Biology Class 12th

jivo me janan in hindi class 12 ( जीवो में जनन ) class 12 biology question answer in Hindi जीवों में जनन का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2022

1.आम के फल में खाने वाला भाग है –

(A) बाह्य फल भित्ति
(B) मध्य फल भित्ति
(C) अन्तः फल भित्ति
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

2. समसूत्री विभाजन होता है ।

(A) कायिक कोशिका में
(B) जनन कोशिका में
(C) (A) एवं (B) दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

3. बिना निषेचन के फल बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं

(A) पौलिकार्पिक
(B) पार्थेनोकार्पिक
(C) पोमोकार्पिक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

4. इनमें से किसमें आंतरिक निषेचन नहीं होता है

(A) पक्षी
(B) मेढ़क
(C) स्तनपायी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

5. द्विखण्डन एक प्रकार का

(A) कायिक प्रवर्द्धन है
(B) अलैंगिक जनन है
(C) लैंगिक जनन है
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

6. इनमें से कौन अण्डज है

(A) एकिडना
(B) कँगारू
(C) गाय
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

7. इनमें से पूरे जीवन में एक ही बार पुष्पित होते हैं

(A) बांस
(B) आम
(C) ताड़
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

8. निम्नांकित में कौन द्विगुणित है ?

(A) पराग
(B) अंड
(C) (A) तथा (B)
(D) युग्मनज

Show Answer
Answer ⇒ (D)

9. किस फल का बीजचोल खाया जाता है ?

(A) शरीफा
(B) लीची
(C) जायफल
(D) इनमें से सभी को

Show Answer
Answer ⇒ (D)

10. समयुग्मकी पायी जाती है :

(A) शैवाल
(B) आवृत्तबीजी
(C) अनावृत्तजीवी
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer ⇒ (A)

11. अंड-प्रजक निम्नांकित में कौन है ?

(A) सर्प
(B) मगरमच्छ
(C) मुर्गी
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

12. निम्नांकित में से कौन सत्य फल है?

(A) सेब
(B) नाशपाती
(C) काजूला
(D) नारियल

Show Answer
Answer ⇒ (D)

13. ‘मुकुलन’ द्वारा जनन किसमें होता है ?

(A) पेनिसिलियम
(B) पारामिशियम
(C) यीस्ट
(D) इनमें से सभी में

Show Answer
Answer ⇒ (C)

14.निम्नांकित में कौन मिथ्या फल है :

(A) सेब
(B) आम
(C) केला
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

15. इनमें द्विखण्डन किसमें पाया जाता है :

(A) जलकुम्भी
(B) कमल
(C) अमीबा
(D) सर्प

Show Answer
Answer ⇒ (C)

16. जेम्यूल्स बनते हैं

(A) हाइड्रा में
(B) स्पंज में
(C) ईस्ट में
(D) इनमें से सभी में

Show Answer
Answer ⇒ (B)

17. लीची का खाया जाने वाला भाग कहलाता है ?

(A) टेग्मेन
(B) भ्रूणपोष
(C) अध्यावरण
(D) बीज चोल

Show Answer
Answer ⇒ (D)

18. बिना निषेचन के फल निर्माण को क्या कहते हैं ?

(A) अपयुग्मन बात
(B) असंगजनन
(C) अनिषेकजनन
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer ⇒ (C)

19. निम्नलिखित में सही का चुनाव करें :

(A) स्पोंज का जूस्पोर
(B) पेनिसिलियम में जिम्यूलस
(C) शैवाल में कोनिडिया
(D) हाइड्रा की कलिका (bud)

Show Answer
Answer ⇒ (D)

20. ईख (sugarcane) में ग्राफ्टिंग नहीं हो सकता है, क्योंकि

(A) vascular bundles बिखरे होते हैं।
(B) फ्लोएम जाइलम के अंदर की ओर होते हैं।
(C) ईख के पौधे कोमल (delicate) होते हैं।
(D) यह चोट को सहने में असमर्थ होता है।

Show Answer
Answer ⇒ (A)

21.किसके लिए लैंगिक प्रजनन जिम्मेदार है ?

(A) द्विगुणित अवस्था को बनाने हेतु
(B) Identical young ones के सृजन हेतु
(C) विकासवाद में कोई भूमिका नहीं
(D) एकगुणित (Haploid) अवस्था को बनाने हेतु

Show Answer
Answer ⇒ (A)

22. पुदीन (Mint) कायिक प्रवर्धन करता है :

(A) अन्तर्भूस्तरी (sucker)
(B) उपरिभूस्तरी (runner)
(C) भूस्तरी (offset)
(D) प्रकन्द (rhizome)

Show Answer
Answer ⇒ (A)

23. कुकुर (Dog) का संभावित जीवन काल……. … होता है।

(A) 20 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 5 वर्ष

Show Answer
Answer ⇒ (A)

24. शाख (scion) को वृन्त (stock) पर लगाया जाता है। इस प्रकार graft किये वृक्ष , के फल किसके पर निर्भर करेंगे ?

(A) शाख (scion)
(B) वृन्त (stock)
(C) (A), (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

25. अगुणित कोशिकाओं के संलयन की प्रक्रिया को ………. कहते हैं।

(A) कोशिका चक्र
(B) अर्द्धसूत्री विभाजन को
(C) समसूत्री विभाजन
(D) संयुग्मन (syngamy)

Show Answer
Answer ⇒ (D)

26. …………. में पत्तियों के खण्डों द्वारा कायिक प्रजनन होता है ?

(A) एगेव एवं केलेंचोय
(B) बायोफिलम एवं केलेंचोय
(C) ऐसपेरेगस एवं ब्रायोफिलम
(D) क्राईसेंथियम एवं एगेव

Show Answer
Answer ⇒ (B)

27. रात में खिलने वाले पुष्प साधारणतः ………

(A) हल्के होते हैं
(B) छोटे होते हैं
(C) चमकीले रंगों वाले हैं
(D) गच्छों में खिलते हैं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

28. उभयलिंगी प्राणी है :

(A) मुर्गी
(B) साँप
(C) (A) और (B) दोनों का
(D) केंचुआ

Show Answer
Answer ⇒ (D)

29. निम्न में से कौन द्विगुणित संरचना है ?

(A) अण्डाणु
(B) शुक्राणु
(C) युग्मनज
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒

30. जन्म से लेकर प्राकृतिक मृत्यु के बीच की अवस्था को कहते हैं :

(A) जीवन-काल
(B) जीवन चक्र
(C) कायिक अवस्था
(D) सभी

Show Answer
Answer ⇒ (A)

31 . आकारिकी तथा आनुवंशिकी रूप से समान जीवों को कहते हैं :

(A) क्लोन
(B) सोमाक्लोन
(C) कॉस्मिड्स
(D) साइब्रिड्स

Show Answer
Answer ⇒ (A)

32. अमीबा में प्रजनन किस प्रकार होता है ?

(A) कोनिडिया
(B) कलिका
(C) जिम्मयूल्स
(D) द्विखंडन द्वारा

Show Answer
Answer ⇒ (D)

33. पेनिसिलियम में प्रजनन होता है :

(A) कलिका
(B) विखडन
(C) जिम्यूल्स
(D) कोनिडिया

Show Answer
Answer ⇒ (D)

34. मासिक चक्र किसमें होता है ?

(A) बंदर
(B) कपि
(C) मानव
(D) सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

35. निम्नलिखित में से किसमें oestrus cycle नहीं होता है ?

(A) गाय
(B) भेड़ा
(C) बंदर की
(D) कुत्ता

Show Answer
Answer ⇒ (C)

36. निम्नलिखित में कौन द्विलिंगी नहीं है ?

(A) फीताकृमि
(B) कुत्ता
(C) जोंक
(D) स्पंज

Show Answer
Answer ⇒ (B)

37. निम्नलिखित में से किसमें युग्मक स्थानान्तरण के लिए जल की आवश्यकता नहीं

(A) शैवाल शिकागो
(B) ब्रायोफायट्स कराया
(C) टेरिडोफायट्स
(D) जिम्नोस्पर्म

Show Answer
Answer ⇒ (D)

38. भ्रूण के विकास की क्रिया को कहते हैं :

(A) viviparyo
(B) पार्थेनोजेनेसिस का
(C) embryogenesis
(D) स्पोरोजेनेसिस

Show Answer
Answer ⇒ (C)

39. युग्मक के संचयन को कहते हैं :

(A) परागण
(B) सिनगेमी किसी
(C) पार्थेनोजेनेसिस
(D) स्पोरोजेनेसिस

Show Answer
Answer ⇒ (B)

40. इसमें से कौन एकलिंगी नहीं है ?

(A) तिलचट्टा
(B) कुत्ता
(C) गाय
(D) केंचुआ

Show Answer
Answer ⇒ (D)

41. मानव युग्मक में गुणसूत्र की संख्या है :

(A) 21
(B) 23
(C) 44
(D) 46

Show Answer
Answer ⇒ (B)

42. किसमें आंतरिक निषेचन होता है ?

(A) मछली
(B) उभयचर
(C) शैवाल
(D) आवृत्तबीजी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

43. निषेचन तक की क्रिया में ovule विकसित होकर बीज बनता है जबकि carpel से क्या विकसित होता है ?

(A) पेरी स्पर्म
(B) पेरिकार्प
(C) टेस्टा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

44. निम्नलिखित में कौन अंडज नहीं है :

(A) सर्प
(B) मुर्गी
(C) घड़ियाल
(D) मानव

Show Answer
Answer ⇒ (D)

45. इनमें किसमें केवल एक बार अपने जीवनकाल में पुष्प खिलते हैं ?

(A) बाँस
(B) आम
(C) लीची
(D) जामुन

Show Answer
Answer ⇒ (A)

46. निम्नांकित में से किसमें 12 वर्ष में सिर्फ एक बार पुष्प खिलते हैं ?

(A) सूर्यमुखी
(B) पीपल
(C) नीला कुरेंजी
(D) नीम

Show Answer
Answer ⇒ (C)

47. प्रकन्द का एक उदाहरण है :

(A) लहसुन
(B) नींबू
(C) अदरक
(D) प्याज

Show Answer
Answer ⇒ (C)

48. कलिका रोपण उदाहरण है :

(A) कायिक जनन का
(B) उत्तक संवर्धन का
(C) लैंगिक जनन का.
(D) प्रकीर्णन का

Show Answer
Answer ⇒ (A)

49. पेनिसीलियम नामक कवक में अलैंगिक जनन मुख्य रूप से किस संरचना के द्वारा होता है ?

(A) मुकुलन
(B) विखंडन
(C) कोनिडिया
(D) जेम्यूलस

Show Answer
Answer ⇒ (C)

50. इनमें कौन ठहरे हुए पानी में उगकर ऑक्सीजन खींच लेता है ?

(A) जलकुंभी
(B) हाइड्रिला
(C) कमल
(D) धान

Show Answer
Answer ⇒ (A)

51. गेमा (Gemma) द्वारा प्रजनन होता है : –

(A) उच्च श्रेणी के पौधों में
(B) निम्न श्रेणी के जन्तुओं में दिश
(C) कुछ ब्रायोफाइटा में
(D) स्तनियों में

Show Answer
Answer ⇒ (C)

52. एकलिंगता की स्थिति को उल्लिखित करने के लिए किस शब्द का प्रयोग होता है ?

(A) समयुग्मकी पर
(B) उभयलिंगाश्रयी
(C) एकलिंगाश्रयी
(D) विषयम युग्मक

Show Answer
Answer ⇒ (C)

53. द्विनिषेचन का परिणाम होता है :

(A) बीजपत्र
(B) बीजाण्डकाय
(C) भ्रूणपोष
(D) भ्रूण

Show Answer
Answer ⇒ (C)

54. बीजाणुओं द्वारा जनन करने वाले पौधे जैसे- मॉर्स, फर्न सामान्यतः किस समूह में रखे जाते हैं ?

(A) स्पोरोफाइट्स
(B) थैलोफाइट्स
(C) क्रिप्टोगेम्स
(D) बायोफाइट्स

Show Answer
Answer ⇒ (C)

55. साइकस में परागण होता है :

(A) तीन कोशिकीय अवस्था में
(B) चार कोशिकीय अवस्था में
(C) दो कोशिकीय अवस्था में
(D) एक कोशिकीय अवस्था में

Show Answer
Answer ⇒ (A)

56. एन्थेसिस की परिघटना धित है कि

(A) परागकण निर्माण
(B) वर्तिकान पर परागकण का पहुँचना
(C) परागकोश का विकास
(D) पुष्प कलिका का खुलना

Show Answer
Answer ⇒ (D)

57. निम्न में से कौन पत्ती के अग्र भाग द्वारा जनन करता है ?

(A) वाकिंग फर्न
(B) स्प्राउट लीफ पौधा का
(C) मारकेसिया
(D) माँस

Show Answer
Answer ⇒ (A)

58. आलू के कन्द में ‘आँखें’ होती हैं :

(A) पुष्प कलिकाएँ आर
(B) प्ररोह कलिकाएँ
(C) कक्षस्थ कलिकाएँ
(D) मूल कलिकाएँ

Show Answer
Answer ⇒ (C)

59. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप उभयलिंगाश्रयी होता है ?

(A) मार्केन्शिया
(B) पाइनस
(C) साइकस
(D) पपीता

Show Answer
Answer ⇒ (B)

60. निम्न में से कौन एकलिंगी है ?

(A) सरसों
(B) उड़हुल
(C) पपीता
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

61. अंडाणु बनने की विधि को कहते हैं :

(A) अंडजनन
(B) अंडाशय
(C) अंडोत्सर्ग
(D) मादा जनन

Show Answer
Answer ⇒ (A)

62. शुक्राणु बनने की क्रियाविधि को कहते हैं :

(A) शुक्राणुजनन
(B) मादाजनन
(C) युग्मकजनन
(D) अंगजनन

Show Answer
Answer ⇒ (A)

63. अलैंगिक जनन में कितने जीव भाग लेते हैं ?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) एक भी नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

64. पौधों में अलैंगिक जनन निम्न में से किस विधि द्वारा हो सकता है ?

(A) मुकुलन
(B) विखंडन
(C) विभाजन
(D) सभी

Show Answer
Answer ⇒ (A)

65. कायिक जनन निम्न में से किस प्रकार होता है ?

(A) जड़
(B) स्तंभ
(C) पत्ती
(D) तीनों द्वारा

Show Answer
Answer ⇒ (D)

66. आलू में कायिक संचरण किसके द्वारा होता है ?

(A) पत्तियाँ
(B) स्तंभ
(C) जड़
(D) बीज

Show Answer
Answer ⇒ (B)

67. एक ही फल के भीतर परागकोशों से परागकणों का वत्तिकान में पहुँचना क्या कहलाता है ?

(A) स्वपरागण
(B) अंडोत्सर्ग
(C) परपरागण
(D) निषेचन

Show Answer
Answer ⇒ (A)

68. अंडाशय से अंडा निकलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

(A) अंडजनन
(B) अंडोत्सर्ग
(C) रजोचक्र
(D) शुक्राणुजनन

Show Answer
Answer ⇒ (B)

69. मानव मादा में अंडे का निषेचन कहाँ होता है ?

(A) अंडाशय में
(B) गर्भाशय में
(C) योनिमार्ग में काम
(D) फैलोपियन नलिका में

Show Answer
Answer ⇒ (D)

70. मानव नर में शुक्राणु भंडारण किस जनन अंग में होता है ?

(A) शिश्न
(B) शुक्रवाहिका
(C) एपिडिमिस
(D) वृषण

Show Answer
Answer ⇒ (C)

71. युग्मक में गुणसूत्र का सेट होता है :

(A) 2n
(B) 3n
(C) 4n
(D) n

Show Answer
Answer ⇒ (D)

72. अलैंगिक जनन में जीवधारियों की उत्पत्ति कितने जनकों के भाग लेने से होती है ?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Show Answer
Answer ⇒ (A)

73. माता द्वारा दिए गए युग्मक और पिता द्वारा दिए गए युग्मक के संलयन से क्या बनता है ?

(A) युग्मक
(B) युग्मनज
(C) संतति
(D) क्लोम

Show Answer
Answer ⇒ (B)

74. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा नर युग्मक एवं मादा युग्मक बनते हैं, कहलाती है :

(A) निषेचन
(B) भ्रूणजनन
(C) युग्मकजनन
(D) आकारजनन

Show Answer
Answer ⇒ (C)

75. तीन परतवाली संरचना जिसके अंदर एक नयी गुहा आद्यंत्र (Archenteron) बन गयी होती है, कहलाती है

(A) ब्लास्टूला
(B) गैस्टुला रानी
(C) विद्लन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

76. वह जीव या पौधा जिसके शरीर में नर तथा मादा दोनों प्रकार के जनन पाए जाते हैं, कहलाता है :

(A) स्पोर
(B) संयुग्मन
(C) उभयलिंगी
(D) एकलिंगी

Show Answer
Answer ⇒ (C)

77. किस प्रकार के जनन करने वाले प्राणियों में अधिक विभिन्नताएँ देखने को मिलती

(A) लैंगिक जनन
(B) अलैंगिक जनना
(C) युग्मकजनन
(D) कायिकजननाय

Show Answer
Answer ⇒ (A)

78. वह प्रक्रिया जिसके अंतर्गत जीव समजात शिशुओं को जन्म देकर अपनी प्रजाति को निरंतर बनाए रखता है, कहलाती है:

(A) जनन
(B) लैंगिक जनन
(C) अलैंगिक जनन
(D) युग्मकजनन

Show Answer
Answer ⇒ (A)

79. जंतु, जो शिशुओं को जन्म देते हैं, कहलाते हैं :

(A) अंडज
(B) जरायुज
(C) उभयचर(B)
(D) द्विलिंगी

Show Answer
Answer ⇒ (B)

80. अंडे से लेकर वयस्क तक बनने की संपूर्ण प्रक्रिया को कहते हैं :

(A) गर्भाधान
(B) निषेचन
(C) परिवर्धन
(D) विद्लन

Show Answer
Answer ⇒ (A)

81. प्लाज्मोटोमी किसमें होता है

(A) हाइड्रा
(B) ओबेलया
(C) ओपेलिना
(D) प्लाज्मोडियम

Show Answer
Answer ⇒ (C और D)

82. किसी अनिषेचित अंडज से बीज के विकास को कहते हैं :

(A) विविपेरस
(B) पार्थेनोकोपी
(C) एपोगेमी
(D) एपोस्पोरी

Show Answer
Answer ⇒ (B)

83. एकबीजपत्री में ग्राफ्टिंग बिरले ही सफल होता है क्योंकि :

(A) एकबीजपत्री में बंद वैस्कुलर बंडल होता है
(B) एकबीजपत्री कैम्बियमविहीन होते हैं
(C) समानान्तर venation होता है
(D) एक से अधिक सही

Show Answer
Answer ⇒ (B)

84. एफाइरा लार्वा ऑरेलिया में पाया जाता है। इसका निर्माण किस विधि से होता है ?

(A) रिजेनरेशन
(B) विखंडीकरण
(C) टूटन
(D) स्ट्रोबाइलेसन

Show Answer
Answer ⇒ (D)

85. जिरोन्टोलोजी में किसका अध्ययन होता है ?

(A) पक्षी
(B) अस्थि
(C) Ageing
(D) पृथ्वी

Show Answer
Answer ⇒ (C)

86. निम्नलिखित में से किसमें बिना निषेचन द्वारा प्रजनन की क्षमता होती है ?

(A) मकड़ा
(B) गाय
(C) मधुमक्खी
(D) केंचुआ

Show Answer
Answer ⇒ (C)

87. प्याज के युग्मक में गुणसूत्र की संख्या होती है :

(A) 8
(B) 16
(C) 24
(D) 32

Show Answer
Answer ⇒ (B)

88. किसी अनावृत्तबीजी में endosperm (भ्रूणपोष) है :

(A) अगुणित
(B) द्विगुणित
(C) त्रिगुणित
(D) चतुर्गुणित

Show Answer
Answer ⇒ (C)

89. किसी पुष्प के अंडाशय होते हैं :

(A) अगुणित
(B) द्विगुणित
(C) त्रिगुणित
(D) चतुर्गुणित

Show Answer
Answer ⇒ (B)

90. पौधों में अर्धसूत्री विभाजन किसमें होता है ?

(A) मूल छोर
(B) परागकण
(C) तना के छोर
(D) परागकोष

Show Answer
Answer ⇒ (D)

91. किसी छोटे भाग/टुकड़े के संपूर्ण शरीर के निर्माण को कहते हैं :

(A) Morphallaxis
(B) epimorphosis
(C) Morphogenesis
(D) Metabolism

Show Answer
Answer ⇒ (A)

92. द्विनिषेचन किसमें पाया जाता है ?

(A) आवृत्तबीजी
(B) अनावृत्तबीजी
(C) टेरिडोफाइट्स
(D) ब्रायोफायट्स

Show Answer
Answer ⇒ (A)

94. पिस्टिया में कायिका प्रवर्धन किसके द्वारा होता है ?

(A) स्टॉलोन
(B) ऑफसेट
(C) रनर
(D) सकर

Show Answer
Answer ⇒ (B)

 

95. घरेलू मक्खी के Meiocytes में गुणसूत्र की संख्या होती है :

(A) 8
(B) 12
(C) 34
(D) 21

Show Answer
Answer ⇒ (B)

96. निम्नलिखित में से किस प्राणी में ओवो-भिभिपेरिटी होता है ?

(A) मुर्गी
(B) प्लेटीपस
(C) रैटल सर्प
(D) इकिडना

Show Answer
Answer ⇒ (C)

97. पार्थेनोजेनेसिस पाया जाता है :

(A) एक्सोलोटल लार्वा में
(B) मिरासिडियम में
(C) सर्केरिया में
(D) स्पोरोसिस्ट एवं रेडिया लार्वा में

Show Answer
Answer ⇒ (D)

98. यदि नर आकारिकी में मादा से भिन्न हो, तो इसे कहते हैं :

(A) हेटेरोगैमी
(B) होमोगैमी
(C) लैंगिक द्विरूपता
(D) हरमाफ्रोडाइटिजिग

Show Answer
Answer ⇒ (C)

99. पीडोजेनेसिस किस लार्वा में पाया जाता है ?

(A) टीनिया
(B) फैसियोला
(C) राना
(D) तितली

Show Answer
Answer ⇒ (B)

100.किसमें तिर्यक द्विखंडन पाया जाता है ?

(A) मोनोसिस्टिस
(B) प्लाज्मोडियम
(C) प्लैनेरिया
(D) सिराटियम

Show Answer
Answer ⇒ (D)

101.प्राणियों में यौवनावस्था के बाद आता है :

(A) कायिक अवस्था
(B) प्रजनन अवस्था
(C) प्रौढ़ावस्था
(D) वृद्धावस्था

Show Answer
Answer ⇒ (B)

102. निम्नलिखित में कौन-सा सही क्रम है ?

(A) युग्मकजनन – संयुग्मन – भ्रूण जनन – युग्मजा
(B) संयुग्मन – युग्मकजनन – युग्मज – भ्रूण जनन नायक
(C) युग्मकजनन – संयुग्मन – युग्मज – भ्रूण जनना
(D) युग्मज – भ्रूण जनन – संयुग्मन – युग्मकजनन

Show Answer
Answer ⇒ (C)

103. शब्द homothallic एवं Monoecious का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?

(A) द्विलिंगी अवस्था के लिए
(B) एकलिंगी अवस्था के लिए
(C) स्टामिनेट पुष्प के लिए
(D) पिस्टीलेट पुष्प के लिए

Show Answer
Answer ⇒ (A)

104. तोता का सबसे अधिक उम्र क्या है ?

(A) 90 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 500 वर्ष
(D) 140 वर्ष

Show Answer
Answer ⇒ (D)

105.निम्नलिखित में कौन-सा पौधा द्विलिंगी है ?

(A) पपीता
(B) खजूर
(C) नारियल
(D) इनमें से कोई दो

Show Answer
Answer ⇒ (C)

106.कौन-सा द्विलिंगी जानवर है ?

(A) केंचुआ, हाइड्रा तथा जोंक
(B) तिलचट्टा, ऐसकेरिस तथा हाइड्रा
(C) केंचुआ, ऐसकेरिस तथा जोंक
(D) ऐस्केरिस, तिलचट्टा तथा हाइड्रा

Show Answer
Answer ⇒ (A)

107.अगुणित गुणसूत्र किसमें पाया जाता है ?

(A) जाइगोट
(B) युग्मक
(C) भ्रूण
(D) बीज

Show Answer
Answer ⇒ (B)

108.किसी आवृत्तबीजी (Angiosperms) में कितने युग्मक परागनलिका में होते हैं ?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) अनेक

Show Answer
Answer ⇒ (B)

109.किस अवस्था में शब्द Dioecious का उपयोग होता है ?

(A) द्विलिंगी
(B) एकलिंगी
(C) उभयलिंगी
(D) गाइनेंड्रोमार्फ

Show Answer
Answer ⇒ (B)

110.बाँस जाति में पुष्पन (Flowering) होता है

(A) पूरे जीवनकाल में एक बार
(B) 12 वर्ष में एक बार
(C) प्रतिवर्ष
(D) 50-100 वर्ष में दो बार

Show Answer
Answer ⇒ (A)

111. ड्रोसोफिला (Fruit fly) के Meiocyte में गुणसूत्र की संख्या होती है :

(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8

Show Answer
Answer ⇒ (D)

112.घड़ियाल एवं मे फ्लाई (May fly) का जीवनकाल होता है क्रमशः

(A) 15 वर्ष 1 सप्ताह
(B) 30 वर्ष, 1 सप्ताह
(C) 45 वर्ष, 1 महीना
(D) 60 वर्ष, 1 दिन

Show Answer
Answer ⇒ (D)

113.Nodes को ‘आँख’ कहते हैं जो निम्नलिखित में से किसमें नया पौधा बनता है ?

(A) अदरक
(B) ब्रायोफायलम
(C) एलोकेसिया
(D) आलू

Show Answer
Answer ⇒ (D)

114.गतिशील सिलियायुक्त बीजाणु को कहते हैं :

(A) Aplanospores
(B) कोनिडिया
(C) जूस्पोर्स
(D) उस्पोर्स

Show Answer
Answer ⇒ (C)

115.यदि दो युग्मक देखने में समान लगें, तो कहते हैं :

(A) आइसोगैमिट्स
(B) हैटेरोगैमिट्स
(C) Anisogametes
(D) Exogamy

Show Answer
Answer ⇒ (A)

116.मानव के अर्द्धसूत्रीभाजन कोशिका (Melcyte) में गुणसूत्र की संख्या होती है :

(A) 40
(B) 42
(C) 44
(D) 46

Show Answer
Answer ⇒ (D)

117.कोई भी प्राणी एक अपवाव को छोड़कर अमर नहीं है।

(A) एककोशीय जीव
(B) हरित पादप
(C) स्पोज
(D) सायनोबैक्टिरिया

Show Answer
Answer ⇒ (A)

118.संतान जो लगभग एक-दूसरे के Identical हो, साथ ही उनके Parent के भी Identical हो, कहलाता है :

(A) Twins
(B) प्रतिलिपि बनाता है
(C) ड्रोन्स
(D) क्लोन

Show Answer
Answer ⇒ (D)

119.गैमीट के निर्माण को कहते हैं :

(A) गैमीटोजेनेसिस
(B) सायटोकायनेसिस
(C) स्पोरोजेनेसिस
(D) मियोसायट

Show Answer
Answer ⇒ (A)

120.निम्न में से कौन उभयलिंगाश्रयी पादप नहीं है ?

(A) पपीता
(B) सरसों
(C) मक्का
(D) उड़हुल

Show Answer
Answer ⇒ (A)

121.जब संतति की उत्पत्ति एकल जनक द्वारा होती है तब यह क्या कहलाता है ?

(A) लैंगिक जनन
(B) अलैंगिक जनन
(C) (A) और (B) दोनों
(D) आंतरिक निषेचन

Show Answer
Answer ⇒ (B)

122.अंड प्रजक है

(A) मुर्गी
(B) साँप
(C) मगरमच्छ
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

123.द्विगुणित है

(A) अंडा
(B) पराग
(C) (A) और (B) दोनों
(D) युग्मनज

Show Answer
Answer ⇒ (D)

124.निम्नलिखित में से कौन जंतु उभयलिंगी नहीं है ?

(A) फीता कृमि
(B) केंचुआ
(C) घरेलू मक्खी
(D) जोंक

Show Answer
Answer ⇒ (C)

125.एसीटाबुलेरिया निम्न में से क्या है ?

(A) एकल कोशिका प्रोटीन
(B) शैवाल
(C) प्रोटोजोआ
(D) जीवाणु

Show Answer
Answer ⇒ (B)

126.निम्नांकित में से किस पौधे के प्रजातियों में बीज का उत्पादन असंगजनन द्वारा होता है-

(A) एस्ट्रेर्सिया एवं घास
(C) साइट्रस एवं आम
(B) सरसों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

127. इनमे किसे ‘बंगाल का आतंक’ कहा गया है

(A) अगेव
(B) जलकुम्भी
(C) केला
(D) ब्रायोफिलम

Show Answer
Answer ⇒ (B)

128. मद चक्र (oestrus cycles)पाई जाती है

(A) गाय
(B) भेड़
(C) कुत्ता
(D) इन सभी में

Show Answer
Answer ⇒ (D)

129. शल्क कंद (Bulb) का उदाहरण है :

(A) अदरक
(B) दूब घास
(C) प्याज
(D) आलू

Show Answer
Answer ⇒ (C)

130. स्तनधारियों में निषेचन कहा होता है :

(A) अंडाशय
(B) वासिय भाग
(C) गर्भाशय
(D) फैलोपियन नली

Show Answer
Answer ⇒ (D)

131.प्राकृतिक अनिषेकजनन (Parthenogenesis) पाया जाता है

(A) मक्खी
(B) मधुमक्खी में
(C) मच्छर में
(D) इनमे सभी में

Show Answer
Answer ⇒ (B)
  S.N Class 12 Biology Objective 2022
 1जीवो में जनन
 2पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन
 3मानव प्रजनन
 4जनन स्वास्थ्य 
 5वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांत 
 6वंशागति का आणिवक आधार 
 7विकास 
 8मानव स्वास्थ्य एवं रोग 
 9खाद्य उत्पादन बढ़ाने के लिए उपाय 
 10मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव 
 11जैव प्रोधोगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रियाएं 
 12जैव प्रोधोगिकी एवं इसके अनुप्रयोग 
 13जीव एवं समष्टियँ 
 14पारिस्थितिकी तंत्र
 15जैव विविधता एवं संरक्षण
 16पर्यावरणीय मुद्दे

Back to top button