chemistry

Class 12th Chemistry ( ऐमीन ) Short Answer Type Question in Hindi Pdf Download Inter Exam 2022

प्रश्न 1. निम्नलिखित ईथरों के आई०यू०पी०ए० सी० (IUPAC) नाम दीजिए
निम्नलिखित ईथरों के आई०यू०पी०ए० सी० (IUPAC) नाम दीजिए
उत्तर⇒ (i) 1-एथॉक्सी-2-मेथिल-प्रोपेन
(ii) 2-क्लोरो-11 मेथाक्सी ऐथेन
(ii) 4-नाइट्रो ऐनिसोल
(iv) 1-मेथॉक्सी प्रोपेन
(v) 1-ऐथॉक्सी-4, 4-डाइमेथिल चक्रीय हैक्सेन
(vi) एथोक्सी बेंजीन

प्रश्न 2. निम्नलिखित समूहों के यौगिकों को उनकी क्षारकीय प्रबलता के क्रम में लिखिए :
(क) ऐथिलऐमीन, अमोनिया तथा ट्राइएथिलऐमीन।
(ख) ऐनिलीन, पैरा-नाइट्रोऐनिलीन, पैरा-टॉलुईन।

उत्तर⇒ (क) अमोनिया < ट्राइएथिलऐमीन < एथिलऐमीन
(ख) पैरा-नाइट्रोऐनिलीन < ऐनिलीन < पैरा-टॉलुईन।

प्रश्न 3. ऐमीनो का वर्गीकरण ऐल्कोहॉलों से किस प्रकार भिन्न हैं ?

उत्तर⇒ ऐल्कोहॉलों में संबंधित ऐमीना के वर्गों के अनुरूप हाइड्रोजन परमाणु उतनी ही संख्या में – OH समूह से अगले कार्बन के साथ बंधित होते हैं। प्राथमिक, द्वितीयक तथा तृतीयक तथा ऐल्कोहॉल में क्रमशः RCH2OH, R2CHOH तथा R3COH हैं।

प्रश्न 4. आप 4-नाइट्रोटॉलूईन को 2-ब्रोमोबेन्जोइक अम्ल में ऐसे परिवर्तित करेंगे ?

उत्तर⇒ 

आप 4-नाइट्रोटॉलूईन को 2-ब्रोमोबेन्जोइक अम्ल में ऐसे परिवर्तित करेंगे

प्रश्न 5. ऐरोमैटिक प्राथमिक एमीन को गैब्रिएल थैलिमाइड संश्लेषण से क्यों नहीं बनाया जा सकता ?

उत्तर⇒  ऐरोमैटिक प्राथमिक एमीन इस विधि से नहीं बनाई जा सकती है क्योंकि ऐरिल हैलाइड थैलिमाइड से प्राप्त ऋणायन के साथ नाभिकरागी प्रतिस्थापन, अभिक्रिया नहीं कर सकते हैं।

प्रश्न 6. नॉरएड्रिनेलिन का कम स्तर अवसाद का कारण होता है। इस समस्या के निदान के लिए किस प्रकार की औषध की भावश्यकता होती है ? दो औषधों के नाम लिखिए।

उत्तर⇒ नारऐड्रीनलीन एक तंत्रिकीय संचारक है जो मनोदशा परिवर्तन में भूमिका निभाती है। यदि किसी कारण से नारएड्रोनेलिन का स्तर कम हो तो संकेत भेजने की क्रिया धीमी पड़ जाती है। तथा व्यक्ति अवसादग्रस्त हो जाता है। ऐसी स्थिति में प्रतिअवसादन औषधि की आवश्यकता पड़ती है। ये औषध नोरऐड्रोलीन का निम्नीकरण उत्प्रेरित करने वाले एन्जाइम को संदमित करती है। यदि एन्जाइम संदमित हो जाता है। तो यह महत्वपूर्ण तंत्रकीय संचारक धीरे-धीरे उपापचयित होता है। और अपने ग्राही को लंबे समय तक सकिय कर सकता है। अवसाद के असर का प्रतिकार कर सकता है। इप्रोनाइजिड और फिनल्जिन ऐसी दो औषध है।

प्रश्न 7. एसीटिक अम्ल को मिथाइल ऐमीन में किस प्रकार परिवर्तित किया जा सकता है ?

उत्तर⇒ CH3COOHएसीटिक अम्ल को मिथाइल ऐमीन में किस प्रकार परिवर्तित किया जा सकता हैCH3 COONH4एसीटिक अम्ल को मिथाइल ऐमीन में किस प्रकार परिवर्तित किया जा सकता है
ऐसीटिक अम्ल                         अमोनियम ऐसीटेट
CH3CONH2 एसीटिक अम्ल को मिथाइल ऐमीन में किस प्रकार परिवर्तित किया जा सकता हैएसीटिक अम्ल को मिथाइल ऐमीन में किस प्रकार परिवर्तित किया जा सकता है CH3NH2
ऐसीटामाइड                      मिथाइल एमीन

प्रश्न 8. निम्न में कौन-सा प्रबल अम्ल है ? वर्णन करें।

एसीटिक अम्ल को मिथाइल ऐमीन में किस प्रकार परिवर्तित किया जा सकता है

उत्तर⇒ F-परमाणु द्वारा -I प्रभाव उत्पन्न होता है। यह समूह से इलेक्ट्रॉन को अपनी ओर खींचता है। परिणामस्वरूप N-H आबंध में इलेक्ट्रॉन घनत्व कम हो जाते हैं। अतः p-फ्लूरो ऐनिलिन प्रबल अम्ल है।

प्रश्न 9. नीचे लिखी अभिक्रिया दो उत्पाद बनाती है। उत्पादों की संरचना लिखें-

CH3CONHC6H5 नीचे लिखी अभिक्रिया दो उत्पाद बनाती है

उत्तर⇒ CH3CONH- समूह आर्थों पैरा निर्देशन करता है। अतः ब्रोमीन से आर्थों, पैरा, ब्रोमो ऐसिटा एमाइड बनेगा।
नीचे लिखी अभिक्रिया दो उत्पाद बनाती है
प्रश्न 10. ऐनिलिन फ्रीडल क्राफ्ट अभिक्रिया नहीं दर्शाता क्यों ?

उत्तर⇒ ऐनिलिन दुर्बल क्षार है जबकि AICl3 को उत्प्रेरक के रूप में लुईस अम्ल की भांति प्रयोग किया जाता है। दोनों संयोग कर लवण बनाते हैं।
C6H5NH2 + AlCl3 → C6H5N+ H2AICl3

           N-परमाणु पर धनावेश होने के कारण आयन निष्क्रिय समूह के रूप में होता है। परिणामस्वरूप बेंजीन वलय पर इलेक्ट्रॉन घनत्व कम करता है। अत: फ्रीडल क्राफ्ट अभिक्रिया नहीं दर्शाता।

प्रश्न 11. ऐनिलिन, जलीय HCl में घुलनशील है क्यों ?

उत्तर⇒  क्योंकि ऐनिलीन जलीय HCl के साथ जल में घुलनशील लवण बनाती है।
ऐनिलिन, जलीय HCl में घुलनशील है क्यों
प्रश्न 12. AgC1 विलयन, मेथिल ऐमिन में क्यों घुलनशील है ?

उत्तर⇒ क्योंकि यह घुलनशील जटील यौगिक बनाती है।
2CH3NH2 + AgCl → [Ag(CH3NH2)3]+Cl

प्रश्न 13. अभिक्रिया में A, B तथा C को पहचानें :

अभिक्रिया में A, B तथा C को पहचानें

उत्तर⇒ 

अभिक्रिया में A, B तथा C को पहचानें

प्रश्न 14. निम्न परिवर्तन के लिए रासायनिक अभिक्रिया लिखें-
(i) साइक्लोहेक्सानोल → साइक्लोहेक्साइल ऐमीन
(ii) n-हैक्सेन नाइट्राइल → 1-ऐमीनो पेन्टेन।

उत्तर⇒ 
निम्न परिवर्तन के लिए रासायनिक अभिक्रिया लिखें

प्रश्न 15. हालांकि ट्राइमेथील ऐमीन और n-प्रोपाइल ऐमीन का आण्विक भार समान है लेकिन पहले (ट्राईइमेथील ऐमीन) का क्वथनांक कम है क्यों ?

उत्तर⇒  n-प्रोपाइल ऐमिन में नाइट्रोजन परमाणु के साथ दो हाइड्रोजन परमाणु है जो अन्तरा हाइड्रोजन आबंध बनाते हैं परिणामस्वरूप क्वथनांक बढ़ जाता है। ट्राइमिथाइल ऐमीन (CH3)3 N 3° ऐमीन है। जो H-आबंध नहीं बनाती अतः क्वथनांक कम है।

प्रश्न 16. सल्फेनिक अम्ल तनु NaOH विलयन में घुलनशील है। लेकिन तनु HCl में नहीं क्यों ?

उत्तर⇒ सल्फोनिक अम्ल ज्विटर आयन बनाता है। तनु NaOH की उपस्थिति में दुर्बल अम्लता समूह H+ को OHआयन पर विस्थापित कर देता है। तथा p-NH2C6H4SO3Na+ बनाता है। दूसरी ओर SO3आयन दुर्बल क्षार है जो तनु HCl से प्रोटोन ग्रहण नहीं करता अतः वह तनु HCl में अघुलनशील है।

प्रश्न 17. निम्न यौगिकों को इलेक्ट्रॉनरागी प्रतिस्थापन में बढ़ता क्रम लिखें-

निम्न यौगिकों को इलेक्ट्रॉनरागी प्रतिस्थापन में बढ़ता क्रम लिखें 

उत्तर⇒ 

निम्न यौगिकों को इलेक्ट्रॉनरागी प्रतिस्थापन में बढ़ता क्रम लिखें

प्रश्न 18. ऐमीन के हाइड्रोजन में खनिज अम्ल डालना क्यों आवश्यक है ?

उत्तर⇒  ऐरिल ऐमिन के हाइड्रोजन में खनिज अम्ल अधिकाय में प्रयुक्त होता है। सामान्यतः ऐमीन का एक अणु अम्ल के तीन अणुओं से क्रिया करता है।
(i) एक मोल एमीन को घोलता है।
(ii) एक मोल NaNO2 से HNO2 बनाता है तथा
(iii) एक मोल माध्यम को अम्लीय रखता है।


class 12th chemistry Subjective question 2022 

 S.NCHEMISTRY ( रसायन विज्ञान ) SUBJECTIVE
1 ठोस अवस्था
2 विलयन
3 वैधुत रसायन
4रसायन बलगतिकी
5 पृष्ठ रसायन
6 तत्वों के निष्कर्षण के सामान्य सिद्धांत
7p-ब्लॉक के तत्व
8 d एवं -ब्लॉक के तत्व
9 उप-सहसंयोजक यौगिक
10 हैलोएलकेन्स तथा हैलोऐरिन्स
11 ऐल्कोहॉल, फीनॉल एवं ईथर
12 ऐल्डिहाइड, कीटोन एवं कार्बोक्सिलिक अम्ल
13 ऐमीन
14 बहुलक
15जैव अणु
16 दैनिक जीवन में रसायनऔर विविध

Back to top button