SOCIOLOGY

UNIT-X सामाजिक आंदोलन


[ 1 ] किस हिन्दू धर्मग्रंथ में यह वर्णित है कि स्त्रियों का अपना स्वतंत्र अस्तित्व नहीं है ।

(A) गीता
(B) मनुस्मृति
(C) उपनिषद्
(D) ऋग्वेद

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 2 ] बाल श्रम (निषेध एवं विनियमन अधिनियम 1986) के अंतर्गत बाल श्रमिक की अधिकतम आयु क्या है ?

(A) 18 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 14 वर्ष
(D) 10 वर्ष

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 3 ] चिपको आंदोलन संबंधित है

(A) वृक्षों की रक्षा से
(B) जल की रक्षा से
(C) पशुओं की रक्षा से
(D) खनिजों की रक्षा से

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 4 ] स्वामी सहजानन्द सरस्वती का संबंध है

(A) साम्यवादी आन्दोलन से
(B) किसान आन्दोलन से
(C) मजदूर आन्दोलन से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 5 ] निम्न में से किस आन्दोलन का संबंध पर्यावरण समस्याओं से जुड़ा हुआ है ?

(A) दलित आन्दोलन
(B) आदिवासी आन्दोलन
(C) चिपको आन्दोलन
(D) पिछड़ी जाति आन्दोलन

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 6 ] भारत में नारीवादी आन्दोलन के पुरोधा के रूप में किनकी पहचान है ?

(A) सुचेता कृपलानी
(B) सरोजिनी नायडू
(C) इंदिरा गाँधी
(D) कमला नेहरू

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 7 ] किस वर्ष भारतीय श्रम संघ अधिनियम पारित हुआ था ?

(A) 1926
(B) 1915
(C) 1951
(D) 1956

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 8 ] मंडल आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) बी० पी० मंडल
(B) एम० एल० मंडल
(C) भी० पी० मंडल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 9 ] ‘नायर’ नामक जाति किस राज्य में पाई जाती है ?

(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) आंध्रप्रदेश

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 10 ] इसमें कौन श्रमिक संगठन है ?

(A) सीटू
(B) ए० आई० टी० यू० सी०
(C) बी० एम० एस०
(D) ये सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 11 ] आज किसान खेती को किस प्रकार का व्यवसाय मानते है ?

(A) लाभप्रद
(B) हानिप्रद
(C) कष्टप्रद
(D) संतोषप्रद

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 12 ] खेड़ा किसान आंदोलन कब हुआ ?

(A) 1916
(B) 1917
(C) 1918
(D) 1919

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 13 ] आत्मसम्मान आंदोलन के प्रणेता कौन थे ?

(A) राम मनोहर लोहिया
(B) रामास्वामी नायकर
(C) कर्पूरी ठाकुर
(D) कांशीराम

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 14 ] निम्नांकित में से कौन सामाजिक आंदोलन का विशेष प्रकार है ?

(A) विरोधपूर्ण आंदोलन
(B) सुधार आंदोलन
(C) रूपांतकारी आंदोलन
(D) ये सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 15 ] निम्नांकित में से कौन भारत में श्रमिक आंदोलन के आरंभिक नेता रहे हैं ?

(A) एम० एम० जोशी
(B) वी० वी० गिरि
(C) जे० सी० कामथ
(D) जयप्रकाश नारायण

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 16 ] कृषकं आंदोलन का जनक हैं

(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सहजानंद सरस्वती
(D) दयानंद सरस्वती

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 17 ] स्वामी नाइकर का संबंध किस प्रकार के आंदोलन से है ?

(A) किसान आंदोलन
(B) पर्यावरण संबंधी आंदोलन
(C) पिछड़ा वर्ग आंदोलन
(D) नारी स्वतंत्रता आंदोलन

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 18 ] डॉ० अम्बेदकर का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ ?

(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 19 ] संयुक्त राष्ट्रसंघ ने किस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष के रूप में घोषित किया ?

(A) 1970
(B) 1975
(C) 1980
(D) 1985

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 20 ] नारी-मुक्ति आंदोलन की प्रेरणा का स्रोत किसे माना जाता है ?

(A) सिमेन द बोयर
(B) केट मिलेट
(C) जॉन माइका
(D) मारग्रेट थ्रेचर

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 21 ] निम्न में से कौन किसान आंदोलन से जुड़े थे ?

(A) चारू मजूमदार
(B) एस० के० दांगे
(C) ज्योति बसु
(D) स्वामी सहजानन्द

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 22 ] नक्सलबाड़ी आंदोलन का आरंभ भारत के किस राज्य से हुआ ?

(A) बिहार
(B) केरल
(C) पश्चिम बंगाल
(D) गुजरात

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 23 ] किस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना हुई ?

(A) 1918
(B) 1919
(C) 1947
(D) 1949

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 24 ] खोड़ा आंदोलन का संबंध किस राज्य से है?

(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) गुजरात
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 25 ] भारत में श्रमिक संघ (संशोधन) अधि ] ] ] नियम कब पारित हुआ ?

(A) 2001
(B) 2003
(C) 2006
(D) 2008

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 26 ] भारत के किस राज्य में पिछड़ी जाति ‘ आंदोलन सर्वप्रथम प्रारंभ हुआ ?

(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 27 ] भारत में प्रथम पिछड़ा वर्ग आयोग की नियुक्ति किस वर्ष की गयी ?

(A) 1951
(B) 1952
(C) 1953
(D) 1956

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 28 ] भारत में द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग की नियुक्ति किस वर्ष की गई ?

(A) 1972
(B) 1975
(C) 1977
(D)  1979

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 29 ] भारत में नारी आंदोलन के परोधा के रूप में किसकी पहचान है ?

(A) सुचेता कृपालानी
(B) सरोजिनी नायडू
(C) इंदिरा गाँधी
(D) कमला नेहरू

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 30 ] किस हिन्दू धर्मग्रंथ में यह व्यवस्था दी गई कि स्त्रियों का अपना कोई अस्तित्व , नहीं होता है ?

(A) यजुर्वेद
(B) गीता
(C) मनुस्मृति
(D) नारद पुराण

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 31 ] बोडो जनजाति द्वारा आरंभ किया गया बोडो आंदोलन का दूसरा नाम है—

(A) गोलपाड़ा आंदोलन
(B) उदयाचल आंदोलन
(C) कामरूप आंदोलन
(D) असम आंदोलन

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 32 ] भारत में स्वतंत्रता से पूर्व जोधपुर रियासत में वृक्षों की रक्षा के लिए किस महिला ने चिपको आंदोलन की शुरुआत की ?

(A) पूजा दबे
(B) अमृता बाई
(C) मधुबनी राणा
(D) राजेश्वरी देवी

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 33 ] पिछड़ा वर्ग समाज का वह भाग है जो

(A) सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक  दृष्टि से पिछड़ा है
(B) मुख्यतः कृषि द्वारा जीवनयापन करता
(C) अछूतों से उच्च एवं ब्राह्मणों से निम्न जातियाँ आती हैं
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 34 ] निम्नलिखित में से कौन-सा सामाजिक आंदोलन का अनिवार्य लक्षण नहीं है ?

(A) सामूहिक सामबंदी
(B) क्रांति
(C) विचारधारा
(D) परिवर्तन की ओर दिशा

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 35 ] महिला आंदोलन का इतिहास जुड़ा है—

(A) 19वीं सदी के समाज सुधार आंदोलन
(B) 20वीं सदी के उदारवादी महिलावादी आंदोलन से
(C) 21वीं सदी के उग्रसुधार महिलावादी आंदोलन से
(D) उपनिवेशी काल के लोकतांत्रिक राजनीतिक आंदोलन से

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 36 ] ‘संथाल विद्रोह’ का नेतृत्व किसने किया था ?

(A) जतरा भगत
(B) बिरसा मुंडा
(C) सिंधु कान्हु
(D) करिया मुंडा

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 37 ] ‘यूनाइटेड प्रॉविन्सेज बैकवर्ड क्लासेज लीग’ की स्थापना कब की गई ?

(A) सन् 1928
(B) सन् 1930
(C) सन् 1935
(D) सन् 1936

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 38, कौन से प्रधानमंत्री की सेवावधि में अन्य  पिछड़े वर्गों’ के लिए आरक्षण की व्यवस्था घोषित की गई ?

(A) श्रीमती इंदिरा गाँधी
(B) श्री चन्द्रशेखर
(C) श्री वी० पी० सिंह
(D) श्री राजीव गाँधी

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 39 ] केन्द्र सरकार द्वारा ‘राष्ट्रीय पिछड़ा। आयोग’ का गठन किस वर्ष किया गया ?

(A) 1993
(B) 1992
(C) 1991
(D) 1940

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 40 ] कब केन्द्र सरकार द्वारा पिछडे वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण की घोषणा की गई ?

(A) 1988
(B) 1990
(C) 1992
(D) 1994

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 41 ] वास्तव में भारत में कृषक आंदोलन होने का क्या कारण था ?

(A) सामन्ती व्यवस्था
(B) किसानों का शोषण
(C) दमन एवं विरोध स्वरूप
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 42 ] जनजातीय आंदोलन संबंधित है

(A) जाति से
(B) जनजाति से
(C) संप्रदाय से
(D) धर्म से

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 43 ] मेधा पाटकर किस आंदोलन से जुड़ी हैं ?

(A) पर्यावरण आंदोलन से
(B) दलित आंदोलन से
(C) किसान आंदोलन से
(D) छात्र आंदोलन से

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 44 ] भारतीय इतिहास के किस काल को भारतीय स्त्री जाति का ‘काला युग’ कहा जाता है ?

(A) ऋग्वैदिक काल
(B) उत्तरवैदिक काल
(C) ब्रिटिश काल
(D) मध्य काल

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 45 ] किस वर्ष अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना हुई ?

(A) 1918
(B) 1919
(C) 1941
(D) 1949

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 46 ] ‘इण्डियन ऐसोसियेशन’ का उद्देश्य था

(A) जनमत के लिए शक्तिशाली संस्था का गठन करना

(B) जातियों एवं वर्गों को एक सूत्र में बाँधना

(C) हिन्दू और मुसलमानों के बीच सद्भावना बढ़ाना

(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 47 ] निम्नांकित में से किसे आप सामाजिक आंदोलन का उदाहरण कहेंगे ?

(A) हरेकृष्ण आंदोलन
(B) भारत में स्वतंत्रता आंदोलन
(C) तेलंगाना आंदोलन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 48 ] सामाजिक आंदोलन एक ‘सामूहिक प्रयास’ है जिसका उद्देश्य होता है—

(A) समाज में आंशिक या पूर्ण परिवर्तन लाना
(B) संस्कृति में आंशिक या पूर्ण परिवर्तन लाना
(C) समाज में परिवर्तन का विरोध करना
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 49 ] डॉ० भीमराव अम्बेडकर का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था ?

(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 50 ] निम्नलिखित में से कौन किसान आंदोलन से जुड़े थे ?

(A) ज्योति बसु
(B) एस० के० दांगे
(C) चारू मजुमदार
(D) स्वामी सहजानन्द

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 51 ] कौन प्राकृतिक पर्यावरण के निकट है ?

(A) औद्योगिक समाज
(B) शहरी समाज
(C) आर्य समाज
(D) ग्रामीण समाज

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 52 ] इनमें से कौन एक कृषक समाज है ?

(A) गाँव
(B) मोहल्ला
(C) शहर
(D) इन से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 53 ] स्वामी दयानन्द सरस्वती किस समय के संस्थापक रहे ?

(A) ब्रह्म समाज
(B) प्रार्थना समाज
(C) आर्य समाज
(D) भारत सेवक समाज

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 54 ] स्त्रियों को स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किसने किया ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) लोकमान्य तिलक
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) कस्तूरबा गाँधी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 55 ] ‘मुण्डा विद्रोह’ का नेतृत्व किसने किया था ?

(A) जतरा भगत
(B) बिरसा मुण्डा
(C) सिधो-कान्हो
(D) करिया मुण्डा

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 56 ] मानसरोवर बाँध के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किसने प्रदान किया ?

(A) सुन्दरलाल बहुगुणा
(B) अरूंधती राय
(C) मेघा पाटकर
(D) सुनिता नारायण

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 57 ] इनमें से कौन संकीर्णता का द्योतक नहीं है ?

(A) जातिवाद
(B) सम्प्रदायवाद
(C) नारीवाद
(D) क्षेत्रवाद

Show Answer
Answer ⇒ (C)

S.N SOCIOLOGY ( समाज शास्त्र ) OBJECTIVE
UNIT- Iभारतीय समाज की संरचना
UNIT- IIसामाजिक संस्था-निरंतरता एवं परिवर्तन
UNIT- IIIसामाजिक असमानता एवं बहिष्करण
UNIT- IVविभिन्नता में एकता की चुनौतियाँ
UNIT- Vपरियोजना कार्य
UNIT- VIभारत में सामाजिक परिवर्तन की प्रक्रिया
UNIT- VIIसामाजिक परिवर्तन एवं राज्य व्यवस्था
UNIT- VIIIसामाजिक परिवर्तन एवं अर्थव्यवस्था
UNIT- IXसामाजिक परिवर्तन के नये क्षेत्र
UNIT- Xसामाजिक आंदोलन

Back to top button