ECONOMICS

UNIT-V भुगतान शेष


1. निवल अप्रत्यक्ष कर को परिभाषित किया जाता है—

(A) अप्रत्यक्ष कर-प्रत्यक्ष कर
(B) अप्रत्यक्ष कर-मूल्यह्रास
(C) अप्रत्यक्ष कर-अनुदान
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (D)

2. निवल निवेश की परिभाषा है –

(A) कुल निवेश – मूल्यहास
(B) पूँजीगत वस्तुओं के स्टॉक में वृद्धि
(C) कुल निवेश – प्रतिस्थापन निवेश
(D) इनमें सभी

Show Answer
Answer ⇒ (B)

3. विदेशी विनिमय दर का निर्धारण होता है –

(A) विदेशी करेंसी की माँग द्वारा
(B) विदेशी करेंसी की पूर्ति द्वारा
(C) विदेशी विनिमय बाजार में माँग तथा पूर्ति द्वारा
(D) इनमें से कोई

Show Answer
Answer ⇒ (C)

4. विदेशी विनिमय बाजार के रूप है –

(A) हाजिर या चालू बाजार
(B) वायदा बाजार
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

5. विदेशी विनिमय दर का निर्धारण होता है –

(A) मोल-तोल द्वारा
(B) सरकार द्वारा
(C) मॉग एवं पूर्ति द्वारा
(D) विश्व बैंक द्वारा

Show Answer
Answer ⇒ (C)

6. किसके अनुसार, “विनिमय दर एक देश की इकाईमुद्रा के बदले दूसरे देश की मुद्रा की मिलने वाली इकाइयों की माप है?”

(A) क्राउथर
(B) सेयर्स
(C) डाल्टन
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

7. विनिमय दर के निम्नलिखित में कौन से रूप है ?

(A) स्थिर विनिमय दर
(B) लोचपूर्ण विनिमय दर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

8. स्थिर विनिमय दर के निम्नलिखित में कौन से रूप है ?

(A) विनिमय दर की स्वर्णमान प्रणाली
(B) विनिमय दर की ब्रेटनवुड्स प्रणाली
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

9. स्थिर विनिमय दर के निम्नलिखित में कौन से गुण है ?

(A) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में वृद्धि
(B) विदेशी पूँजी को प्रोत्साहन
(C) पूँजी निर्माण में वृद्धि
(D) इनमें सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

10. स्थिर विनिमय दर के निम्नलिखित में कौन से दोष है ?

(A) राष्ट्रीय हितों की अवहेलना
(B) पूँजी का सीमित प्रवाह
(C) विनिमय दरों में आकस्मिक उच्चावचन
(D) इनमें सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

11. विनिमय दरों में परिवर्तन के कारण कौन है ?

(A) प्रतिभूतियों का क्रय-विक्रय
(B) सट्टेबाजी क्रियाएँ
(C) राजनीतिक दशाएँ
(D) इनमें सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

12. अमेरीकी डालर का अवमूल्यन कब हुआ था ?

(A) 12 फरवरी, 1973
(B) 12 फरवरी, 1974
(C) 10 फरवरी, 1975
(D) 12 फरवरी, 1972

Show Answer
Answer ⇒ (A)

13. तैरती विनिमय दर की व्यवस्था किसके अधीन आरंभ हुआ ?

(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(B) विश्व बैंक
(C) अंतर्राष्ट्रीय वित्त संस्थान
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

14. दोहरी विनिमय प्रणाली का आरंभ कब हुआ ?

(A) 1 मार्च, 1992
(B) 1 मार्च, 1993
(C) 30 अप्रैल, 1992
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

15. एस० एस० तारापोर कौन थे ?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर
(B) पूर्व वित्त सचिव
(C) पूर्व विदेश सचिव
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

16. भुगतान संतुलन में असमानता का कारण है—

(A) प्राकृतिक कारण
(B) आर्थिक कारण
(C) राजनीतिक कारण
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

17. व्यापार संतुलन का अर्थ होता है –

(A) पूँजी के लेन-देन में
(B) वस्तुओं के आयात-निर्यात में
(C) कुल क्रेडिट तथा डेबिट में
(D) इनमें सभी

Show Answer
Answer ⇒ (B)

18. व्यापार क्षेत्र में कौन-सी मदें शामिल होती है ?

(A) अदृश्य मदें
(B) पूँजी अंतरण
(C) दृश्य मदें
(D) इनमें सभी

Show Answer
Answer ⇒ (C)

19. निम्नलिखित में से कौन अप्रत्यक्ष कर है ?

(A) आय कर
(B) सम्पत्ति कर
(C) उत्पाद शुल्क
(D) उपहार कर

Show Answer
Answer ⇒ (C)

20. ऐसे व्यय जो सरकार के लिए किसी परिसम्पत्ति का सृजन नहीं करते है, क्या –

(A) राजस्व व्यय
(B) पूंजीगत व्यय
(C) दोनों A और B
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

21. निम्न में से कौन राजकोषीय घाटे से होने वाला खतरा है ?

(A) अवस्फीतिकारी दबाव
(B) स्फीतिकारी दबाव
(C) दोनों A और B
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

22. निम्न में से कौन सरकार द्वारा उधार लेने के कारणों की ओर ध्यान आकर्षित करता है ?

(A) राजकोषीय घाटा
(B) प्राथमिक घाटा
(C) राजस्व घाटा
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (C)

23. निम्न में से कौन प्राथमिक घाटे की सही माप है ?

(A) राजकोषीय घाटा – राजस्व घाटा
(B) राजस्व घाटा – ब्याज का भुगतान
(C) राजकोषीय घाटा – ब्याज का भुगतान
(D) पूंजीगत व्यय – राजस्व व्यय

Show Answer
Answer ⇒ (C)

24. ‘बजट’ निम्न में से कौन-सा शब्द है ?

(A) लैटिन
(B) जर्मन
(C) फ्रेंच
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

25. निम्न में से भुगतान शेष की परिभाषा किसने दी ?

(A) मार्शल
(B) बेन्हम
(C) कीन्स
(D) कैनन

Show Answer
Answer ⇒ (B)

26. पूँजी खाते के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है ?

(A) एकपक्षीय अंतरण
(B) निजी सौदे
(C) विदेशी प्रत्यक्ष विनियोग
(D) दोनों (B) और (C)

Show Answer
Answer ⇒ (D)

27. व्यापार संतुलन का क्या अर्थ है ?

(A) पूंजी का लेन-देन
(B) वस्तुओं का आयत एवं निर्यात्
(C) कुल क्रेडिट तथा डेबिट
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (B)

28. भुगतान शेष का घटक है –

(A) चालू खाता
(B) पूँजी खाता
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं.

Show Answer
Answer ⇒ (C)

29. पूंजी खाते के अंतर्गत निम्नलिखित में किसे शामिल किया जाता है ?

(A) सरकारी सौदे
(B) निजी सौदे
(C) विदेशी प्रत्यक्ष विनियोग
(D) इनमें सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

30. चालू खाते की निम्नलिखित में कौन सी मदें है ?

(A) दृश्य पदों का आयात
(B) पर्यटकों का खर्च
(C) दृश्य मदों का निर्यात
(D) इनमें सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

31. भुगतान संतुलन की निम्नलिखित में कौन-सी विशेषताएँ है ?

(A) निश्चित समय अवधि
(B) व्यापकता
(C) क्रमबद्ध लेखा रिकार्ड
(D) इनमें सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

32. दृश्य मदों के अंतर्गत निम्न में किसे शामिल किया जाता है ?

(A) मशीन
(B) कपड़ा
(C) सीमेंट
(D) इनमें सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

13. भुगतान शेष की संरचना में निम्नलिखित में कौन से खाते शामिल होते हैं ?

(A) चालू खाता
(B) पूँजी खाता
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

34. किसने कहा, “भुगतान शेष उन सभी आर्थिक सौदों का संक्षिप्त लेखा है जो एक देश के निवासियों तथा शेष संसार के बीच एक निश्चित समय में किया जाता है ?”

(A) बेन्हम
(B) जेम्स इन्ग्राम
(C) डाल्टन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

35. विदेशी विनिमय की पूर्ति के प्रमुख स्रोत कौन से हैं ?

(A) विदेशों को वस्तुओं व सेवाओं का निर्यात
(B) गृह-देश में विदेशियों द्वारा निवेश
(C) शेष संसार में भेंट उपहार प्राप्त करना
(D) इनमें सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

36. विदेशी मुद्रा बाजार के निम्नलिखित में से कौन कार्य है ?

(A) हस्तांतरण कार्य
(B) साख या ऋण संबंधी कार्य
(C) जोखिम से बचाव संबंधी कार्य
(D) इनमें सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

37. विनिमय दरों को प्रभावित करने वाले तत्त्व निम्न में कौन है ?

(A) व्यापार परिवर्तन
(B) पूँजी प्रवाह
(C) बैंक दर
(D) इनमें सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

38. ब्रेटन वुड्स प्रणाली के समय अधिकांश देशों में क्या था ?

(A) स्थिर विनिमय दर
(B) अधिकीलित (पेगड) विनिमय दर
(C) दोनों A और B
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

39. पूँजी खाते का लेन-देन किस रूप में होता है ?

(A) प्रवाह
(B) स्टॉक
(C) दोनों A और B
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

Class 12th Economics objective question 2022

 PART- A ( प्रारंभिक व्यष्टि अर्थशास्त्र )
 UNIT- Iव्यष्टि अर्थशास्त्र एक परिचय
 UNIT- IIउपभोक्ता व्यवहार एवं माँग
 UNIT- IIIउत्पादक व्यवहार एवं पूर्ति
 UNIT- IVबाजार के रूप एवं मूल्य निर्धारण
 UNIT- Vमाँग एवं आपूर्ति वक्रों के उत्पादनों के सरल व्यवहार
PART- B ( प्रारंभिक समष्टि अर्थशास्त्र  ) 
 UNIT- Iराष्ट्रीय आय एवं संबंधित सामुच्चय-मूल अवधारणा एवं मापन
 UNIT- IIआय एवं रोजगार का निर्धारण
 UNIT- IIIमुद्रा एवं बैंकिंग
 UNIT- IVसरकारी बजट एवं अर्थव्यस्था
 UNIT- V भुगतान शेष

Back to top button