविश्वास

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 17 ] जनजातियों पर अत्याचारों को रोकने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा अत्याचार निरोधक अधिनियम कब लागू किया गया ?

(A) 1988 में
(B) 1989 में
(C) 1990 में
(D) 1991 में

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 18 ] अस्पृश्यता का संबंध किससे है ?

(A) वर्ग व्यवस्था
(B) संपदा
(C) जाति प्रथा
(D) दास प्रथा

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 19 ] भारत में अल्पसंख्यकों के अंतर्गत कौन नहीं आते हैं ?

(A) धार्मिक अल्पसंख्यक
(B) भाषाई अल्पसंख्यक
(C) जनजातीय अल्पसंख्यक
(D) जातीय अल्पसंख्यक

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 20 ] वर्तमान भारत में जनजातियों की सर्वप्रमख समस्या है –

(A) निर्धनता
(B) बाल मजदूरी
(C) आवास
(D) पर-संस्कृति ग्रहण

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 21 ] भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों की अधिकृत अनुसूची कब घोषित की गई ?

(A) सन् 1955
(B) सन् 1950
(C) सन् 1935
(D) सन् 1952

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 22 ] अस्पृश्यता के मुख्य कौन-कौन से आयाम होते हैं ?

(A) बहिष्कार
(B) अधीनता ] ]
(C) शोषण
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 23 ] सरकारी स्कूलों में दलितों को दाखिल कराने के लिए अधिनियम कब बनाया गया ?

(A) 1847
(B) 1849
(C) 1850
(D) 1852

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 24 ] ‘स्त्री-पुरुष तुलना’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) चाँद बीबी
(B) ताराबाई शिंडे
(C) जानकी बाई
(D) इन्दिरा गाँधी

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 25 ] किन्होंने सीमांत व्यक्ति की अवधारणा दी –

(A) जॉनसन
(B) मर्टन
(C) पार्सन्स
(D) मार्क्स

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 26 ] ‘मंडल आयोग’ संबंधित था –

(A) अनुसूचित जनजातियों से
(B) अल्पसंख्यकों से
(C) अन्य पिछड़े वर्गों से
(D) अनुसूचित जातियों से

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 27 ] निम्न में से भारत के किस राज्य में ईसाइयों की संख्या सर्वाधिक है ?

(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 28 ] कृषक समाजों एवं जनजातीय समाजों की सामाजिक संरचनाओं की तुलना प्रायः निम्न में से किस आधार पर की गई है ?

(A) जनसंख्या आकार
(B) भौगोलिक पृथक्करण
(C) स्तरीकरण
(D) नातेदारी व्यवस्था

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 29 ] स्तरीकरण में निम्नलिखित में से कौन-सीअवधारणा निहित है ?

(A) प्राथमिक समूह
(B) संदर्भ समूह
(C) अंत समूह
(D) लघु समूह

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 30 ] 2001 की जनगणना रिपोर्ट में विकलांगता के कितने प्रकार बताये गये हैं ?

(A) दो प्रकार
(B) तीन प्रकार
(C) चार प्रकार
(D) पाँच प्रकार

Answer : –  B


[ 31 ] भारत में अन्य पिछड़े वर्गों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय उच्चतम न्यायालय ने कब किया ?

(A) 1987 में
(B) 1992 में
(C) 1976 में
(D) 1979 में

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 32 ] सन् 2001 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जातियों की संख्या बिहार की जनसंख्या का कितना प्रतिशत है ?

(A) 20 प्रतिशत
(B) 15 प्रतिशत
(C) 15 ]74 प्रतिशत
(D) 8 ]5 प्रतिशत

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 33 ] भारत में अनुसूचित जातियों के आरक्षण का प्रावधान संविधान की किस धारा के अंतर्गत है ?

(A) 330
(B) 301
(C) 379
(D) 335

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 34 ] निम्नांकित में से संविधान के कौन से अनुच्छेद अनुसूचित जातियों के कल्याण और विकास से संबंधित है ?

(A) 330
(B) 335
(C) 15
(D) 17

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 35 ] मंडल आयोग ने अन्य पिछड़े वर्गों के चयन के लिए किन आधारों को स्वीकार किया ?

(A) सामाजिक
(B) आर्थिक
(C) राजनैतिक
(D) शैक्षणिक

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 36 ] अनुसूचित जातियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के द्वारा होने वाली नियुक्तियों में दिए जाने वाले आरक्षण का प्रतिशत है ?

(A) 15 प्रतिशत
(B) 17 प्रतिशत
(C) 18 प्रतिशत
(D) 20 प्रतिशत

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 37 ] भारत में मंडल आयोग की नियुक्ति की गई –

(A) सन् 1967 में
(B) सन् 1970 में
(C) सन् 1978 में
(D) सन् 1979 में

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 38 ] भारत में अन्य पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने का निर्णय उच्चतम न्यायालय ने कब किया ?

(A) सन् 1990 में
(B) सन् 1992 में
(C) सन् 1993 में
(D) सन् 1994 में

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 39 ] निम्नलिखित में से किस लेखक ने सामाजिक विषमताओं का विस्तार से अध्ययन किया है ?

(A) जे० एच० हट्टन
(B) ए० आर० देसाई
(C) एस० सी० दूबे
(D) आन्द्रे बिताई

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 40 ] जब लैंगिक विषमता को सामाजिक तथा धार्मिक नियमों की स्वीकृति प्राप्त होती है, तब उसे कहा जाता है—

(A) सामाजिक विषमता
(B) सांस्कृतिक विषमता
(C) धार्मिक विषमता
(D) संस्थागत विशेषता

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 41 ] भारत सरकार ने सर्वप्रथम अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना किस वर्ष में की ?

(A) सन् 1978
(B) सन् 1980
(C) सन् 1985
(D) सन् 1988

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 42 ] भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में अल्पसंख्यकों को अपने धर्म के अनुसार व्यवहार करने तथा सभी नियुक्तियों में समान अवसर पाने का अधिकार है ?

(A) अनुच्छेद 13
(B) अनुच्छेद 16
(C) अनुच्छेद 25
(D) अनुच्छेद 29

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 43 ] भारत में विकलांगों में सबसे अधिक संख्या किस श्रेणी की है ?

(A) दृष्टिहीन लोगों की
(B) बधिर लोगों की
(C) मूक लोगों की
(D) मन्द-बुद्धि लोगों की

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 44 ] भारत में विकलांग लोगों के लिए “कृत्रिम  अंग निर्माण निगम” किस नगर में स्थित है ?

(A) दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) कानपुर
(D) राजस्थान

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 45 ] भारत में विकलांग व्यक्ति अधिनियम कब पारित किया गया ?

(A) 1952
(B) 1953
(C) 1954
(D) 1955

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 46 ] भारत में निम्नलिखित में किसे अल्पसंख्यक माना जाता है ?

(A) मुस्लिम
(B) सिक्ख
(C) ईसाई
(D) सभी तीन

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 47 ] स्त्रियों के निम्न स्थिति का सर्वप्रथम कारण चुनें!

(A) अशिक्षा
(B) हिन्दू धर्म
(C) संयुक्त परिवार
(D) जाति व्यवस्था

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 48 ] भारत के निम्न में से किस राज्य में हिन्दू लोग अल्पसंख्यक समुदाय हैं ?

(A) केरल
(B) जम्मू एवं कश्मीर
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 49 ] निम्नलिखित में से कौन एक सामाजिक समस्या है ?

(A) प्रेम-विवाह
(B) नगरीकरण
(C) भिक्षावृत्ति
(D) आधुनिकीकरण

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 50 ] किस वर्ष महिला समृद्धि योजना को प्रारंभ किया गया ?

(A) 1991
(B) 1993
(C) 1990
(D) 2000

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 51 ] भारत में निम्नांकित अल्पसंख्यक समूहों में से जनसंख्या के आधार पर सबसे बड़ा कौन है ?

(A) ईसाई
(B) सिक्ख
(C) बौद्ध
(D) जैन

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 52 ] संयुक्त राष्ट्र ने किस वर्ष को ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष’ के रूप में घोषित किया ?

(A) 2001
(B) 1975
(C) 1985
(D) 1980

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 53 ] किसने सीमांत मानव की अवधारणा दी है ?

(A) मार्क्स
(B) पार्सन्स
(C) रॉबर्ट ई० पार्क
(D) जॉनसन

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 54 ] वर्ग व्यवस्था की विशेषताएँ हैं –

(A) वंश पर आधारित
(B) प्रतियोगिता
(C) खुलापन
(D) निर्धारित पेशा

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 55 ] महात्मा गाँधी ने सर्वप्रथम अछूत जातियों को किस शब्द द्वारा संबोधित करना आरंभ किया ?

(A) हरिजन
(B) दलित
(C) अस्पृश्य
(D) अनुसूचित जाति

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 56 ] भारत सरकार द्वारा पिछड़े वर्गों के लिए दिए जाने वाले आरक्षण का प्रतिशत कितना है ?

(A) 27 प्रतिशत
(B) 26 प्रतिशत
(C) 28 प्रतिशत
(D) 29 प्रतिशत

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 57 ] निम्नलिखित में से सीमांतीकरण को किस तरह की प्रक्रिया कहा जायेगा ?

(A) सकारात्मक प्रक्रिया
(B) नकारात्मक प्रक्रिया
(C) सांस्कृतिक प्रक्रिया
(D) आर्थिक प्रक्रिया

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 58 ] सीमांत व्यक्ति की अवधारणा किसने प्रस्तुत की है ?

(A) रॉबर्ट ई० पार्क
(B) रॉबर्ट मर्टन
(C) मजूमदार
(D) मार्क्स

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 59 ] सीमांतीकरण की प्रक्रिया किस दशा के निकट है ?

(A) संस्कृतिकरण की दशा
(B) सांस्कृतिक परिवर्तन की दशा
(C) संक्रमण की दशा
(D) विकास की दशा

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 60 ] निम्नलिखित में से कौन-सी एक दशा जनजातीय समुदाय के सीमांतीकरण का कारण नहीं है ?

(A) शिक्षा में वृद्धि
(B) धर्म परिवर्तन
(C) मूल भाषा का परित्याग
(D) नए सामाजिक मूल्य

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 61 ] जब लैंगिक विषमता का सामाजिक तथा धार्मिक नियमों की स्वीकृति प्राप्त होती है, तब इसे कहा जाता ह—

(A) सामाजिक विषमता
(B) सांस्कृतिक विषमता
(C) संस्थागत विषमता
(D) धार्मिक विषमता

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 62 ] निम्नलिखित में से किस एक लेखक ने सामाजिक विषमताओं का विस्तार से उपचयन किया है ?

(A) आंद्रे विताई
(B) जे० एच० हट्टन
(C) एस० सी० दूबे
(D) ए० आर० देसाई

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 63 ] अनुसूचित जातियों को आरक्षण दिया जाता है, उनकी –

(A) गरीबी के संदर्भ में
(B) आर्थिक आवश्यकताओं के संदर्भ में
(C) संख्या के संदर्भ में
(D) निम्न अनुष्ठानिक स्थिति के संदर्भ में

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 64 ] भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अनुसूचित जनजातियों को अपनी संस्कृति और भाषा बनाये रखने के लिए संरक्षण प्रदान किया गया है ?

(A) धारा 16
(B) धारा 29
(C) धारा 42
(D) धारा 46

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 65 ] निम्नलिखित में से किसको किसी एक जाति को अनुसूचित जाति घोषित करने का अधिकार है ?

(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) राज्य का राज्यपाल
(C) अनुसूचित जाति आयुक्त
(D) केंद्रीय मंत्रिमंडल

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 66 ] मंडल आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) बिंदेश्वरी प्र० मंडल
(B) धनिक लाल मंडल
(C) मंगनीलाल मंडल
(D) चन्देश्वरी लाल मंडल

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 67 ] ‘सबला’ स्कीम केंद्रित है

(A) असहाय महिलाएँ
(B) किशोरियाँ
(C) मातृत्व लाभ
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 68 ] किसने लैंगिक असमानता के सात प्रकारका उल्लेख किया है ?

(A) पाणिकर
(B) मजूमदार
(C) दुबे
(D) अमर्त्य सेन

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 69 ] लैंगिक विषमता का संबंध है—

(A) सामाजिक मूल्यों से
(B) आर्थिकी से
(C) राजनैतिक मूल्यों से
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 70 ] निम्नलिखित में से कौन मुस्लिम समुदाय की समस्या है ?

(A) असुरक्षा की भावना
(B) शैक्षणिक पिछड़ापन
(C) साम्प्रदायिक तनाव
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 71 ] किस कमीशन में पिछड़े वर्ग को मध्यम स्तर की जातियाँ के रूप में स्पष्ट किया गया था ?

(A) मण्डल कमीशन
(B) कोठारी कमीशन
(C) सरकारीया कमीशन
(D) साइमन कमीशन

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 72 ] जननी सुरक्षा योजना निम्न में से किससे संबंधित है ?

(A) बच्चों के जन्म से
(B) घरेलू हिंसा से
(C) लिंग विभेद से
(D) रोजगार से

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 73 ] समाजशास्त्रियों के अनुसार लैंगिक विषमता का सम्बन्ध किससे है ?

(A) राजनीतिक मूल्यों से
(B) सामाजिक मूल्यों से
(C) आर्थिकी
(D) जनसंख्या

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 74 ] भारत में अल्पसंख्यक समुदाय के निर्धारण का आधार क्या है ?

(A) राष्ट्रीयता
(B) धर्म
(C) प्रजाति
(D) भाषा

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 75 ] निम्न में से कौन जाति व्यवस्था का दोष है ?

(A) अस्पृश्यता की समस्या
(B) जातिगत संघर्ष
(C) सामाजिक शोषण
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 76 ] राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?

(A) पी०एल० पुनिया
(B) बूटा सिंह
(C) राम शंकर कोठारिया
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 77 ] ‘मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना’ की शुरुआत बिहार में किस वर्ष की गई ?

(A) 2017
(B) 2018
(C) 2019
(D) 2016

Show Answer
Answer ⇒ (D)


S.N SOCIOLOGY ( समाज शास्त्र ) OBJECTIVE
UNIT- Iभारतीय समाज की संरचना
UNIT- IIसामाजिक संस्था-निरंतरता एवं परिवर्तन
UNIT- IIIसामाजिक असमानता एवं बहिष्करण
UNIT- IVविभिन्नता में एकता की चुनौतियाँ
UNIT- Vपरियोजना कार्य
UNIT- VIभारत में सामाजिक परिवर्तन की प्रक्रिया
UNIT- VIIसामाजिक परिवर्तन एवं राज्य व्यवस्था
UNIT- VIIIसामाजिक परिवर्तन एवं अर्थव्यवस्था
UNIT- IXसामाजिक परिवर्तन के नये क्षेत्र
UNIT- Xसामाजिक आंदोलन

Back to top button