Political Science

UNIT — III नियोजित विकास की राजनीति


[ 1 ] द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था ?

(A) 1951-1956
(B) 1956-1961
(C) 1961-1966
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 2 ] भारत में वित्तीय वर्ष होता है –

(A) 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक
(B) 1 जुलाई से 30 जून तक
(C) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक
(D) 1 सितम्बर से 31 अगस्त तक

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 3 ] अमूल का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?

(A) तेल उत्पादन से
(B) दूध उत्पादन से
(C) मछली उत्पादन से
(D) उपर्युक्त सभी से

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 4 ] किस दशक से भारतीय अर्थव्यवस्था में राज्य की भूमिका को सीमित कर दिया गया ?

(A) 1960 वाली दशक
(B) 1970 वाली दशक
(C) 1980 वाली दशक
(D) 1990 वाली दशक

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 5 ] निम्नलिखित में से कौन एक संवैधानिक संस्था नहीं है ?

(A) नीति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) संघ लोक सेवा आयोग
(D) चुनाव आयोग

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 6 ] भारत में पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई ?

(A) 1956
(B) 1955
(C) 1951
(D) 1950

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 7 ] भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल कब से कब तक रहा ?

(A) 1950-1955
(B) 1951-1956
(C) 1952-1957
(D) 1953-1958

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 8 ] प्रथम पंचवर्षीय योजना में कुल कितने रुपये व्यय की व्यवस्था की गई थी ?

(A) 3870 करोड़ रुपये
(B) 4890 करोड़ रुपये
(C) 3000 करोड़ रुपये
(D) 60080 करोड़ रुपये

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 9 ] किस पंचवर्षीय योजना को ‘औद्योगिक एवं परिवहनीय योजना’ के नाम से भी जाना जाता है ?

(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(D) पंचम पंचवर्षीय योजना

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 10 ] किस पंचवर्षीय योजना को कृषि एवं सिंचाई आधारित योजना के नाम से भी जाना जाता है ?

(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(D) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 11 ] ‘भारत में नियोजन’ व्यवस्था किस देश की नियोजन व्यवस्था से प्रभावित है ?

(A) स० रा० अमेरिका
(B) सोवियत संघ
(C) फ्रांस
(D) ब्रिटेन

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 12 ] निम्नलिखित में से किसके सिफारिश पर भारत में योजना आयोग का गठन किया गया ?

(A) आर्थिक कार्यक्रम समिति
(B) राष्ट्रीय आयोजना समिति
(C) राष्ट्रीय सलाहकार परिषद
(D) राष्ट्रीय योजना परिषद

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 13 ] भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत किस प्रधानमंत्री ने की ?

(A) मनमोहन सिंह
(B) नरसिम्हा राव
(C) राजीव गाँधी
(D) वी० पी० सिंह

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 14 ] राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन है ?

(A) राष्ट्रपति
(B) उप राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्य न्यायाधीश

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 15 ] राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ ?

(A) 1950
(B) 1952
(C) 1955
(D) 1956

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 16 ] राष्ट्रीय विकास परिषद् के सदस्य कौन होते हैं ?

(A) सभी राज्यों के मुख्यमंत्री
(B) योजना आयोग के सदस्य
(C) मंत्रीमंडल के मंत्री
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 17 ] 1938 में राष्ट्रीय आयोजन समिति की स्थापना किसकी अध्यक्षता में की गई थी ?

(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) पं० जवाहरलाल नेहरू
(C) सर ए० दलाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 18 ] हरित क्रांति का सर्वाधिक लाभ निम्न में से किस अनाज़ में हुआ ?

(A) मक्का
(B) चावल
(C) दलहन
(D) गेहूँ

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 19 ] ‘जय जवान जय किसान’ का नारा किसने दिया ?

(A) सुभाष चन्द्र बोस ने
(B) लाल बहादुर शास्त्री ने
(C) जवाहर लाल नेहरू ने
(D) अटल बिहारी वाजपेयी ने

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 20 ] पीली क्रांति का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?

(A) तिलहन उत्पादन से
(B) दलहन उत्पादन से
(C) चावल उत्पादन से
(D) दूध उत्पादन से

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 21 ] श्वेत क्रांति (White Revolution) का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?

(A) फूलों के उत्पादन से
(B) शहद के उत्पादन से
(C) दूध उत्पादन से
(D) तिलहन उत्पादन से

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 22 ] श्वेत क्रांति की शुरुआत भारत के किस राज्य से की गई ?

(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) बिहार
(D) केरल

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 23 ] श्वेत क्रांति का जनक किसे माना जाता है

(A) वर्गीज कुरियन
(B) एम० स्वामीनाथन
(C) नॉर्मन बोरलाग
(D) पी० सी० महालनोविस

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 24 ] ‘अमूल’ नामक सहकारी आंदोलन किस शहर से शुरुआत की गई ?

(A) पटना से
(B) बरौनी से
(C) आणंद से
(D) जयपुर से

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 25 ] आपरेशन फ्लड (Operation flood) किससे संबंधित है ?

(A) अनाज उत्पादन से
(B) दूध उत्पादन से
(C) फूल उत्पादन सें
(D) तिलहन उत्पादन से

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 26 ] भारत में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?

(A) 1967 में
(B) 1968 में
(C) 1969 में
(D) 1970 में

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 27 ] नियोजन विकास के लिए कितने लक्ष्य होने चाहिए ?

(A) 03
(B) 05
(C) 08
(D) 10

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 28 ] ‘सामाजिक न्याय के साथ विकास’ किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था।

(A) तीसरी
(B) चौथी
(C) पांचवी
(D) छठी

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 29 ] हरित क्रांति का दुष्प्रभाव हुआ

(A) कृषि का मशीनीकरण
(B) कीटनाशकों का प्रयोग
(C) वाणिज्यिक फसलों का अधिक उत्पादन
(D) सामाजिक तनावों की बढ़ोतरी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 30 ] भारत में नई आर्थिक नीति की शुरुआत कब हुई ?

(A) 1989
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1993

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 31 ] भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना किसने किया ?

(A) पी० सी० महालनोबिस
(B) एम० एस० स्वामीनाथन
(C) सी० आर० राव
(D) एम० एन० बोस

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 32 ] भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना कब हुई ?

(A) 1925 ई० में
(B) 1931 ई० में
(C) 1935 ई० में
(D) 1950 ई० में

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 33 ] चितरंजन रेलवे इंजन कारखाना, दुर्गापुर, भिलाई एवं राउरकेला इस्पात संयंत्र किस पंचवर्षीय योजना काल में स्थापित किए गए ?

(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(D) पंचम पंचवर्षीय योजना

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 34 ] पतरातू थर्मल पावर स्टेशन का निर्माण किस पंचवर्षीय योजनाकाल में किया गया ?

(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) तृतीय पंचवर्षीच योजना
(D) पंचम पंचवर्षीय योजना

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 35 ] केंद्रीकृत नियोजन के अंतर्गत देश की नियोजन की प्रक्रिया किस प्राधिकरण के अधीन होता है ?

(A) राज्य स्तरीय प्राधिकरण
(B) जिला स्तरीय प्राधिकरण
(C) केंद्रीय प्राधिकरण
(D) उपर्युक्त में से किसी के अधीन नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 36 ] विकास का समाजवादी मॉडल में उत्पादन एवं वितरण किसके नियंत्रण में होता है ?

(A) निजी क्षेत्र में
(B) राज्य के
(C) समाज के
(D) उपर्युक्त सभी के

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 37 ] भारत में किस प्रकार की अर्थव्यवस्था को अपनाया गया है ?

(A) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(D) उपर्युक्त सभी के तरह के अर्थव्यवस्था

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 38 ] भारत में कितने प्रतिशत लोगों की निर्भरता कृषि पर है ?

(A) 70 प्रतिशत
(B) 50 प्रतिशत
(C) 80 प्रतिशत
(D) 90 प्रतिशत

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 39 ] जमींदारी प्रथा के उन्मूलन के संबंध में निम्न में से कौन सही है ?

(A) किसानों का शोषण समाप्त हुआ
(B) सरकार एवं किसानों के बीच सीधा सम्पर्क स्थापित हुआ
(C) जमींदारों का राजनीतिक प्रभाव कम हुआ
(D) उपर्युक्त सभी सही

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 40 ] भूमि हदबंदी व्यवस्था के संबंध में निम्न में से कौन सही है ?

(A) व्यक्ति को जमीन रखने की
अधिकतम सीमा तय की गई
(B) लगान का निर्धारण किया गया
(C) जमींदारों के जमीन को सुरक्षा प्रदान की गई
(D) उपर्युक्त सभी सही

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 41 ] बिहार में किस दशक में खाद्यान्न संकट जैसी गंभीर समस्या उत्पन्न हुई थी ?

(A) 1960 के दशक
(B)1980 के दशक
(C) 1950 के दशक
(D)1990 के दशक

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 42 ] हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है ?

(A) एम० स्वामीनाथन
(B) पी० सी० महालनोविस
(C) नॉर्मन बोरलाग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 43 ] खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने के लिए 1960-61 में ‘गहन कृषि जिला कार्यक्रम’ कितने जिलों में लागू किया गया ?

(A) सात जिलों में
(B) आठ जिलों में
(C) बिहार के सभी जिलों में
(D) 10 जिलों में

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 44 ] भारत में हरित क्रांति की शुरुआत कब हुई ?

(A) 1955-56
(B) 1960-61
(C) 1975-76
(D) 1967-68

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 15 ] नियोजित विकास का लक्ष्य के केंद्र में निम्नलिखित में से कौन होता है ?

(A) संपूर्ण समाज
(B) बहुसंख्यक
(C) अल्पसंख्यक
(D) उद्योगपति

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 46 ] निम्नलिखित में से किसे नियोजित विकास का उद्देश्य के रूप में जाना जाता है ?

(A) देश की सुरक्षा को बढ़ावा देना
(B) बेहतर मानवीय जीवन व्यतीत के लिए सुविधाएँ बहाल करना
(C) केवल उद्योगों के विकास पर बल देना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 47 ] नियोजित विकास का अर्थ है

(A) उपलब्ध संसाधनों को बेहतर मानव जीवन के लिए उपयोग करना
(B) मजदूरों, किसानों के लिए संसाधन जुटाना
(C) उद्योगों को बढ़ाना देना
(D) प्राकृतिक संसाधनों पर सरकार का स्वामित्व स्थापित करना

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 48 ] लोकतांत्रिक व्यवस्था के सफलता की शता में निम्नलिखित में से कौन सही है ?

(A) जनता की भागीदारी
(B) बहुसंख्यक को विशेष महत्व
(C) धर्म के आधार पर शासन
(D) अल्पसंख्यकों का शोषण

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 49 ] ‘पास्को प्लांट’ भारत के किस राज्य में स्थापित किए गए हैं ?

(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) उड़ीसा
(D) पश्चिम बंगाल

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 50 ] विकास की अवधारणा के संबंध में सही कथन का चयन करें

(A) आर्थिक समृद्धि आती है
(B) सामाजिक संरचना एवं नागरिकों की दशा में परिवर्तन आता है।
(C) असमानता में कमी आती है
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 51 ] यूरोपीयन देशों एवं अमेरिका में विकास का कौन-सा मॉडल को अपनाया गया

(A) उदारवादी-पूँजीवादी मॉडल
(B) समाजवादी मॉडल
(C) उपर्युक्त दोनों मॉडल
(D) मिश्रित विकासवादी मॉडेल

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 52 ] योजना आयोग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन बाते सही है ?

(A) यह एक संवैधानिक इकाई है
(B) यह एक गैर संवैधानिक इकाई है
(C) इसकी स्थापना ब्रिटिश काल में हुआ
(D) उपर्युक्त सभी गलत है

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 53 ] योजना आयोग की स्थापना कब हुई?

(A) 15 मार्च, 1949 को
(B) 15 अगस्त, 1947 को
(C) 2 अक्टूबर, 1950 को
(D) 15 मार्च, 1950 का

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 54 ] नीति आयोग मुख्यतः किस प्रकार की संस्था है

(A) यह एक सलाहकारी संस्था है
(B) यह एक तानाशाही संस्था है
(C) यह एक प्रशासकीय बाध्यकारी संस्था
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 55 ] योजना आयोग कब भंग किया गया ?

(A) 2015
(B) 2010
(C) 2014
(D) 2009

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 56 ] योजना आयोग के स्थान पर किस संस्था का निर्माण किया गया ?

(A) राष्ट्रीय विकास परिषद
(B) राष्ट्रीय आयोजन परिषद
(C) नीति आयोग
(D) ज्ञान आयोग

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 57 ] नीति आयोग की स्थापना कब की गई ?

(A) 1 जनवरी, 2015
(B) 26 जनवरी, 2015
(C) 15 अगस्त, 2015
(D) 2 अक्टूबर, 2015

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 58 ] नीति आयोग का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) नागपुर
(D) बंगलूरु

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 59 ] योजना आयोग के अध्यक्ष कौन होते थे ?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) वित्तमंत्री
(D) वाणिज्यमंत्री

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 60 ] योजना आयोग का प्रमुख कार्य क्या थे ?

(A) पंचवर्षीय योजना बनाना
(B) कर का निर्धारण करना
(C) राज्यों के बीच राजस्व का वितरण करना
(D) पूंजी निवेश के लिए उद्योगपतियों के बीच बैठक करना

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 61 ] नीति आयोग के पदेन सदस्य कौन होते है ?

(A) वित्त मंत्री एवं रक्षा मंत्री
(B) राज्यों के मुख्यमंत्री
(C) रिजर्व बैंक के गवर्नर
(D) प्रधानमंत्री

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 62 ] भारत में नियोजन प्रक्रिया की शुरुआत किस समिति के सिफारिश से हुई है ?

(A) योजना समिति
(B) नियोजन सलाहकार समिति
(C) आर्थिक कार्यक्रम समिति
(D) राष्ट्रीय विकास समिति

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 63 ] किस देश की भाँति भारत में भी पंचवर्षीय योजना लागू किया गया ?

(A) चीन
(B) फ्रांस
(C) ब्रिटेन
(D) सोवियत संघ

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 64 ] विकास के पूंजीवादी मॉडल में पूंजी एवं विकास पर नियंत्रण किसका होता है ?

(A) निजी क्षेत्र का
(B) राज्य का
(C) समाज का
(D) उपर्युक्त सभी का

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 65 ] भारत में भूमि सुधार की आवश्यकता क्यों पड़ी ?

(A) भूमि संरक्षण के लिए
(B) कृषि उत्पादन बढ़ाने एवं समतामूलक समाज की स्थापना के लिए
(C) किसानों को अपनी भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए
(D) सरकार की भूमि पहचान के लिए

Show Answer
Answer ⇒ (B)

भाग – A स्वतंत्रता के समय से भारतीय राजनीति
 UNIT –  Iएक दलीय प्रभुत्व का दौर
 UNIT – IIराष्ट्र निर्माण तथा इसकी समस्याएँ
 UNIT – IIIनियोजित विकास की राजनीति
 UNIT – IVभारत के विदेश संबंध
 UNIT – Vकांग्रेस व्यवस्था की चुनौतियाँ ….
 UNIT – VIसंवैधानिक व्यवस्था का संकट
 UNIT – VIIक्षेत्रीय आकांक्षाएँ एवं संघर्ष
 UNIT – VIIIनए सामाजिक आंदोलनों का अभ्युदय
 UNIT – IXभारतीय राजनीति के नए आयाम …..
 UNIT – Xअद्यतन मुद्दे और चुनौतियाँ
भाग – B समकालीन विश्व की राजनीति
UNIT – Iविश्व राजनीति में शीत युद्ध का दौर
UNIT – IIद्वितीय विश्वयुद्ध का विघटन एवं द्विध्रुवीयता …..
UNIT – IIIविश्व राजनीति में अमेरिकी प्रभुत्व
UNIT – IVआर्थिक एवं राजनीतिक सत्ता के वैकल्पिक केंद्र
UNIT – Vउत्तर शीतयुद्ध काल में दक्षिण एशिया
UNIT – VI एक ध्रुवीय विश्व में अंतर्राष्ट्रीय संगठन
UNIT – VIIसमकालीन विश्व में सुरक्षा
UNIT – VIIIविश्व राजनीति में पर्यावरण और प्राकृतिक ….
UNIT – IXभूमंडलीकरण एवं इसकी आलोचना

 

Back to top button