भाग-B: प्रारंभिक समष्टि अर्थशास्त्र UNIT-I राष्ट्रीय आय एवं संबंधित सामुच्चय-मूल – अवधारणा एवं मापन
1. कारक लागत पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद को कहते हैं –
(A) निजी आय
(B) राष्ट्रीय आय
(C) व्यक्तिगत आय
(D) इनमें कोई नहीं
2. सकल घरेलू उत्पाद की गणना में सम्मिलित किया जाता है केवल-
(A)अंतिम वस्तुओं को
(B) मध्यवर्ती वस्तुओं को
(C) उपभोग वस्तुओं को
(D) इनमें से कोई नहीं
3. राष्ट्रीय आय गणना में समीकरण (I-S)+ (G – T) = M — x माफ्ता में M-X –
(A)आयात व्यय – निर्यात राजस्व को
(B) व्यापार घाटे को
(C) बजटीय घाटे को
(D) केवल (A) एवं (B)
4. समष्टि अर्थशास्त्र में अध्ययन किया जाता है –
(A)व्यापार चक्रों का सिद्धांत
(B) आर्थिक विकास का सिद्धांत
(C) सामान्य कीमत स्तर एवं मुद्रा स्फीति का सिद्धांत
(D) इनमें सभी
5. अर्थव्यवस्था में तेजी और मंदी की समस्या को कहा जाता है –
(A)व्यापार चक्र
(B) मन्दी
(C) मुद्रास्फीति
(D) इनमें सभी
6. समष्टि उपकरण है –
(A)राजकोषीय नीति
(B) मौद्रिक नीति
(C)आय नीति
(D) इनमें सभी
7. समष्टि आर्थिक चर प्रमुख है –
(A) राष्ट्रीय आय
(B) राष्ट्रीय बचत और विनियोग
(C) समग्र माँग
(D) इनमें सभी
8. व्यापक अर्थशास्त्र की निम्नलिखित में कौन-सी उपयोगिता है ?
(A)सरकारी आर्थिक नीति का निर्धारण
(B) आर्थिक विकास
(C) अन्तर्राष्ट्रीय तुलनाएं
(D) इनमें सभी
9. व्यापक अर्थशास्त्र की निम्नलिखित में कौन-सी सीमाएँ हैं ?
(A) सामूहिक अर्थशास्त्रीय विरोधाभास
(B) वैयक्तिक इकाइयों की अवहेलना
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
10. “व्यापक अर्थशास्त्र का प्रमुख यंत्र राष्ट्रीय आय विश्लेषण है”, किसने कहा है ?
(A) बोल्डिंग
(B) शूल्ज
(C) स्पेन्सर
(D) इनमें कोई नहीं
11. समष्टि अर्थशास्त्र की प्रमुख विशेषता निम्न में कौन-सा है ?
(A) संपूर्ण अर्थव्यवस्था से संबंधित
(B) समष्टि आर्थिक चर
(C) समष्टि उपकरण
(D)इनमें सभी
12. चार क्षेत्रीय मॉडल में निम्नलिखित में कौन शामिल है ?
(A) परिवार, फर्म, उद्योग
(B) परिवार, फर्म, सरकार, विदेशी क्षेत्र
(C) परिवार, फर्म, सरकार
(D) इनमें से कोई नहीं
13. तीन क्षेत्रीय मॉडल में निम्नलिखित में कौन शामिल है ?
(A) परिवार
(B) सरकार
(C) फर्म
(D) इनमें सभी
14. परिवार फर्मों को निम्न में कौन-सी सेवाएँ प्रदान करते हैं ?
(A) श्रम
(B) भूमि
(C) पूँजी और उद्यम
(D) इनमें सभी
15. स्टॉक के अंतर्गत निम्नलिखित में कौन शामिल है ?
(A) गोदाम में रखे गेहूँ की मात्रा
(B) मुद्रा का परिमाप
(C) धन
(D) इनमें सभी
16. अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्र निम्न में कौन से हैं ?
(A) घरेलू क्षेत्र
(B) उत्पादक क्षेत्र
(C) सरकारी क्षेत्र
(D) इनमें सभी
17. रिसाव का राष्ट्रीय आय पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
(A)संकुचनात्मक प्रभाव
(B) ऋणात्मक प्रभाव
(C) धनात्मक प्रभाव
(D) इनमें कोई नहीं
18. अर्थव्यवस्था के संतुलन के लिए आवश्यक है –
(A)अन्त:क्षेपण = रिसाव
(B) बचत = निवेश
(C) उत्पादन = आय = व्यय
(D) इनमें कोई नहीं
19. साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद को कहा जाता है—
(A) राष्ट्रीय आय
(B) सकल निवेश
(C) घरेलू आय
(D) इनमें से कोई नहीं
20. सकल राष्ट्रीय उत्पाद किसी देश में एक लेखा वर्ष में सामान्य निवासियों द्वारा अर्जित साधन आय का कुल जोड़ है जिसमें मूल्य ह्रास सम्मिलित रहता है।
(A) GNP
(B) NNP
(C) GNP
(D) इनमें कोई नहीं
22. क्या सत्य है –
(A)GNP = GDP + घिसावट
(B)NNP = GNP + घिसावट
(C)NNP = GNP – घिसावट
(D)GNP = NNP – घिसावट
23. विदेशों से शुद्ध साधन आय हो सकती है-
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें सभी
24. एक वर्ष की अवधि में उत्पादित अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का बाजार मूल्य + विदेशों से प्राप्त शुद्ध साधन आय – घिसावट या पूँजी उपभोग है।
(A) NNP MP
(B) NNPFC
(C) GDP
(D) इनमें कोई नहीं
25. रोजगार सिद्धांत का संबंध है –
(A)स्थैतिक अर्थशास्त्र
(B) समष्टि अर्थशास्त्र
(C) व्यष्टि अर्थशास्त्र
(D) इनमें से कोई नहीं
26. निम्नलिखित में कौन-सी टिकाऊ वस्तुएँ हैं ?
(A) टेलीविजन
(B) रेफ्रीजरेटर
(C) कार
(D) उपर्युक्त सभी
Answer ⇒D
27. निम्न में कौन गैर-टिकाऊ वस्तुएँ हैं ?
(A) साबुन
(B) पेस्ट
(C) सब्जी
(D) इनमें सभी
28. निम्न में कौन स्टॉक का उदाहरण है ?
(A) पूँजी
(B) मुद्रा की मात्रा
(C) एक टैंक में जल
(D) इनमें सभी
29. निम्न में कौन प्रवाह का उदाहरण है ?
(A) गति
(B) नदी का जल
(C) पूँजी निर्माण
(D) इनमें सभी
30. स्टॉक का संबंध होता है –
(A) समय बिंदु
(B) किसी निश्चित समय
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें सभी
31. प्रवाह का संबंध होता है –
(A) समय बिंदु
(B) निश्चित समय
(C) समय काल
(D) इनमें सभी
32. किसी व्यक्ति की सम्पत्ति क्या है ?
(A) स्टॉक
(B) प्रवाह
(C) पूँजी
(D) इनमें से कोई नहीं
33. किसी व्यक्ति की आय क्या है ?
(A) स्टॉक
(B) पूँजी
(C) प्रवाह
(D) इनमें सभी
34. स्टॉक एक अवधारणा है –
(A) स्थैतिक
(B) गत्यात्मक
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
35. प्रवाह के प्रमुख उदाहरण हैं –
(A) उपभोग
(B) निवेश
(C) आय
(D) इनमें सभी
36. घिसावट व्यय के प्रमुख घटक है –
(A) सामान्य टूट-फूट
(B) अप्रचलन
(C) मशीनों की आकस्मिक हानि
(D) इनमें सभी
37. वैयक्तिक आय की गणना में घटायी जाने वाली मदे कौन से है ?
(A) निगम आय कर
(B) निगमों का अवितरित लाभ
(C) सामाजिक सुरक्षा कटौतियाँ
(D) इनमें सभी
38. राष्ट्रीय आय मापने की वह विधि जो एक लेखा वर्ष में देश की घरेलू सीमा के अंदर प्रत्येक उत्पादक उद्यम द्वारा उत्पादन में किये गये योगदान की गणना करके राष्ट्रीय आय को मापती है वह कौन विधि कहलाती है ?
(A) उत्पाद विधि
(B) मूल्य वृद्धि विधि
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें सभी
39. प्राथमिक क्षेत्र (Primary Sector) में किसे शामिल किया जाता है ?
(A)भूमि
(B) जल
(C) वन
(D) इनमें सभी
40. गौण क्षेत्र अथवा द्वितीयक क्षेत्र में कौन शामिल किया जाता है ?
(A) गन्ने से चीनी
(B) कपास से कपड़ा
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें सभी
41. तृतीयक क्षेत्र में किसे शामिल किया जाता है –
(A) बैंक
(B) बीमा
(C) संचार
(D) इनमें सभी
42. प्राथमिक क्षेत्र को जाना जाता है –
(A) कृषि तथा संबंधित क्षेत्र
(B) निर्मित क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) इनमें सभी
43. द्वितीयक क्षेत्र को जाना जाता है –
(A) सेवा क्षेत्र
(B) निर्मित क्षेत्र
(C) कृषि क्षेत्र
(D) इनमें सभी
44. राष्ट्रीय आय का मापन निम्नलिखित में किस-किस विधि से किया जाता है ?
(A) उत्पादन विधि या मूल्य वृद्धि विधि
(B) आय विधि
(C) व्यय विधि
(D) इनमें सभी
45. एक अर्थव्यवस्था में कौन-सा क्षेत्र शामिल रहता है ?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) इनमें सभी
46. राष्ट्रीय आय के आकलन में किसी वस्तु या सेवा का मूल्य एक से अधिक बार शामिल करना कहलाता है –
(A) एकल गणना
(B) दोहरी गणना
(C) बहुल गणना
(D) इनमें से कोई नहीं
47. मौद्रिक लागत में निम्नलिखित में किसे सम्मिलित किया जाता है ?
(A) सामान्य लाभ
(B) व्यक्त लागत
(C) अव्यक्त लागत
(D) उपर्युक्त सभी
48. राष्ट्रीय आय में निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित किया जाता है ?
(A) हस्तान्तरण भुगतान
(B) शेयर और बाण्ड की बिक्री से प्राप्त राशि
(C) काले धंधे से प्राप्त आय
(D) इनमें से कोई नहीं
49. साख गुणक क्या है ?
(A) 1/नकद कोष अनुपात
(B) नकद x 1/नकद कोष अनुपात
(C) नकद x नकद कोष अनुपात
(D) इनमें से कोई नहीं
50. स्थिर कीमत पर राष्ट्रीय आय को क्या कहते हैं ?
(A) नकद राष्ट्रीय आय
(B) वास्तविक राष्ट्रीय आय
(C) GNP अवस्फीतिक
(D) इनमें से कोई नहीं
51. एक लेखा वर्ष में किसी देश में जितनी भी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन होता है, उसके बाजार मूल्य को क्या कहते हैं ?
(A) सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(B) राष्ट्रीय आय
(C) सकल घरेलू उत्पाद
(D) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
52. राष्ट्रीय प्रयोज्य आय की गणना निम्न में किस पर होती है ?
(A) बाजार कीमत
(B) साधन लागत
(C) बाजार कीमत और साधन लागत दोनों पर
(D) इनमें से कोई नही
53. पूंजी स्टॉक की वृद्धि क्या कहलाती है ?
(A) पूंजी हास
(B) पूंजी लाभ
(C) पूंजी निर्माण
(D) इनमें से कोई नहीं
54. निम्न में से किस उद्देश्य से खरीदी गई वस्तुएँ अन्तिम वस्तुएँ कहलाती है ?
(A) आवश्यकता की संतुष्टि हेतु
(B) फर्म में निवेश हेतु
(C) दोनों A और B
(D) इनमें से कोई नही
55. सतत् आर्थिक वृद्धि का सूचक कौन है ?
(A) अवस्फीतिक
(B) GDP
(C) हरित GNP
(D) NNP
56. निम्न में से निजी कौन वस्तु नहीं है ?
(A) स्कूटर
(B) साइकिल
(C) रेल
(D) इनमें से सभी
57. निम्न में से स्टॉक चर कौन है –
(A) आय
(B) निवेश
(C) उपभोग
(D) धन
Class 12th Economics objective question 2022
PART- A ( प्रारंभिक व्यष्टि अर्थशास्त्र ) | |
UNIT- I | व्यष्टि अर्थशास्त्र एक परिचय |
UNIT- II | उपभोक्ता व्यवहार एवं माँग |
UNIT- III | उत्पादक व्यवहार एवं पूर्ति |
UNIT- IV | बाजार के रूप एवं मूल्य निर्धारण |
UNIT- V | माँग एवं आपूर्ति वक्रों के उत्पादनों के सरल व्यवहार |
PART- B ( प्रारंभिक समष्टि अर्थशास्त्र ) | |
UNIT- I | राष्ट्रीय आय एवं संबंधित सामुच्चय-मूल अवधारणा एवं मापन |
UNIT- II | आय एवं रोजगार का निर्धारण |
UNIT- III | मुद्रा एवं बैंकिंग |
UNIT- IV | सरकारी बजट एवं अर्थव्यस्था |
UNIT- V | भुगतान शेष |