Class 12th Biologyclass 12th Objective

class 12th biology objective question 2021 14. पारिस्थितिक यंत्र biology objective question 2021 in hindi class 12th inter Exam 2021


[ 1 ] पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह आहार श्रृंखलागत होता है –

(A) एकदिशीय
(B) द्विदिशीय
(C) बहुदिशीय
(D) निर्दशीय

 Answer :-  A

[ 2 ] बाघ उपभोक्ता है- ]

(A) प्रथम श्रेणी का
(B) द्वितीय श्रेणी का
(C) तृतीय श्रेणी का
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer :-  B

[ 3 ] तालाब द्वारा निरूपित पारिस्थितिक तंत्र हैं –

(A) लेन्टिक
(B) लोटिक
(C) जरिक
(D) वेन्धिक

 Answer :-  A

[ 4 ] समुद्र तल पर रहने वाले जन्तु कहलाते हैं –

(A) लेण्टिक
(B) पेलाजिक
(C) वेन्धिक
(D) लोटिक

 Answer :-  C

[ 5 ] वायुमण्डलीय आर्द्रता को किससे मापा जाता है ?

(A) ऑक्सेनोमीटर
(B) हाइग्रोमीटर
(C) फोटोमीटर
(D) पोटोमीटर

 Answer :-  B

[ 6 ] सल्फर का सबसे बड़ा संग्राहक है –

(A) वायुमण्डल
(B) चट्टानें
(C) महासागर
(D) झील

 Answer :-  B

[ 7 ] पादपों में सर्वाधिक पाए जाने वाले तत्व है –

(A) नाइट्रोजन
(B) मैग्नीज
(C) आयरन
(D) कार्बन

 Answer :-  D

[ 8 ] द्वितीयक नग्न क्षेत्र में अनुक्रमण कहलाता है –

(A) प्राइमोसीयर
(B) सबसीयर
(C) मरुक्रमक
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer :-  B

[ 9 ] पारितन्त्र की दो वनस्पतियों के बीच का संक्रमण भाग कहलाता है –

(A) इकोटोन
(B) इकोक्लाइन
(C) इकोसिस्टम
(D) इकेसिस

 Answer :-  A

[ 10 ] किसी पारितंत्र में सर्वाधिक विभिन्नतायुक्त जीव है –

(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) अपघटक
(D) माँसाहारी

 Answer :-  C

[ 11 ] जलीय पारितंत्र में ऊर्जा का पिरैमिड कैसा होता है ?

(A) हमेशा सीधा
(B) हमेशा उल्टा
(C) घण्टीनुमा
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer :-  A

[ 12 ] एक पोषक स्तर से दूसरे पोषक स्तर पर स्थानान्तरित ऊर्जा है –

(A) 5%
(B) 10%
(C) 15%
(D) 20%

 Answer :-  C

[ 13 ] एक पारिस्थितिक तंत्र में हरे पौधे हैं –

(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) अपघटक
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer :-  A

[ 14, नये प्रजातियों के निर्माण का मुख्य कारक है –

(A) प्रतियोगिता
(B) उत्परिवर्तन
(C) विलगन
(D) निरन्तर विविधता

 Answer :-  C

[ 15 ] निम्न में से कौन आहार श्रृंखला सही है ?

(A) घास, गेहूँ और आम
(B) घास, बकरी और शेर
(C) बकरी, गाय और घास
(D) घास, मछली और बकरी

 Answer :-  B

[ 16 ] ‘पारिस्थितिक तंत्र’ शब्द के उपयोग का श्रेय दिया जाता है –

(A) गार्डनर को
(B) ओडम को
(C) टॉनसेली को
(D) वार्मिंग को

 Answer :-  C

[ 17 ] द्वितीयक उत्पादकता से सम्बन्धित है –

(A) उत्पादक
(B) शाकाहारी
(C) माँसाहारी
(D) सर्वाहारी

 Answer :-  B

[ 18 ] निम्न में से कौन कीटभक्षी पौधा है ?

(A) ड्रॉसेरा
(B) नेपेन्थीस
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) हाइड्रिला

 Answer :-  C

[ 19 ] पारिस्थितिकी शब्द किसके द्वारा दिया गया ?

(A) लिनियस
(B) रेटर
(C) ओडम
(D) अरस्तू

 Answer :-  B

[ 20 ] पादप वृद्धि के लिए सबसे अच्छी मृदा है –

(A) कंकड़
(B) बलुई
(C) मृतिका
(D) दोमट

 Answer :-  D

[ 21 ] मृदा के कण किस लक्षण को निर्धारित करते हैं ?

(A) संगठन
(B) जीव भार
(C) क्षेत्र क्षमता
(D) मृदा पौधे

 Answer :-  A

[ 22 ] जल निमग्न पौधों में जल का विनिमय किसके द्वारा होता है ?

(A) रन्ध्र
(B) सामान्य सतह
(C) हाइडेथोड
(D) लेन्टीसेल

 Answer :-  B

[ 23 ] जलनिमग्न जड़ युक्त जलोद्भिद है –

(A) यूटि कुलेरिया
(B) ट्रेपा
(C) निमफिया
(D) वेलिसनेरिया

 Answer :-  D

[ 24 ] जलाभाव सह रखते हैं –

(A) बड़ी पतली भित्ति वाली कोशिकाएँ
(B) बड़ी रिक्तिकाएँ
(C) श्लेष्म
(D) उपर्युक्त सभी

 Answer :-  C

[ 25 ] जिरोफाइट रखते हैं –

(A) गहरी जड़ें
(B) छिपे हुए रध्र
(C) मोटी क्यूटिकल
(D) उपर्युक्त सभी

 Answer :-  D

[ 26 ] खाद्य श्रृंखला के दौरान अधिकतम ऊर्जा संचित होती है –

(A) उत्पादक में
(B) अपघटक में
(C) शाकाहारी में
(D) माँसाहारी में

 Answer :-  A

[ 27 ] पारिस्थितिकी पिरामिड सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किए ?

(A) चार्ल्स एल्टन ने
(B) आर ] हीज ने
(C) आर ] ए ] लिण्डमैन ने
(D) जे ] वी ] लिविंग ने

 Answer :-  A

[ 28 ] किस पारितंत्र की सफल प्राथमिक उत्पादकता सर्वाधिक है –

(A) घास स्थल
(B) कोरल रीफ
(C) मैंग्रोव
(D) वर्षा वन

 Answer :-  D

[ 29 ] फॉस्फोरस चक्र में अपक्षरण द्वारा उत्पन्न फॉस्फेट सर्वप्रथम उपलब्ध होती है –

(A) उत्पादकों को
(B) अपघटकों को
(C) उपभोक्ताओं को
(D) इनमें से कोई नहीं

 Answer :-  A

[ 30 ] निम्नलिखित में से कौन-सा पिरामिड कभी उल्टा नहीं होता।

(A) ऊर्जा का पिरामिड
(B) जैवभार का पिरामिड
(C) संख्या का पिरामिड
(D) शुष्क भार का पिरामिड

 Answer :-  A

[ 31 ] जैवमण्डल का अर्थ है –

(A) वायुमण्डल
(B) लिथोस्फीअरं एवं आयनोस्फीयर
(C) एटमॉस्फीयर, लिथोस्फीयर एवं हाइड्रोस्फीयर
(D) हाइड्रोस्फीयर, लिथोस्फीयर एवं आयनोस्फीयर

 Answer :-  C

[ 32 ] अपघटक होते हैं –

(A) स्वपोषी
(B) स्वतः विषमपोषी
(C) आर्गेनोट्रॉफ्स
(D) विषमपोषी

 Answer :-  D

[ 33 ] सबसे बड़ा पारितंत्र है –

(A) वन का पारितंत्र
(B) समुद्री पारितंत्र
(C) तालाब का पारितंत्र
(D) घास स्थल का पारितंत्र

 Answer :-  B

[ 34 ] इकोलॉजी संबंधित है –

(A) पृथ्वी एवं उपग्रह से

(B) जीवधारियों एवं उनके पर्यावरण के बीच संबंध से

(C) गरीब लोगों की आर्थिक वृद्धि से

(D) समुद्र में जीवन से

 Answer :-  B

[ 35 ] पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का मुख्य स्रोत है

(A) हरे पौधे
(B) सूर्य
(C) वायु
(D) सभी

 Answer :-  B

 

Back to top button