Hindi 100 Marks

Class 12 Hindi 100 Marks | पाठ- 13. शिक्षा | OBJECTIVE QUESTION For Inter Exam 2023 Bihar Board PDF Download

class 12th Hindi 100 Marks Objective 2021 class 12th hindi 100 marks objective ! hindi 12th class chapter 100 marks objective ! hindi 12th class chapter 13 100 marks objective ! bihar board 12th hindi 100 marks ! Hindi 100 Marks 12th 2021

Bihar Board 12th Model Paper 2023 PDF

Class 12th Hindi 100 Marks Objective Questions Answer 


1. जे० कृष्णमूर्ति की इनमें से कौन सी रचना है ?

(A) रोज
(B) बातचीत
(C) सम्पूर्ण क्रांति
(D) शिक्षा

Show Answer 👈
Answer ⇒ (D)

2. जे० कृष्णमूर्ति का जन्म कहाँ हुआ था ?

(A) उत्तरप्रदेश में
(B) आन्ध्रप्रदेश में
(C) मध्यप्रदेश में
(D) कर्नाटक में

Show Answer 👈
Answer ⇒ (B)

3. माँ की मृत्यु के समय जे० कष्णमति कितने वर्ष के थे ?

(A) 10 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 20 वर्ष

Show Answer 👈
Answer ⇒ (A)

4. जे० कृष्णमूर्ति की ‘शिक्षा’ कृति क्या है ?

(A) संभाषण
(B) निबंध
(C) संस्मरण
(D) एकांकी

Show Answer 👈
Answer ⇒ (A)

5. मेधा कहाँ नहीं हो सकती है ?

(A) जहाँ स्वतंत्रता हो
(B) जहाँ भय हो
(C) जहाँ अनुशासनहीनता हो
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer 👈
Answer ⇒ (B)

6. लेखक के अनुसार कुछ परीक्षाएँ उत्तीर्ण कर लेने से कहीं ज्यादा कठिन क्या है ?

(A) जीवन में उन्नति करना
(B) जीवन खुशी पूर्वक व्यतीत करना
(C) जीवन को समझना
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer 👈
Answer ⇒ (C)

7. लेखक के अनुसार सच्ची शिक्षा हमें क्या देती है ?

(A) रोजगार
(B) प्रसिद्धि
(C) व्यापकता
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer 👈
Answer ⇒ (C)

8. बचपन में किस वातावरण में रहना आवश्यक है ?

(A) स्वतंत्र
(B) अनुशासित
(C) दायित्वपूर्ण
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer 👈
Answer ⇒ (A)

9. जिंदगी का अर्थ क्या है ?

(A) धन कमाना
(B) प्रसिद्धि प्राप्त करना
(C) सत्य की खोज करना
(D) सत्य प्राप्त करना

Show Answer 👈
Answer ⇒ (C)

10. जे कृष्णमूर्ति के अनुसार मानव के विचारों को, उसके सम्बन्धों तथा उसके प्रेम को कौन नष्ट कर देता है ?

(A) उत्साह
(B) नाराजगी
(C) खुशी
(D) भय

Show Answer 👈
Answer ⇒ (D)

11. जे कृष्णमूर्ति के अनुसार, सम्पूर्ण विश्व किस ओर अग्रसर है ?

(A) विकास की ओर
(B) नाश की ओर ‘
(C) प्रतिस्पर्धा की ओर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer 👈
Answer ⇒ (B)

12. ‘द फार्स्ट एंड लास्ट फ्रीडम’ किसकी कृति है ?

(A) मलयज की
(B) मोहन राकेश की
(C) जे० कृष्णमूर्ति की
(D) अब्दुल कलाम आजाद की

Show Answer 👈
Answer ⇒ (C)

13. साम्यवादी किससे लड़ रहा है ?

(A) समाजवादी से
(B) पूँजीपति से
(C) सत्तावादी से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer 👈
Answer ⇒ (B)

14. जे० कृष्णमूर्ति का जन्म कब हुआ था ?

(A) 12 मई 1895 को
(B) 18 जून 1892 को
(C) 23 मई 1898 को
(D) 15 अगस्त 1902 को

Show Answer 👈
Answer ⇒ (A)

15. जे० कृष्णमूर्ति का पूरा नाम था ।

(A) जयंत कृष्णमूर्ति
(B) जिद्दू कृष्णमूर्ति
(C) जीवंत कृष्णमूर्ति
(D) जनेश कृष्णमूर्ति

Show Answer 👈
Answer ⇒ (B)

16. ‘द फर्स्ट एंड लास्ट फ्रीडम’ किसकी कृति है ?

(A) अब्दुल कलाम आजाद
(B) पट्टाभि सीतारमैया
(C) जे० कृष्णमूर्ति
(D) जाबिर हुसैन

Show Answer 👈
Answer ⇒ (C)

17. जे० कृष्णमूर्ति के संबंध में कौन-सा तथ्य सही है ?

(A) वे प्रायः लिखते थे .
(B) वे उपन्यासकार थे
(C) वे प्रसिद्ध नाटककार थे
(D) वे प्रायः बोलते थे, संभाषण करते थे

Show Answer 👈
Answer ⇒ (D)

18. ‘शिक्षा’ पाठ के रचयिता कौन है ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) विनोबा भावे
(C) जगदीशचंद्र माथुर
(D) जे० कृष्णमूर्ति

Show Answer 👈
Answer ⇒ (D)

19. जे कृष्णमूर्ति का जन्म किस राज्य में हआ था ?

(A) आंध्र प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) राजस्थान में
(D) उड़ीसा में

Show Answer 👈
Answer ⇒ (A)

20. लोडबेटर किनमें “विश्व शिक्षक’ के रूप देखते थे ?

(A) राधाकृष्णन में
(B) राजेन्द्र प्रसाद में
(C) गाँधी में
(D) जे० कृष्णमूर्ति में

Show Answer 👈
Answer ⇒ (D)

21. जे० कृष्णमूर्ति की इनमें से कौन-सी रचना है ?

(A) रोज
(B) संपूर्ण क्रान्ति
(C) बातचीत
(D) शिक्षा

Show Answer 👈
Answer ⇒ (D)

class 12th hindi 100 marks objective

  S.NClass 12th Hindi 100 Marks Objective
 1.बातचीत Objective Question
 2.उसने कहा था Objective Question
 3.संपूर्ण क्रांति Objective Question 
 4.अर्धनारीश्वर Objective question
 5.रोज Objective Question 
 6.एक लेख और एक पत्र 
 7.ओ सदानीरा Objective Question 
 8.सिपाही की माँ  Objective
 9.प्रगीत और समाज Objective
 10.जूठन Objective Question
 11.हँसते हुए मेरा अकेलापन 
 12.तिरिछ Objective Question
 13.शिक्षा Objective Question

Back to top button