Political Science

UNIT – VI संवैधानिक व्यवस्था का संकट


[ 1 ] जनता पार्टी के शासन काल में भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?

(A) चन्द्रशेखर
(B) चरण सिंह
(C) मोरारजी देसाई
(D) वी० पी० सिंह

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 2 ] जनता पार्टी की स्थापना कब हुई थी ?

(A) 1977
(B) 1978
(C) 1979
(D) 1980

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 3 ] 1974 की रेल हड़ताल के नेता कौन थे ?

(A) जय प्रकाश नारायण
(B) राज नारायण
(C) जॉर्ज फर्नाडिस
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 4 ] सविधान संशोधन की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है –

(A) अनुच्छेद 370 में
(B) अनुच्छेद 368 में
(C) अनुच्छेद 356 में
(D) अनुच्छेद 352 में

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 5 ] सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है:?

(A) प्रधानमंत्री
(B) मंत्रिमंडल
(C) राष्ट्रपति
(D) उप-राष्ट्रपति

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 6 ] किस वर्ष श्रीमती इंदिरा गांधी ने ‘आपात काल’ की घोषणा की ?

(A) 1975
(B) 1976
(C) 1977
(D) 1974

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 7 ] भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे ?

(A) अम्बेडकर
(B) सरदार पटेल
(C) पं० नेहरू
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 8 ] शाह आयोग का गठन कब किया गया ?

(A) 1975 में
(B) 1976 में
(C) 1977 में
(D) 1978 में

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 9 ] जनता पाटी का गठन कब हुआ ?

(A) 1967
(B) 1975
(C) 1977
(D) 1980

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 10 ] जनता पार्टी का गठन किसके नेतृत्व में हुआ ?

(A) संजय गाँधी
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) राम मनोहर लोहिया
(D) जगजीवन राम

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 11 ] 1977 में कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी नामक राजनीतिक दल का गठन किसने किया ?

(A) जय प्रकाश नारायण
(B) मोरारजी देसाई
(C) जगजीवन राम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 12 ] बिहार आंदोलन कब प्रारंभ हुआ ?

(A) 1974
(B) 1975
(C) 1976
(D) 1977

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 13 ] बिहार आंदोलन को किस अन्य नाम से जाना जाता है ?

(A) किसान आंदोलन
(B) छात्र आंदोलन
(C) महिला आंदोलन
(D) ताड़ी विरोधी आंदोलन

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 14 ] बिहार आंदोलन के मुख्य सक्रीय नेता कौन थे ? जिसके नेतृत्व में आंदोलन आगे बढ़ा।

(A) मोरारजी देसाई
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) जगजीवन राम

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 15 ] जयप्रकाश नारायण बिहार आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए छात्रों के सामने कौन-सा शर्त रखा था ?

(A) आंदोलन हिंसक होना चाहिए
(B) आंदोलन अहिंसक होना चाहिए
(C) आंदोलन शहरों तक सीमित होना चाहिए
(D) आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी नहीं होनी चाहिए

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 16 ] बिहार में छात्र आंदोलन का मुख्य कारण क्या था ?

(A) महँगाई एवं भ्रष्टाचार
(B) राजनीतिक नेताओं का अत्याचार
(C) महिलाओं एवं वंचित वर्गों का शोषण
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 17 ] नक्सलवादी आंदोलन की शुरुआत कब हुई ?

(A) 1967
(B) 1974
(C) 1975
(D) 1980

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 18 ] नक्सलवादी आंदोलन प्रारंभ में किस प्रकार का आंदोलन था ?

(A) किसान विद्रोह
(B) आदिवासी आंदोलन
(C) मजदूर आंदोलन
(D) छात्र आंदोलन

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 19 ] नक्सलवादी आंदोलन भारत के किस प्रांत से प्रारंभ किया गया ?

(A) बिहार
(B) आंध्र प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 20 ] किसके नेतृत्व में मार्क्सवादी लेनिनवादी नामक नए दल का निर्माण हुआ ?

(A) डी० के वरुआ
(B) चारू मजूमदार
(C) प्रकाश करात
(D) के० आर० मित्रा

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 21 ] रेलवे कर्मचारियों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल कब हुई ?

(A) 1967
(B) 1974
(C) 1975
(D) 1980

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 22 ] रेलवे कर्मचारियों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का नेतृत्व किसने किया ?

(A) जार्ज फर्नांडीस
(B) लालकृष्ण आडवाणी
(C) लालू प्रसाद यादव
(D) उपर्युक्त में से किसी ने नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 23 ] रेलवे कर्मचारियों का राष्ट्रव्यापी हड़ताल कितने दिनों तक चला ?

(A) 10 दिनों तक
(B) 20 दिनों तक
(C) 30 दिनों तक
(D) 60 दिनों तक

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 24 ] 1971 के लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी किस लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीती थी ?

(A) अमेठी
(B) रायवरेली
(C) इलाहाबाद
(D) कानपुर

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 25 ] 1971 के लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी के प्रतिद्वंद्वी राजनारायण किस पार्टी के उम्मीदवार थे ?

(A) भारतीय जनसंघ
(B)साम्यवादी पार्टी
(C) संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी
(D) कांग्रेस पार्टी

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 26 ] इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 1975 में इंदिरा गांधी के लोकसभा सदस्यता को किस आधार पर अवैध करार दिया था ?

(A) चुनाव में सरकारी कर्मचारियो का इस्तेमाल
(B) चुनाव में साम्प्रदायिकता का प्रयोग
(C) बुथ कब्जा
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 27 ] देश के अंदर आंतरिक गडबड़ी की आशंका के आधार पर भारत में आपातकाल की घोषणा कब की गई ?

(A) 22 जून, 1967
(B) 25 जून, 1975
(C) 8 मार्च, 1970
(D) 8 मार्च, 1975

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 28 ] भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत में 1975 में आपातकाल की घोषणा की गई थी ?

(A) अनुच्छेद 352
(B) अनुच्छेद 356
(C) अनुच्छेद 360
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 29 ] आपातकाल के समय निम्न में से किस संगठन पर प्रतिबंध लगाये गये ?

(A) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
(B) जमात-ए-इस्लामी
(C) उपर्युक्त दोनों पर
(D) किसी पर भी नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 30 ] किस संविधान संशोधन ने देश में संसद की सर्वोच्चता स्थापित की ?

(A) 42 वाँ
(B) 44 वाँ
(C) 46 वाँ
(D) 50 वाँ

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 31 ] 1977 के आम चुनाव के बाद किस पार्टी की सरकार बनी ?

(A) जनता पार्टी
(B) कांग्रेस पार्टी
(C) समाजवादी पार्टी
(D) साम्यवादी पार्टी

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 32 ] 1977 के आम चुनाव के बाद जनता पार्टी के सरकार में प्रधानमंत्री कौन बनें ?

(A) इंदिरा गांधी
(B) जगजीवन राम
(C) मोरारजी देसाई
(D) चौधरी चरण सिंह

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 33 ] प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की सरकार कितने समय तक चली ?

(A) 18 माह
(B) 24 माह
(C) 9 माह
(D) 10 माह

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 34 ] भारतीय लोक दल की स्थापना कब हुई ?

(A) 1969
(B) 1974
(C) 1967
(D) 1977

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 35 ] स्थापना के समय भारतीय लोक दल का अध्यक्ष किसे बनाया गया ?

(A) जगजीवन राम
(B) चौधरी चरण सिंह
(C) जय प्रकाश नारायण
(D) पीलू मोदी

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 36 ] 1979 में जनता पार्टी सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव किसने लाया था ?

(A) वाई० वी० चौहान
(B) सुब्रह्मण्यम स्वामी
(C) राजनारायण
(D) जगजीवन

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 37 ] जातिय आरक्षण के लिए जनता पाटी को सरकार ने किस आयोग का गठन किया ?

(A) अनुसचित जाति-जनजाति आयोग
(B) पिछड़ा वर्ग आयोग
(C) मंडल आयोग
(D) आरक्षण आयोग

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 38 ] निम्न में से किस प्रांत में छात्र-आंदोलन हुए ?

(A) बिहार
(C) पंजाब
(B) मद्रास
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 39 ] 1975 में आपातकाल की घोषणा भारत के किस राष्ट्रपति द्वारा करवायी गई ?

(A) फखरुद्दीन अली अहमद
(B) नीलम संजीव रेड्डी
(C) ज्ञानी जैल सिंह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 40 ] जनसंघ के संस्थापक कौन थे ?

(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) महात्मा गाँधी
(C) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(D) मदन मोहन मालवीय

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 41 ] भारत का प्रथम गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन थे ?

(A) अटल बिहार वाजपेयी
(B) मोरारजी देसाई
(C) देवगौडा
(D) चौधरी चरण सिंह

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 42, 1975 में राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया ?

(A) जयप्रकाश नारायण
(B) वी० पी० सिंह
(C) मोरारजी देसाई
(D) चन्द्रशेखर

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 43 ] संपूर्ण क्रांति का नारा किसने दिया ?

(A) आचार्य कृपलानी
(B) इंदिरा गाँधी
(C) मोरारजी देसाई
(D) जयप्रकाश नारायण

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 44 ] बीस-सूत्री कार्यक्रम किस प्रधानमंत्री से संबंधित है ?

(A) राजीव गांधी
(B) इंदिरा गांधी
(C) वी० पी० सिंह
(D) आई० के० गुजराल

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 45 ] गुजरात आंदोलन कब हुआ ?

(A) 1974
(B) 1975
(C) 1976
(D) 1977

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 46 ] बिहार के छात्र आंदोलन में अन्य किन दलों का समर्थन मिला था ?

(A) भारतीय जनसंघ
(B) कांग्रेस (ओ)
(C) भारतीय लोकदल
(D) उपर्यक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 47 ] प्रारंभ में नक्सलवादी आंदोलन का नेतृत्व किस राजनीतिक दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया था ?

(A) साम्यवादी दल
(B) मार्क्सवादी साम्यवादी दल
(C) कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया
(D) लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 48 ] सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति का कौन-सी परंपरा रही है ?

(A) वरिष्ठ न्यायाधीश मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होंगे
(B) सर्वाधिक योग्य न्यायाधीश मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होंगे।
(C) प्रधानमंत्री द्वारा तय न्यायाधीश मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होंगे।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 49 ] देश में विधायिका का कार्यकाल 5 वर्ष से बढ़ाकर 6 वर्ष किस संवैधानिक संशोधन द्वारा किया गया था ?

(A) 44वाँ
(B) 42वाँ
(C) 40वाँ
(D) 38वाँ

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 50 ] 44 वे संविधान संशोधन के द्वारा संविधान के अनुच्छेद 352 में वर्णित आंतरिक अशांति को बदलकर किस शब्द को रखा गया ?

(A) मारपीट
(B) साम्प्रदायिकता
(C) सशस्त्र विद्रोह
(D) गृह युद्ध

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 51 ] भारतीय जनता पार्टी किस पार्टी का नया नाम है ?

(A) भारतीय जनसंघ
(B) भारतीय क्रांति दल
(C) भारतीय लोकदल
(D) भारतीय जनता दल

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 52 ] संविधान का 42 वाँ संशोधन किसके शासनकाल में पारित किया गया था ?

(A) इंदिरा गाँधी
(B) मोरारजी देसाई
(C) राजीव गाँधी
(D) चौ० चरण सिंह

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 53 ] ‘विधि’ के शासन का प्रतिपादन किसने किया ?

(A) गार्नर
(B) लॉस्की
(C) डायसी
(D) मौंटेस्क्यू

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 54 ] राज्यसभा में मनोनीत सदस्यों की संख्या

(A) 12
(B) 13
(C) 21
(D) 15

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 55 ] भारत में कार्यपालिका का संवैधानिक प्रधान कौन है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्यमंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 56 ] न्यायिक पुनर्विलोकन का अधिकार किसे प्राप्त है ?

(A) उच्च न्यायालय
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) संसद
(D) राष्ट्रपति

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 57 ] बिहार विधानपरिषद के सदस्यों का कार्यकाल क्या है ?

(A) 6 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 7 वर्ष

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 58 ] किस देश का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है ?

(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) भारत
(D) जर्मनी

Show Answer
Answer ⇒ (C)

भाग – A स्वतंत्रता के समय से भारतीय राजनीति
 UNIT –  Iएक दलीय प्रभुत्व का दौर
 UNIT – IIराष्ट्र निर्माण तथा इसकी समस्याएँ
 UNIT – IIIनियोजित विकास की राजनीति
 UNIT – IVभारत के विदेश संबंध
 UNIT – Vकांग्रेस व्यवस्था की चुनौतियाँ ….
 UNIT – VIसंवैधानिक व्यवस्था का संकट
 UNIT – VIIक्षेत्रीय आकांक्षाएँ एवं संघर्ष
 UNIT – VIIIनए सामाजिक आंदोलनों का अभ्युदय
 UNIT – IXभारतीय राजनीति के नए आयाम …..
 UNIT – Xअद्यतन मुद्दे और चुनौतियाँ
भाग – B समकालीन विश्व की राजनीति
UNIT – Iविश्व राजनीति में शीत युद्ध का दौर
UNIT – IIद्वितीय विश्वयुद्ध का विघटन एवं द्विध्रुवीयता …..
UNIT – IIIविश्व राजनीति में अमेरिकी प्रभुत्व
UNIT – IVआर्थिक एवं राजनीतिक सत्ता के वैकल्पिक केंद्र
UNIT – Vउत्तर शीतयुद्ध काल में दक्षिण एशिया
UNIT – VI एक ध्रुवीय विश्व में अंतर्राष्ट्रीय संगठन
UNIT – VIIसमकालीन विश्व में सुरक्षा
UNIT – VIIIविश्व राजनीति में पर्यावरण और प्राकृतिक ….
UNIT – IXभूमंडलीकरण एवं इसकी आलोचना

 

Back to top button