Political Science

  UNIT – VII समकालीन विश्व में सुरक्षा


[ 1 ] परम्परागत सुरक्षा नीति के प्रमुख तत्त्व है।

(A) शक्ति संतुलन
(B) गठबंधन बनाना
(C) सामुहिक सुरक्षा
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 2 ] गठबंधन का अर्थ है –

(A) सैन्य आक्रमण या अपनी सुरक्षा के लिए राष्ट्रों के बीच गठबंधन
(B) दूसरे राष्ट्रों पर आक्रमण के लिए गठबंधन
(C) आंतरिक शांति के लिए गठबंधन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 3 ] वैश्विक सुरक्षा की धारणा का विकास किस दशक में हुआ ?

(A) 1990 के दशक में
(B) 2000 के दशक में
(C) 2010 के दशक में
(D) उपर्युक्त में से किसी दशक में नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 4 ] जमात-उद-दावा किस देश का आतंकवादी संगठन है ?

(A) बांग्लादेश
(B) पाकिस्तान
(C) इराक
(D) कुवैत

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 5 ] आंतरिक सुरक्षा से संबंधित सही विकल्प का चयन करें।

(A) आंतरिक सुरक्षा राष्ट्र के अंदर शांति एवं कानून व्यवस्था से है।
(B) आंतरिक सुरक्षा पर ही बाह्य सुरक्षा निर्भर करता है।
(C) सुरक्षा की परम्परागत अवधारणा का प्रमुख हिस्सा है आंतरिक सुरक्षा
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

 


[ 6 ] सुरक्षा संबंधी परम्परागत अवधारणा की मुख्य विशेषता क्या है ?

(A) ज्यादा से ज्यादा अस्त्र-शस्त्रों का जमा करना
(B) अस्त्र-शस्त्र के लिए गठबंधन बनाना
(C) निःशस्त्रीकरण एवं अस्त्र नियंत्रण में विश्वास
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 7 ] मानव अधिकार मुख्यत: व्यक्ति के किस तरह के अधिकारों का रक्षा करता है ?

(A) व्यक्ति-व्यक्ति के बीच संबंधों से संबंधित अधिकार
(B) व्यक्ति की गरिमा एवं उसके प्रतिभा विकास का अधिकार
(C) व्यक्ति के पारिवारिक अधिकारों का
(D) उपर्युक्त में से किसी अधिकारों को नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 8 ] मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 10 दिसम्बर
(B) 8 दिसम्बर
(C) 15 अगस्त
(D) 9 जून

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 9 ] संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने मानव अधिकारों की विश्वव्यापी घोषणा का प्रस्ताव कब पास किया ?

(A) 24 अक्टूबर, 1945
(B) 25 जून, 1946
(C) 10 दिसम्बर, 1948
(D) 12 दिसम्बर, 1949

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 10 ] सुरक्षा का बुनियादी अर्थ है

(A) खतरे से मुक्ति
(B) खतरे को अनदेखी करना
(C)खतरे से निपटने के लिए गठबंधन बनाना
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (A)

भाग – A स्वतंत्रता के समय से भारतीय राजनीति
 UNIT –  Iएक दलीय प्रभुत्व का दौर
 UNIT – IIराष्ट्र निर्माण तथा इसकी समस्याएँ
 UNIT – IIIनियोजित विकास की राजनीति
 UNIT – IVभारत के विदेश संबंध
 UNIT – Vकांग्रेस व्यवस्था की चुनौतियाँ ….
 UNIT – VIसंवैधानिक व्यवस्था का संकट
 UNIT – VIIक्षेत्रीय आकांक्षाएँ एवं संघर्ष
 UNIT – VIIIनए सामाजिक आंदोलनों का अभ्युदय
 UNIT – IXभारतीय राजनीति के नए आयाम …..
 UNIT – Xअद्यतन मुद्दे और चुनौतियाँ
भाग – B समकालीन विश्व की राजनीति
UNIT – Iविश्व राजनीति में शीत युद्ध का दौर
UNIT – IIद्वितीय विश्वयुद्ध का विघटन एवं द्विध्रुवीयता …..
UNIT – IIIविश्व राजनीति में अमेरिकी प्रभुत्व
UNIT – IVआर्थिक एवं राजनीतिक सत्ता के वैकल्पिक केंद्र
UNIT – Vउत्तर शीतयुद्ध काल में दक्षिण एशिया
UNIT – VI एक ध्रुवीय विश्व में अंतर्राष्ट्रीय संगठन
UNIT – VIIसमकालीन विश्व में सुरक्षा
UNIT – VIIIविश्व राजनीति में पर्यावरण और प्राकृतिक ….
UNIT – IXभूमंडलीकरण एवं इसकी आलोचना

 

Back to top button