UNIT-I भारतीय समाज की संरचना
[ 1 ] निम्न में से किसने ‘सोशियोलॉजी’ शब्दावली का सृजन किया ?
(A) स्पेंसर
(B) अगस्त कॉम्ट
(C) दुखीम
(D) कार्ल मार्क्स
[ 2 ] समाजशास्त्र को ‘सामाजिक स्थैतिक’ एवं सामाजिक गतिक’ में किसने विभाजित किया ?
(A) मेकाईवर एवं पेज
(B) जॉनसन
(C) अगस्त कॉम्ट
(D) दुखीम
[ 3 ] मनुस्मृति के रचनाकार कौन हैं ?
(A) तुलसीदास
(B) वेदव्यास
(C) चाणक्य
(D) मनु
[ 4 ] समाजशास्त्र का जन्म किस वर्ष हुआ ?
(A) 1838
(B) 1836
(C) 1898
(D) 1810
[ 5 ] किस समाजशास्त्री के समुदाय की – परिभाषा में’हम भावना’ का स्पष्ट उल्लेख किया गया है ?
(A) बोगार्डस की
(B) गिंसबर्ग की
(C) मैकाइवर
(D) किंग्सले डेविस की
[ 6 ] निम्नलिखित में कौन समुदाय का उदाहरण है ?
(A) क्रिकेट टीम
(B) राज्य
(C) कॉलेज का छात्रावास
(D) संघ लोक सेवा आयोग
[ 7 ] “भारत में भिन्नता में एकता निहित है, परन्तु मौलिक एकता उतनी स्पष्ट नहीं है, जितनी बाह्य भिन्नता।” ऐसा किसने कहा है ?
(A) फिक्टर ने
(B) स्मिथ ने
(C) ग्रीन ने
(D) टॉयलर
[ 8 ] राष्ट्रीय एकीकरण के लिए सबसे अधिक आवश्यक क्या है ?
(A) आर्थिक उन्नति
(B) धार्मिक स्वतंत्रता
(C) धार्मिक सहिष्णुता
(D) शिक्षा का प्रसार
[ 9 ] राष्ट्रीयता का तात्पर्य क्या है ?
(A) सामान्य सामाजिक पृष्ठभूमि
(B) सामान्य जातिगत पृष्ठभूमि
(C) सामान्य भौगोलिक पृष्ठभूमि
(D) उपर्युक्त कोई सही नहीं
[ 10 ] भारत छोड़ो आंदोलन का आरंभ कब से हुआ ?
(A) 9 अगस्त, 1917 से
(B) 9 अगस्त, 1939 से
(C) 9 अगस्त, 1942 से
(D) 9 अगस्त 1947 से
[ 11 ] ‘पुनर्जन्म’ की अवधारणा किस धर्म से संबंधित है ?
(A) हिन्दू
(B) इस्लाम
(C) ईसाई
(D) इनमें से सभी
[ 12 ] राष्ट्रीय समन्वय के मार्ग में कौन-सा तत्व बाधक नहीं है ?
(A) जातीय भावना
(B) धार्मिक भावना
(C) अल्पसंख्यक की सुरक्षा
(D) आर्थिक विषमता
[ 13 ] “प्रजनन क्षमता में कमी होने के पहले नैतिकता के स्तर में ह्रास होना जरूरी है।” यह विचाकिसने व्यक्त की है ?
(A) डब्लयू० नोटेस्टेन
(B) माल्थस
(C) थामसन
(D) के० डेविस
Answer : -A
[ 14 ] उग्र राष्ट्रवादियों का काल कब कहा जाता है ?
(A) 1905 से 1918
(B) 1885 से 1905
(C) 1919 से 1947
(D) इनमें कोई नहीं
[ 15 ] निम्नलिखित में किस विद्वान ने भारतीय गाँव को एक जीवन विधि माना है ?
(A) मजूमदार
(B) श्रीनिवास
(C) मैकिम मैरियट
(D) बेली
Answer : – A
[ 16 ] संस्था शब्द का उपयोग सर्वप्रथम किस विद्वान ने किया था ?
(A) दुर्थीम
(B) स्पेन्सर
(C) काम्ट
(D) एम० एन० श्रीनिवास
[ 17 ] स्पेन्सर की पुस्तक ‘First Principles’ में सर्वप्रथम किस शब्द का उपयोग किया गया ?
(A) संस्था
(B) समिति
(C) प्राथमिक समूह
(D) जाति
[ 18 ] किस विद्वान ने समुदाय की परिभाषा में हम की भावना’ का स्पष्ट उल्लेख किया है ?
(A) बोगार्डस ने
(B) गिंसबर्ग ने
(C) मैकाइवर ने
(D) किंग्सले डेविस ने
Answer : – A
[ 19 ] निम्नलिखित में से किस समाज में महिलाओं की प्रस्थिति अपेक्षाकृत बेहतर है ?
(A) औद्योगिक समाज
(B) आदिवासी समाज
(C) कृषि समाज
(D) उपर्युक्त सभी में
[ 20 ] जब मृत्यु दर बढ़ती है और जन्म दर में गिरावट आती है तो उसके फलस्वरूप –
(A) जनसंख्या में वृद्धि होती है
(B) जनसंख्या में गिरावट आती है
(C) जनसंख्या स्थिर रहती है
(D) जनसंख्या में गतिशीलता आती है
[ 21 ] वह आंदोलन जिसको माल्थस के अनुयायियों ने संतति निग्रह एवं अन्य उपायों द्वारा जनसंख्या कम करने के लिए चलाया, कहलाता है—
(A) नव-माल्थसवाद
(B) माल्थसवाद
(C) मार्क्सवाद
(D) नव-मार्क्सवाद
[ 22 ] निम्नलिखित में किसने विचलन को समाज के लिए प्रकार्यात्मक माना है ?
(A) ए० कोहन
(B) ई० दुर्खाइम
(C) आर० के० मर्टन
(D) एल० के० व्वाइट
[ 23 ] इनमें कौन समुदाय का उदाहरण है ?
(A) विद्यालय
(B) गाँव
(C) धर्म
(D) जाति
[ 24 ] समुदाय में हम की भावना विकसित होती है –
(A) आर्थिक समानता से
(B) राजनीतिक आधारों से
(C) सदस्यों की संख्या से
(D) इनमें से किसी से नहीं
[ 25 ] ” गाँव एक लघु गणराज्य हैं” । किसने कहा ?
(A) मेटकॉफ
(B) ए० आर० देसाई
(C) कार्ल मार्क्स
(D) महात्मा गाँधी
[ 26 ] भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन कब ब्रिटिश शासन के रूप में परिवर्तित हुआ ?
(A) सन् 1839
(B) सन् 1858
(C) सन् 1862
(D) सन् 1885
[ 27 ] भारत में राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) स्वास्थ्य मंत्री
(D) गृहमंत्री
[ 28 ] भारत के लोग मुख्य रूप से आश्रित हैं—
(A) नौकरी पर
(B) कृषि पर
(C) व्यवसाय पर
(D) उद्योग पर
[ 29 ] निम्न में से ग्रामीण समुदाय की प्रमुख विशेषता कौन हैं ?
(A) सामाजिक गतिशीलता
(B) बड़ा आकार
(C) स्त्रियों की उच्च प्रस्थिति
(D) कृषि पर आधारित
[ 30 ] भारत में जनाधिक्य का मूल कारण क्या है ?
(A) पर्यावरण
(B) प्रजनन शक्ति
(C) सामाजिक-सांस्कृतिक कारक
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 31 ] भारतीय ग्रामीण समुदाय की विशेषताएँ है –
(A) सामान्य निश्चित क्षेत्र
(B) सामुदायिक एकता
(C) प्राथमिक संबंधों की प्रधानता
(D) उपर्युक्त सभी
[ 32 ] पार्सन्स द्वारा कितने प्रकार के प्रतिमानित विकल्पों का वर्णन किया गया है ?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः
[ 33 ] नैसर्गिक प्रतिबन्ध किसकी अवधारणा है ?
(A) माल्थस
(B) सैडलर
(C) कैनन
(D) डाल्टन
[ 34 ]कब राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन में मूल अधिकार की घोषणा की गई ?
(A) 1930
(B) 1931
(C) 1932
(D) 1933
[ 35 ] नैसर्गिक प्रतिबंध किसकी अवधारणा है ?
(A) माल्थस
(B) सैडलर
(C) कैनन
(D) डाल्टन
[ 36 ] 2001 ई० की जनगणना के अनुसार भारत में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला राज्य कौन-सा था ?
(A) सिक्किम
(B) मध्यप्रदेश
(C) केरल
(D) बिहार
[ 37 ] 2001 ई० की जनगणना के अनुसार भारत के न्यूनतम लिंगानुपात वाला राज्य कौन-सा था ?
(A) हरियाणा
(B) मध्यप्रदेश
(C) केरल
(D) बिहार
[ 38 ] शिशु मृत्यु दर में कितने वर्ष के बच्चों की गणना की जाती है ?
(A) दो वर्ष
(B) एक वर्ष
(C) चार वर्ष
(D) पाँच वर्ष
[ 39 ] राष्ट्रीय जनसंख्या नीति-2000 के अंतर्गत निम्न में से किन बातों को शामिल किया गया है ?
(A) तत्कालिक उद्देश्य
(B) मध्यकालीन उद्देश्य
(C) दीर्घकालिक उद्देश्य
(D) उपर्युक्त सभी
[ 40 ] माल्थस के अनुसार बढ़ती हुई जनसंख्या को नियंत्रित करने के निम्नलिखित में से कौन-से उपाय उपयुक्त हैं ?
(A) नैसर्गिक प्रतिबंध
(B) निरोधक प्रतिबंध
(C) दोनों
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
[ 41 ] भारत के किस विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र की पढ़ाई शुरू हुयी थी ?
(A) बम्बई विश्वविद्यालय
(B) कलकत्ता विश्वविद्यालय
(C) पटना विश्वविद्यालय
(D) दिल्ली विश्वविद्यालय
[ 42 ] समाजशास्त्र की उत्पत्ति किन भाषाओं से हुई है ?
(A) लैटिन एवं फ्रेंच
(B) लैटिन एवं ग्रीक
(C) लैटिन एवं अंग्रेजी
(D) ग्रीक एवं अंग्रेजी
[ 43 ] निम्नलिखित में से किसको नगरीकरण बढ़ावा देती है ?
(A) गुमनामिता
(B) भीड़
(C) प्रदूषण
(D) उपरोक्त सभी
[ 44 ] निम्न में से कौन भारत का सबसे अधिक नगरीयकृत राज्य है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) महाराष्ट्र
(C) आध्र प्रदेश
(D) केरल
[ 45 ] शहरीकरण का लक्षण है –
(A) व्यापार में विकास
(B) एक शहर के चारों ओर केंद्रों का विकास
(C) ग्रामीण से शहरी प्रवसन
(D) उपर्युक्त सभी
[ 46 ] धर्म निरपेक्षता का अर्थ क्या है ?
(A) विभिन्न धर्मों का सह अस्तित्व
(B) अन्य धर्मो के प्रति श्रद्धा
(C) राज्य का अपना कोई धर्म न होना है
(D) इनमें से सभी
[ 47 ] 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में प्रति 1000 पुरुष पर स्त्रियों की संख्या है –
(A) 967
(B) 933
(C) 947
(D) 955
[ 48 ] 1931 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन किस स्थान पर हुआ था ?
(A) कराची
(B) लाहौर
(C) दिल्ली
(D) कलकत्ता
[ 49 ] सामुदायिक पहचान क्या होती है ?
(A) अर्जित
(B) प्रदत्त
(C) अर्जित व प्रदत्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 50 ] निम्न में से किसने ‘ग्रामीण-नगरीय सातव्य’ की अवधारणा के विकास में योगदान दिया ?
(A) एस० सी० दूबे०
(B) सोरोकिन
(C) रेडफील्ड
(D) कॉम्ट
[ 51 ] भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम कब लागू किया गया ?
(A) 1948
(B) 1950
(C) 1952
(D) 1954
[ 52 ] स्त्रियों का सबसे अधिक प्रतिशत किस राज्य में है ?
(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) केरल
[ 53 ] मानव समाज एवं संस्कृति का इतिहास कहाँ से शुरू होता है ?
(A) गाँव से
(B) शहर से
(C) नगर से
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 54 ] भारतीय समाज का इतिहास कितने वर्षों की अवधि का है ?
(A) 2000 वर्ष
(B) 3000 वर्ष
(C) 4000 वर्ष
(D) 5000 वर्ष
[ 55 ] इनमें से कौन-सी विशेषता गाँव की नहीं है ?
(A) कृषि व्यवसाय
(B) एकाकी परिवार
(C) सजातीयता
(D) रूढ़िवादिता
[ 56 ] इनमें से जनसंख्या वृद्धि का परिणाम कौन नहीं है ?
(A) खाद्य समस्या
(B) आवास की समस्या
(C) रोजगार की समस्या
(D) ठंडे मौसम में सर्दी लगना
[ 57 ] उपनिवेशवाद किस सोच का प्रतिफल है ?
(A) साम्राज्यवाद
(B) समाजवाद
(C) मानवतावाद
(D) अंतरराष्ट्रीयतावाद
[ 58 ] भारत में ब्रिटिश उपनिवेशवाद की स्थापना तथा इसके विस्तार में कौन सहायक था ?
(A) लॉर्ड कार्नवालिस
(B) लॉर्ड क्लाइव
(C) वारेन हेस्टिग्ज
(D) उपर्युक्त सी
[ 59 ] डेमोग्राफी (जनांकिकी) शब्द का प्रयोग सबसे पहले किस विद्वान द्वारा गया था ?
(A) गुईलार्ड
(B) सोरोकिन
(C) लेविस
(D) वार्कले
Answer : – C
[ 60 ] ‘ग्रामीण क्षेत्रों का नगरीय क्षेत्रों में परिवर्तित होने की प्रक्रिया को नगरीकरण कहते हैं’, यह किसका कथन है ?
(A) फेयर चाइल्ड
(B) एम० एस० ए० राव
(C) एम० एन० श्रीनिवास
(D) इ० एफ० बर्गेस
[ 61 ] नई राष्ट्रीय जनसंख्या नीति कब घोषित की गयी ?
(A) 1999
(B) 2000
(C) 2001
(D) 2002
[ 62 ] समुदाय का सर्वमहत्त्वपूर्ण लक्षण निम्नलिखित में क्या है ?
(A) हम भावना
(B) समान भू-भाग
(C) सामुदायिक भावना
(D) समान नियम
[ 63 ] जनसंख्या सूची स्तंभ किससे जुड़ा है ?
(A) आयु और विवाह संरचना
(B) आयु और लिंग संरचना
(C) आयु और श्रम बल संरचना
(D) आयु और साक्षरता संरचना
[ 64 ] जनसंख्या से संबंधित सूचना प्राप्त करने की प्राथमिक विधि क्या है ?
(A) सेन्सस
(B) सर्वे विधि
(C) सेम्पल विधि
(D) इनमें कोई नहीं
[ 65 ] भारत में जनसंख्या में वृद्धि और घनत्व प्रत्यक्ष रूप से निर्धारित होता है—
(A) क्षेत्र की महिलाओं की संख्या द्वारा
(B) प्रजनन दर तथा मृत्यु दर द्वारा
(C) देश के विभिन्न भागों में प्रव्रजनवैमिन्य के द्वारा
(D) पुरुषों पर भारतीय महिलाओं की बौद्धिक श्रेष्ठता द्वारा
[ 66 ] जनांकिकी विज्ञान है –
(A) पर्यावरण अध्ययन का
(B) जनसंख्या अध्ययन का
(C) वन अध्ययन का
(D) जल अध्ययन का
[ 67 इनमें कौन नगरीय समुदाय की विशेषता है ?
(A) अधिक जनसंख्या
(B) सामाजिक विभिन्नता
(C) स्थानीय पृथककरण
(D) उपर्युक्त सभी
[ 68 ] जनांकिकी शब्द का प्रयोग सबसे पहले कब किया गया ?
(A) सन् 1855
(B) सन् 1856
(C) सन् 1857
(D) सन् 1860
[ 69 ] उदारीकरण, भूमंडलीकरण का किस प्रकार का तत्त्व है ?
(A) सामाजिक
(B) आर्थिक
(C) राजनैतिक
(D) सांस्कृतिक
[ 70 ] भारत में अनियंत्रित जनसंख्या वृद्धि के लिए उत्तरदायी कारक है –
(A) बाल-विवाह
(B) राजनीतिक चेतना
(C) आर्थिक विकास
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 71 ] भारतीय जनसंख्या के इतिहास में कौन-सा वर्ष ‘ग्रेट डिवाइड’ माना जाता है ?
(A) 1901
(B) 1921
(C) 1951
(D) 1961
[ 72 ] निम्नलिखित में कौन यह विश्वास करता है कि जनसंख्या वृद्धि होती है ?
(A) ए० ड्युमो
(B) फ्रेंक फेटर
(C) एफ० एस० नीटो
(D) यू० स्ट्रेनबर्ग
[ 73 ] विवेकपूर्ण जनसंख्या नीति के आवश्यक तत्त्व क्या है ?
(A) परिवार नियोजन कार्यक्रम का प्रचार और प्रसार
(B) सामाजिक वातावरण में परिवर्तन
(C) प्रवासी-प्रवृति को प्रोत्साहन
(D) उपर्युक्त सभी
[ 74 ] राष्ट्रवाद का अर्थ है
(A) सामान्य सामाजिक पृष्ठभूमि
(B) सामान्य जाति पृष्ठभूमि
(C) सामान्य भौगोलिक पृष्ठभूमि
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 75 ] निम्नलिखित में से कौन भारतीय समाज की विशेषता है ?
(A) अनेकता में एकता
(B) संस्कारों द्वारा समाजीकरण
(C) पुरुषार्थ
(D) इनमें से सभी
[ 76 ] ‘सोसाइटी’ नामक पुस्तक का रचयिता कौन है ?
(A) मेकाइवर एण्ड पेज
(B) पी० जीस्वर्ट
(C) एच० एम० जॉनसन
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 77 ] उदारीकरण से क्या अर्थ निकलता है ?
(A) समाजवाद
(B) मनुष्य का उदार होना
(C) काफी उन्नति होना
(D) मुक्त बाजार व्यवस्था
[ 78 ] सन् 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की ग्रामीण जनसंख्या है लगभग –
(A) 56 प्रतिशत
(B) 65 प्रतिशत
(C) 72 प्रतिशत
(D) 80 प्रतिशत
[ 79 ] भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?
(A) दिसम्बर, 1885 में
(B) दिसम्बर, 1857 में
(C) दिसम्बर, 1947 में
(D) दिसम्बर, 1917 में
[ 80 ]”The Population of India & Pakistan” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) डेविस
(B) मर्टन
(C) मिर्डल
(D) माल्थस
[ 81 ] चम्पारण में नील आंदोलन’ कब आरम्भ हुआ ?
(A) 1917 ई०
(B) 1918 ई०
(C) 1919 ई०
(D) इनमें से कोई नहीं
[ 82 ] स्त्री-पुरुष अनुपात किस राज्य में सबसे कम है ?
(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) उड़ीसा
(D) तमिलनाडु
[ 83 ] निम्न में से कौन राष्ट्रीय एकीकरण में बाधक है ?
(A) धर्मनिरपेक्षता
(B) सांप्रदायिकता
(C) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[ 84 ] बिहार में समाजशास्त्र की पढ़ाई सर्वप्रथम किस विश्वविद्यालय में शुरू हुई थी ?
(A) पटना विश्वविद्यालय
(B) मुंगेर विश्वविद्यालय
(C) पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय
(D) भागलपुर विश्वविद्यालय
[ 85 ] अगस्त कॉम्ट के गुरू कौन थे ?
(A) मेकाईवर
(B) अरस्तू
(C) सेंट साइमन
(D) मार्क्स ]
[ 86 ] किसने कहा, “समाजशास्त्र समाज का विज्ञान है” ? ]
(A) वार्ड
(B) मेकाईवर
६) गिडिग्स
(D) स्पेंसर
[ 87 ] “पॉजिटिव फिलास्फी” नामक पुस्तक के रचयिता कौन थे ?
(A) कॉम्ट
(B) सोरोकिन
(C) मार्क्स
(D) हीगले
[ 88 ]बम्बई विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग की स्थापना किनकी अध्यक्षता में हुई ?
(A) जी०एस०घुर्ये
(B) पैट्रिक गिड्स
(C) आर०के०मुखर्जी
(D) डी०एन०मुखर्जी
[ 89 ] इनमें से कौन भारतीय संस्कृति का मूल तत्व है ?
(A) आध्यात्मवाद
(B) कर्म संबंधी विश्वास
(C) सामूहिकता
(D) ये सभी
[ 90 ] निम्न में से कौन समाज की विशेषता नहीं है ?
(A) समाज मूर्त है ‘
(B) परिवर्तनशीलता ]
(C) पारस्परिक निर्भरता
(D) पारस्परिक जागरूकता
[ 91 ] किसने कहा, “समाज संघर्ष मिश्रित सहयोग है” ?
(A) बोगार्डस
(B) मैकाईवर
(C) अगस्त कॉम्ट
(D) जॉर्ज सिमेल
[ 92 ] किसने कहा, “प्रत्येक व्यक्ति यह जानता है कि नगर क्या है, किन्तु किसी ने भी संतोषजनक परिभाषा नहीं दी है” ?
(A) बर्गेल
(B) एण्डरसन
(C) बिल कॉक्स
(D) मेकाईवर
[ 93 ] किस प्रमुख ऐतिहासिक घटना से भारत में राष्ट्रवाद की भावना का उदय हुआ ?
(A) 1875 का सिपाही विद्रोह
(B) भारत छोड़ो आन्दोलन
(C) असहयोग आन्दोलन
(D) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
[ 94 ] ‘वानप्रस्थ आश्रम’ आश्रम व्यवस्था का कौन सा स्तर है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
[ 95 ] बंगाल में स्वदेशी आन्दोलन किसने आरम्भ किया ?
(A) राजनारायण बसु
(B) रामसिंह कूका
(C) वासुदेव जोशी
(D) महात्मा गाँधी
S.N | SOCIOLOGY ( समाज शास्त्र ) OBJECTIVE |
UNIT- I | भारतीय समाज की संरचना |
UNIT- II | सामाजिक संस्था-निरंतरता एवं परिवर्तन |
UNIT- III | सामाजिक असमानता एवं बहिष्करण |
UNIT- IV | विभिन्नता में एकता की चुनौतियाँ |
UNIT- V | परियोजना कार्य |
UNIT- VI | भारत में सामाजिक परिवर्तन की प्रक्रिया |
UNIT- VII | सामाजिक परिवर्तन एवं राज्य व्यवस्था |
UNIT- VIII | सामाजिक परिवर्तन एवं अर्थव्यवस्था |
UNIT- IX | सामाजिक परिवर्तन के नये क्षेत्र |
UNIT- X | सामाजिक आंदोलन |