class 12th biology objective question 2021 3. मानव प्रजनन biology objective question 2021 in hindi class 12th inter Exam 2021
[ 1 ] एक स्वस्थ महिला के पूरा जीवन काल में उत्पन्न कुल अंडों की संख्या होती है –
(A) 4000
(B) 400
(C) 40
(D) 365
Answer :- B |
[ 2 ] गैस्टुलेशन वह प्रक्रिया है जिसमें –
(A) एकल स्तरीय ब्लास्टुला द्विस्तरीय बनते हैं।
(B) आर्केन्ट्रॉन का निर्माण होता है
(C) कोशिकीय गतियाँ होती हैं
(D) युग्मनज लार्वा में परिवर्तित होते हैं
Answer :- C |
[ 3 ] स्तनधारियों में निषेचन (Fertilization) की क्रिया सम्पन्न होती है –
(A) अण्डाशय में
(B) गर्भाशय में
(C) फैलोपियन नली में
(D) योनि में
Answer :- C |
[ 4 ] सर्टोली कोशिकाओं का नियमन कौन-से पिट्यूटरी हॉर्मोन से होता –
(A) FSH ]
(B) GH
(C) प्रोलैक्टिन
(D) LH
Answer :- A |
[ 5 ] कोशिकीय अवस्था में भ्रूण क्या कहलाता है ?
(A) गैस्टुला
(B) मॉरूला
(C) ब्लाटोमीयर
(D) ब्लास्टुला
Answer :- B |
[ 6 ] शशक, मनुष्य एवं अन्य प्लेसेण्टल स्तनियों में अण्डे का निषेचन होता है –
(A) अण्डाशय में
(B) फैलोपियन नलिकाओं में
(C) सर्विक्स में
(D) गर्भाशय में
Answer :- B |
[ 7 ] सर्टोली कोशिकाएँ सहायक है –
(A) एन्जाइम उत्पादन में
(B) अण्ड निर्माण में
(C) शुक्राणुओं के परिपक्वन में
(D) अण्डाणुओं के परिपक्वन में
Answer :- C |
[ 8 ] अण्डाणु के भेदने से पूर्व शुक्राणु का परिपक्वन कहलाता है –
(A) कैपेसिटेसन
(B) शुक्राणु जनन
(C) शुक्राणु
(D) शुक्राणु कोशिका
Answer :- A |
[ 9 ] फैलोपियन नलिका का अण्डाशय से निकटस्थ भाग होता है –
(A) सकाण पथ
(B) वायुकोष्ठिका
(C) गर्भाशय ग्रीवा
(D) तुम्बिका
Answer :- B |
[ 10 ] आनुवंशिक कूट में कितने कूट होते हैं ?
(A) 4
(B) 16
(C) 32
(D) 64
Answer :- D |
[ 11 ] द्विगुणित संरचना है –
(A) अंड
(B) युग्मनज
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) द्वितीयक केंद्रक
Answer :- D |
[ 12 ] जिबरेलिन है –
(A) हॉर्मोन
(B) तना में वृद्धि मन्दक
(C) वृद्धि एंजाइम
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C |
[ 13 ] इनमें से कौन नर युग्मक से संयोजन करके भ्रूणपोष बनाता है ?
(A) अनिषेचित अंड
(B) सहायक कोशिका
(C) एंटीपोड्लस
(D) द्वितीयक केंद्रक
Answer :- D |
[ 14 ] मादा मानव के अण्डाशय से अण्डों का निकलना कहलाता है –
(A) रोपण
(B) गर्भधारण
(C) अण्डोत्सर्ग
(D) प्रसव
Answer :- C |
[ 15 ] लेडिंग कोशिकाएँ पाई जाती हैं –
(A) यकृत में
(B) वृषणों में
(C) वृक्क में
(D) आँत में
Answer :- B |
[ 16 ] मानव में निषेचन होता है
(A) गर्भाशय में
(B) योनि में
(C) अण्डाशय में
(D) फैलोपियन नलिका में
Answer :- D |
[ 17 ] किस हार्मोन द्वारा अण्डोत्सर्ग नियंत्रण होता है –
(A) TSH
(B) ACTH
(C) ADH
(D) FSH and LH Ang
Answer :- D |
[ 18 ] सर्टोली कोशिकाएँ पाई जाती हैं –
(A) यकृत में
(B) वृषणों में
(C) अण्डाशय में
(D) अग्नाशय ग्रन्थि में
Answer :- B |
[ 19 ] मानव मादा में गर्भकाल है –
(A) 30 दिन
(B) 90 दिन
(C) 9 माह
(D) 7 माह
Answer :- C |
[ 20 ] कोरक की गुहा कहलाती है –
(A) ब्लास्टोसील
(B) सीलोम
(C) आर्केन्ट्रान
(D) होमीसील
Answer :- B |
[ 21 ] स्तनपायी जीवों में नर हार्मोन की उत्पत्ति कहाँ होती है ?
(A) लीवर में
(B) अण्डकोष में
(C) किडनी में
(D) फेफड़ा में
Answer :- B |
[ 22 ] नर जनन कोशिका शुक्राणु उत्पन्न करती हैं –
(A) शुक्राणु जनन द्वारा
(B) स्पर्मेटिड्स द्वारा
(C) स्पर्मिएशन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A |
[ 23 ] एन्ड्रोजन्स किसे उद्दीपित करता है ?
(A) शरीर
(B) सिर
(C) पुच्छ
(D) शुक्राणुजनन
Answer :- D |
[ 24 ] परिपक्व मादा युग्मक के बनने की प्रक्रिया है –
(A) शुक्राणुजनन
(B) एक्रोसोम
(C) वीर्य
(D) अण्डजनन
Answer :- D |
[ 25 ] यौवनारम्भ के समय प्रथम आर्तव चक्र कहलाता है –
(A) अण्डाणु
(B) शुक्राणु
(C) रजोदर्शन
(D) आर्तव
Answer :- D |
[ 26 ] ग्राफियन फॉलीकल पाए जाते हैं –
(A) मानव के थाइरॉइड में
(B) मादा मानव के अण्डाशय में
(C) मेंढ़क के अण्डाशय में
(D) खरगोश के वृष्ण में
Answer :- C |
[ 27 ] प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन का स्रावण होता है –
(A) कॉर्पस कोलोसम से
(B) कॉर्पस यूटेरी से
(C) कॉर्पस ल्युटियम से
(D) कॉर्पस एब्लीकेन्स से
Answer :- C |
[ 28 ] गर्भाशय के भीतरी स्तर कहलाता है –
(A) मायोमीट्रियम
(B) एण्डोमीट्रियम
(C) जनन एपिथीलियम
(D) जर्मिनल एपिथीलियम
Answer :- B |
[ 29 ] अण्डोत्सर्जन की क्रिया किसके प्रभाव से होती है ?
(A) LH
(B) FSH
(C) एस्ट्रोजन
(D) प्रोजेस्ट्रॉन
Answer :- A |
[ 30 ] गैमीट निर्माण को कहते हैं –
(A) गैमीटोजेनेसिस
(B) साइटोकायनेसिस
(C) स्पोरोजेनेसिस
(D) मियोसायट
Answer :- A |
[ 31 ] पूर्ण विकसित जन्तुओं में सभी संरचनाएँ विकसित होती हैं –
(A) पेशीतंत्र के द्वारा
(B) तंत्रिका तंत्र के द्वारा
(C) परिसंचरण तंत्र के द्वारा
(D) जनन स्तरों के द्वारा
Answer :- D |
[ 32 ] स्तनपायी जीवों में भ्रूण की एलेन्टोइस किसमें सहायता करती है ?
(A) श्वसन
(B) उत्सर्जन
(C) सुरक्षा
(D) पाषण
Answer :- D |
[ 33 ] ग्रेफियन पुटिका पाई जाती है –
(A) स्तनियों के वृषण में
(B) मेंढक के अण्डाशयस में
(C) तिलचट्टा के अण्डाशय में
(D) स्तनियों के अंण्डाशय में
Answer :- D |
[ 34 ] जनन अंग विकसित होते हैं भ्रूणीय –
(A) एक्टोडर्म से
(B) एण्डोडर्म से
(C) मिसोडर्म से
(D) ‘A’ और ‘C’ दोनों से
Answer :- C |
[ 35 ] भ्रूण के अंतरकोशिका समूह में पाये जाने वाली विशेष प्रकार की कोशिकाएँ कहलाती हैं –
(A) स्टेम सेल
(B) एण्डोडर्म कोशिकाएँ
(C) एक्टोडर्मल कोशिका
(D) सिमोडर्मल कोश्किा
Answer :- A |
[ 36 ] फर्टिलाइजिन प्रोटीन पाये जाते हैं –
(A) अण्डाणुओं की सतह पर
(B) शुक्राणुओं की सतह पर
(C) अण्डाणुओं के भीतर
(D) शुक्राणुओं के भीतर
Answer :- B |
[ 37 ] कॉपर्स ल्यूटियम के द्वारा स्रावित होने वाला हॉर्मोन है –
(A) LH
(B) FSH
(C) प्रोजेस्ट्रॉन
(D) इस्ट्रोजन
Answer :- C |
[ 38 ] विकास के दरम्यान स्पर्मेटोजोआ पोषण प्राप्त करता है –
(A) सर्टोली कोशिकाओं द्वारा
(B) संयोजी ऊतक की कोशिकाओं द्वारा
(C) आंत्रीय कोशिकाओं द्वारा
(D) उपर्युक्त में से किसी के द्वारा नहीं
Answer :- A |
[ 39 ] प्रोस्टेट ग्रंथि उपस्थित होती है –
(A) वृक्क के ऊपर
(B) वृषण के पास
(C) यूरेटस के निकट
(D) मूत्र-मार्ग के चारों ओर ]
Answer :- D |
[ 40 ] कोशिकीय अवस्था कहलाती है –
(A) मोरुला
(B) ब्लास्टोमियर
(C) ब्लास्टुला
(D) गैस्ट्रला
Answer :- A |
[ 41 ] स्तनधारियों में वृषण उदरगुहा के बाहर वृषण कोश पाये जाते हैं –
(A) शुक्राणुजनन के लिए
(B) निषेचन के लिए
(C) जनन अंगों के विकास के लिए
(D) विसरल अंगों के विकास के लिए
Answer :- A |
[ 42 ] मासिक चक्र के दरम्यान किस दिन अण्डोत्सर्जन होता है –
(A) 8वें से 10वें दिन
(B) 12वें से 14वें दिन
(C)14वें से 15वें दिन
(D) मासिक चक्र के अंतिम दो दिन
Answer :- B |
[ 43 ] स्त्रियों में रजोनिवृत्ति की उम्र होती है –
(A) 25 वर्ष
(C) 50 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(D) 70 वर्ष
Answer :- C |
[ 44 ] मनुष्यों के निषेचित अण्डाणुओं में विभाजन प्रारंभ होता है –
(A) गर्भाशय में
(B) मीरोब्लास्टिक अवस्था में
(C) जब अण्डा फैलोपियन नली में होता है
(D) उपर्युक्त में से किसी में नहीं
Answer :- C |
[ 45 ] मासिक धर्म के आरंभ से सावित होने वाले हॉर्मोन के क्रम हैं –
(A) FSH, प्रोजोस्ट्रॉन, इस्ट्रोजेन
(B) इस्ट्रोजन, FSH, प्रोजेस्ट्रॉन
(C) FSH, इस्ट्रोजेन, प्रोजेस्ट्रॉन
(D) इस्ट्रोजेन, प्रोजेस्ट्रॉन, FSH
Answer :- C |
[ 46 ] नर हार्मोन्स की उत्पत्ति कहाँ से होती है ?
(A) अण्डाशय
(B) शुक्राणु
(C) वृषण
(D) वृक्क
Answer :- C |
[ 47 ] एक्रोसोम इनमें से किसका संभाग है ?
(A) मानव शुक्राणु के सिर का
(B) मानव शुक्राणु के मध्य भाग का
(C) प्रारंभिक डिम्बाणुजनकोशिका का
(D) ब्लास्टोसिस्ट का
Answer :- A |
[ 48 ] इनमें से कौनसी तकनीक पात्रे निषेचन के अन्तर्गत नहीं आती है ?
(A) अन्तः कोशिकीय शुक्राणु निक्षेपण
(B) अंत गर्भाशय वीर्य सेचन
(C) भ्रूण स्थानान्तरण
(D) अन्तः गर्भाशयी युक्ति
Answer :- D |