chemistry

15. बहुलक


1. संघनन बहुलीकरण का उत्पाद निम्नलिखित में कौन है ?

(A) पॉलिथीन
(B) PVC
(C) टेफ्लॉन
(D) नायलॉन 6, 6

Show Answer
Answer ⇒ (D)

2. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक बहुलक है ?

(A) प्रोटीन
(B) सेलुलोज
(C) रबर
(D) उपर्युक्त में सभी

Show Answer
Answer ⇒ (C)

3. इथिलीन के बहुलीकरण के द्वारा पोलिथीन का निर्माण होता है। इस प्रक्रिया में जो उत्प्रेरक का प्रयोग होता है वह है

(A) जीगलर-नाटा उत्प्रेरक
(B) Ni उत्प्रेरक
(C) Pt उत्प्रेरक
(D) Pd उत्प्रेरक

Show Answer
Answer ⇒ (A)

4. नैचुरल रबर निम्नलिखित का बहुलक है।

(A) स्टाइरीन
(B) आइसोप्रीन
(C) क्लोरोप्रीन
(D) ब्यूटाडाईन

Show Answer
Answer ⇒ (D)

5. प्राकृतिक रबर बहुलक है

(A) एथिलीन (एथीन) का
(B) बेंजीन का
(C) आइसोप्रीन का
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

6. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक बहुलक है ?

(A) प्रोटीन
(B) सेललोजर
(C) रबर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

7. निम्नलिखित में कौन संघनन बहुलीकरण का उत्पाद है ?

(A) पॉलिथीन
(B) PVC
(C) टेफ्लॉन
(D) नायलॉन-6, 6

Show Answer
Answer ⇒ (D)

8. निम्नलिखित में किसके बहुलीकरण से नियोप्रीन रबर प्राप्त किया जाता है ?

(A) क्लोरोप्रीन
(B) आइसोप्रीन
(C) ब्यूटाडाइन
(D) ऐसीटिलीन

Show Answer
Answer ⇒ (A)

9. निम्नलिखित में कौन ज्वीटर आयन बनाने में समर्थ है ?

(A) CH3COOH
(B) H2N-CH2COOH
(C) CH3CH2NH2
(D) CH3NO2

Show Answer
Answer ⇒ (B)

10. प्राकृतिक रबर रैखिक बहुलक है

(A) 2-मेथिल ब्यूटा-1, 3-डाईन
(B) 2-मेथिल ब्यूटीन
(C) 2-मेथिल ब्यूटा-1, 3-डावाईन
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (A)

11. निम्न में पॉलीस्टर पॉलीमर है

(A) नायलॉन-6, 6
(B) टेरीलीन
(C) बेकेलाइट
(D) मेलामाइन

Show Answer
Answer ⇒ (B)

12. बेकेलाइट किस प्रकार का पॉलीमर है ?

(A) योगशील पॉलीमर
(B) हामोपॉलीमर
(C) संघनक पॉलीमर
(D) बायोपॉलीमर

Show Answer
Answer ⇒ (C)

13. नायोप्रीन है

(A) प्राकृतिक रबर का एकलक
(B) संश्लेषित रबर
(C) प्राकृतिक रबर
(D) वल्केनाइज्ड रबर

Show Answer
Answer ⇒ (B)

14. नॉयलीन-6, 6- प्राप्त होता है

(A) टेट्राफ्लोरो इथीन
(B) विनाइल क्लोराइड
(C) विनाइल बेन्जीन
(D) एडीपीक अम्ल तथा हेक्सामेथालीन डाई एमीन

Show Answer
Answer ⇒ (D)

15. नॉयलॉन 6 बहुलक है

(A) 1,3 ब्यूटाडाइन
(B) क्लोरोप्रीन
(C) एडीपिक एसीड
(D) केप्रोलैक्टामा

Show Answer
Answer ⇒ (D)

16. टायर के उत्पादन में प्रयुक्त रबर को किसके साथ वल्केनाइज किया जाता है?

(A) 3%s
(B) 7%s
(C) 1%s
(D) उपरोक्त में से कोई भी

Show Answer
Answer ⇒ (B)

17. थर्मोसेटिंग पॉलीमर का उदाहरण है।

(A) पॉलीथीन
(B) PVC
(C) नीयोप्रीन
(D) बैकेलाइट

Show Answer
Answer ⇒ (D)

18. एडीपीक एसीड का व्यवहार किस पॉलीमर के निर्माण में किया जाता है ?

(A) नायलॉन-6
(B) डेक्रॉन
(C) नायलॉन-6, 6
(D) नावोलॉक

Show Answer
Answer ⇒ (C)

19. ओलेफीन बहुलीकरण में किस उत्प्रेरक का व्यवहार किया जाता है ?

(A) जिगलर-नाटा उत्प्रेरक
(B) विलकिन्सन उत्प्रेरक काम
(C) निकेल उत्प्रेरक
(D) रेजिन

Show Answer
Answer ⇒ (A)

20. प्रकृति में पाया जाने वाला पॉलीमर है

(A) स्टार्च तथा नायलॉन
(B) स्टार्च तथा सेल्यूलोज चीन
(C) प्रोटीन तथा नायलॉन
(D) प्रोटीन तथा PVC

Show Answer
Answer ⇒ (B)

21. निम्न में किस बहुलक में नाइट्रोजन उपस्थित है ?

(A) पॉली विनाइल क्लोराइड
(B) बैकेलाइट
(C) नायलॉन
(D) टेरीलीन

Show Answer
Answer ⇒ (C)

22. निम्न में होमोपॉलीमर है

(A) ब्यूटाइल रबर
(B) डेक्रॉन
(C) बूना-s
(D) बैकेलाइट

Show Answer
Answer ⇒ (A)

23. प्लेक्सी ग्लास का व्यापारिक नाम है

(A) ग्लाइप्टल का
(B) पॉली एक्राइलोनाइट्राइल का
(C) पॉलीमेथा एक्राइलेट का
(D) पॉली इथाइल एक्राइलेट

Show Answer
Answer ⇒ (C)

24. पॉली प्रोपाइलीन के लिए सत्य है

(A) प्रोपाइलीन, संघनन बहुलक
(B) प्रोपाइलीन, योगशील बहुलक
(C) प्रोपाइलीन, एमोनिक बहुलक
(D) प्रोपाइलीन, धनायन एमोनिक बहुलक

Show Answer
Answer ⇒ (B)

25. निम्न में कौन थर्मोप्लास्टिक नहीं है ?

(A) पॉली स्टाइरीन
(B) टेफलॉन
(C) PVC
(D) नायलॉन-66

Show Answer
Answer ⇒ (D)

26. निम्न में संशलेषित रबर नहीं है

(A) न्यूप्रीन
(B) SBR
(C) थायोकॉल
(D) ऑरलॉन

Show Answer
Answer ⇒ (D)

27. निम्नलिखित के बीच अभिक्रिया का बहुलक बैकलाइट है।

(A) फॉरमलडिहाइड तथा NaOH
(B) एनीलीन तथा यूरिया
(C) फेनॉल एवं मिथेनल
(D) फेनॉल तथा क्लोरोफार्म

Show Answer
Answer ⇒ (C)

28. निम्नलिखित में कौन पूर्णतः फ्लोरीनेटेट बहुलक है ?

(A) PVC
(B) थाइकोल
(C) टेफलॉन
(D) निओप्रीन

Show Answer
Answer ⇒ (C)

29. डेक्रॉन एक बहुलक है

(A) ग्लाइकॉल तथा फॉरमलडिहाइड का
(B) ग्लाइकॉल तथा फेनॉल का
(C) ग्लाइकॉल तथा थैलिक अम्ल का
(D) ग्लाइकॉल तथा टरथैलीक अम्ल का

Show Answer
Answer ⇒ (D)

30. नाइट्रोजन युक्त बहुलक है

(A) बैकलाइट
(B) आइसोप्रीन का
(C) रबर
(D) नाइलॉन 6, 6

Show Answer
Answer ⇒ (D)

31. वह बहुलक जिसमें प्रबल अन्तराआण्विक बल जैसे हाइड्रोजन बंधन है

(A) टेफलॉन
(B) नाइलॉन 6,6
(C) पॉलीस्टाइरीन
(D) प्राकृतिक रबर

Show Answer
Answer ⇒ (B)

32. सेल्यूलोज, पॉलि वाइनिल क्लोराइड, नाइलॉन तथा प्राकृतिक रबर में किस बहुलक में सबसे कमजोर अंतरआण्विक आकर्षण बल है ?

(A) नाइलॉन
(B) पॉलिवाइनिल क्लोराइड
(C) सेल्यूलोजक
(D) प्राकृतिक रबर

Show Answer
Answer ⇒ (D)

33. निम्नलिखित में संघनन बहुलक है

(A) रबर
(B) प्रोटीन
(C) PVC
(D) पॉलिथीन

Show Answer
Answer ⇒ (B)

34. निम्नलिखित में तापदृढ़ बहुलक (Thermosetting polymer) है

(A) नाइलॉन-6
(B) बैकेलाइट
(C) नाइलॉन 6,6
(D) SBR

Show Answer
Answer ⇒ (B)

35. निम्नलिखित में जैव निम्नीकरण (Biodgredable) बहुलक है

(A) पौलिथिन
(B) बैकेलाइट
(C) PHBV
(D) PVC

Show Answer
Answer ⇒ (C)

36. नाइलॉन 6,6 एक उदाहरण है

(A) पॉलि प्रोपाइलीन
(B) पॉलिएस्टर
(C) पॉलिएमाइड
(D) पॉलिस्टाइरीन

Answer ⇒C


37. कैप्रोलैक्टम का संघनन प्रतिफल है

(A) नाइलॉन 6
(B) नाइलॉन 6,6
(C) नाइलॉन 6,0
(D) नाइलान 6, 10

Show Answer
Answer ⇒ (A)

38. नाइलॉन-2-नाइलॉन-6 बनाने के लिए एकलक है

(A) कैप्रोलेक्टम
(B) एलानीन एवं एमीनो कैप्रोइक अम्ल
(C) ग्लाइसिन एवं ऐमीनोकैप्रोइक अम्ल
(D) हेक्सामिथाइलीनडाईएमीन तथा एडीपिक अम्ल

Show Answer
Answer ⇒ (C)

39. ग्लिपटल बहुलक प्राप्त होता है ग्लाइकॉल के निम्न की अभिक्रिया से

(A) मैलोनिक अम्ल
(B) थैलिक अम्ल
(C) मैलेइक अम्ल
(D) टरथैलिक अम्ल

Show Answer
Answer ⇒ (B)

40. किस बहुलक का उपयोग औषधों के नियंत्रित मोचन में होता है ?

(A) SBR
(B) PTFE
(C) PHBV
(D) PAN

Show Answer
Answer ⇒ (C)

41. F2C=CF2 एक एकलक है

(A) टेफलॉन का
(B) नाइलॉन का
(C) ग्लिपटल का
(D) ब्यूना- S

Show Answer
Answer ⇒ (A)

42. ब्यूना-S रबर का एकलक है

(A) वाइनिल क्लोराइड तथा सल्फर
(B) ब्यूराडाइन का
(C) स्टाइरीन एवं ब्यूराडाइना
(D) आइसोप्रीन एवं ब्यूटाडाइन

Show Answer
Answer ⇒ (C)

43. डेक्रोन एक उदाहरण है

(A) पॉलिएस्टर
(B) पॉलियूरेथीन
(C) पॉलिएमाइड
(D) पॉलिप्रोपाइलीन

Show Answer
Answer ⇒ (A)

44. ब्यूना-N का बहुलक है ।

(A) ब्यूटाडाइन एवं आइसोप्रीन
(B) ब्यूटाडाइन एवं एक्राइलोनाइट्रीन
(C) आइसोप्रीन एवं इथाइल डाइएमीन
(D) आइसोप्रीन एवं ब्यूटाइल

Show Answer
Answer ⇒ (B)

45. निम्नलिखित में कौन एलास्टोमर का उदाहरण नहीं है ?

(A) ब्यूना-S
(B) ब्यूना-N
(C) निओप्रीन
(D) टेफ्लॉन

Show Answer
Answer ⇒ (D)

46. प्रबल अंतरआण्विक बल जैसे हाइड्रोजन बंधन कार्य करता है

(A) प्रत्यास्थ बहुलक
(B) रेशे
(C) तापसुघट्य बहुलक
(D) तापदृढ़ बहुलक

Show Answer
Answer ⇒ (B)

47. जैव निम्नीकरण बहुलक जो ग्लाइसीन तथा एमीनोकैप्रोइक अम्ल से प्राप्त होता है

(A) नाइलॉन-2-नाइलॉन-6
(B) PHBV
(C) ब्यूना-N
(D) नाइलॉन 6,6

Show Answer
Answer ⇒ (A)

48. जब क्लोरीन के साथ प्रोपीन को 700 K तक गर्म करते हैं, यह निम्न यौगिक देता है ?

(A) पालीविनाइल क्लोराइड
(B) कोई अभिक्रिया नहीं कर
(C) 1, 1-डाईक्लोरोप्रोपेन
(D) एलील क्लोराइड

Show Answer
Answer ⇒ (D)

49. नाइलॉन-6 का निर्माण में किसका संघनन होता है ?

(A) फिनॉल व फार्मल्डिहाइड
(B) यूरिया व फार्मल्डिहाइड का
(C) एडीपिक अम्ल व हेक्सामेथिलीनडाइऐमीन
(D) एथिलीन ग्लाइकल व थैलिक अम्ल

Show Answer
Answer ⇒ (C)

50. निम्न में से कौन-सी रेखा पॉलिएमाइड का बना होता है ?

(A) डेक्रान
(B) आरलान
(C) नाइलॉन
(D) रेयान

Show Answer
Answer ⇒ (C)

51. कैपरोलैक्टम के प्रयोग द्वारा बनने वाला संश्लेषित बहुलक कहलाता है।

(A) टेरीलीन
(B) टेफ्लॉन
(C) नाइलॉन-6
(D) नियोप्रीन

Show Answer
Answer ⇒ (C)

52. निम्न में से नानस्टिक खाना बनाने वाले बर्तनों में क्या प्रयुक्त होता है ?

(A) PVC
(B) पॉलिस्टाइरीन
(C) पॉलिएथिलीन टैट्राथैलेट
(D) पॉलिटेट्राफ्लोरोएथिलीन

Show Answer
Answer ⇒ (D)

53. काप्रोलैक्टम किसका मोनोमर है ?

(A) नाइलॉन-6
(B) नाइलॉन-6,6
(C) नाइलॉन-2-नाइलोन-6
(D) टेरीलीन

Show Answer
Answer ⇒ (A)

54. निम्न में से कौन जैव अपघटनीय बहुलक है?

(A) सेलुलोज
(B) सहबहुलक
(C) पॉलिविनाइल क्लोराइड
(D) नाइलॉन-6

Show Answer
Answer ⇒ (A)

55. ग्लिप्टल बहुलक ग्लाइकाल से किसके साथ अभिक्रिया द्वारा प्राप्त होता है ?

(A) मैलोनिक अम्ल
(B) थैलिक अम्ल
(C) मैलिक अम्ल
(D) एसिटिक अम्ल

Show Answer
Answer ⇒ (B)

56. निम्न में से नानस्टिक खाना बनाने वाले बर्तनों में क्या प्रयुक्त होता है ?

(A) PVC
(B) पॉलिस्टाइरीन
(C) पॉलिएथिलीन टैट्राथैलेट
(D) पॉलिटेट्राफ्लोरोइथिलीन

Show Answer
Answer ⇒ (D)

57. ओरलोन किसका बहुलक है ?

(A) स्टाइरीन
(B) टेट्राक्लोरोएथिलीन
(C) विनाइल क्लोराइड
(D) एक्राइलोनाइट्राइल

Show Answer
Answer ⇒ (D)

58. निम्न में कौन आइसोप्रीन इकाइयाँ रखता है ?

(A) प्राकृतिक रबड़
(B) नाइलॉन -6,6
(C) पॉलिएथिलीन
(D) डेक्रॉन

Show Answer
Answer ⇒ (A)

59. इनमें कौन-सा बड़ा अणु नहीं है ?

(A) DNA
(B) स्टार्च
(C) पामीटेट
(D) इन्सुलिन

Show Answer
Answer ⇒ (C)

60. बहुलकों के बारे में क्या सत्य नहीं है

(A) बहुलक कोई आवेश नहीं रखते हैं।
(B) बहलुक की श्यानता उच्च होती हैं।
(C) बहुलक प्रकाश फैलाते हैं
(D) बहुलक कम अणुभार वाले होते हैं ।

Show Answer
Answer ⇒ (D)

61. निर्माण की विधि के आधार पर, बहुलकों को वर्गीकृत किया जा सकता है।

(A) केवल योगात्मक बहुलकों के रूप में
(B) केवल संघनन बहुलकों के रूप में
(C) सहबहुलकों के रूप में
(D) योगात्मक व संघनन दोनों बहुलक के रूप में माना

Show Answer
Answer ⇒ (D)

62. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक है

(A) ब्यूटाडीन
(B) एथीन
(C) स्टाइरीन
(D) आइसोप्रीन

Show Answer
Answer ⇒ (D)

63. नाइलॉन –6, 6 में उपस्थित अन्तरअणुबल है ।

(A) वाण्डर वाल बल
(B) हाइड्रोजन
(C) द्विध्रुव-द्विध्रुव-आकर्षण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

64. टेरीलीन संघनन बहुलक है एथिलीन ग्लाईकाल का व

(A) बेंजोइक अम्ल का
(B) थैलिक अम्ल का
(C) सैलिसिलिक अम्ल
(D) टेरीथैलिक अम्ल

Show Answer
Answer ⇒ (D)

65. बंदूक की गोली न प्रवेश करनेवाले कांच का निर्माण में प्रयुक्त होनेवाला बहुलक है

(A) PMMA
(B) लेक्सन
(C) नोमेक्स
(D) केवलर

Show Answer
Answer ⇒ (B)

66. F2C=CF2 किसका एकलक है

(A) टेफ्लान
(B) ग्लिटल
(C) नाइलॉन-6
(D) बूना-S

Show Answer
Answer ⇒ (A)

67. हल्के पेय व शिशु द्वारा पी जानेवाली बोतल प्रायः बनी होती है

(A) पॉलिएस्टर
(B) पॉलियूरीथेन
(C) पॉलियूरिया
(D) पॉलिएमाइड

Show Answer
Answer ⇒ (B)

68. निम्न में से किसमें एस्टर बन्ध मिलता है ?

(A) नाइलॉन
(B) बेकेलाइट
(C) टेरीलीन
(D) PVC

Show Answer
Answer ⇒ (C)

69. निम्न में से संघनन बहुलक है

(A) टेफ्लान
(B) पॉलिस्टाइरीन
(C) PVC
(D) डेक्रॉन

Show Answer
Answer ⇒ (D)

70. नाइलॉन-6, 6 है ?

(A) पॉलिएमाइड
(B) पॉलिएस्टर
(C) पॉलिस्टाइरीन
(D) पॉलिविनाइल क्लोराइड

Show Answer
Answer ⇒ (A)

71. टेफ्लॉन किसका बहुलक है ?

(A) टैट्राफ्लोरोएथिलीन
(B) टैट्राआयोडोएथिलीन
(C) टैट्राब्रोमोएथिलीन
(D) टेट्राक्लोरोएथिलीन

Show Answer
Answer ⇒ (A)

72. निम्न में से क्या टायर रस्सियों में प्रयक्त होता है ?

(A) टेरीलीन
(B) पॉलिएथिलीन
(C) पॉलिप्रोपिलीन
(D) बेकेलाइट

Show Answer
Answer ⇒ (D)

73. नाइलॉन धागे किसके बने होते हैं ?

(A) पॉलिएमाइड बहुलक
(B) पॉलिएथिलीन बहुलक
(C) पॉलिविनाइल बहुलक
(D) पॉलिएस्टर बहुलक

Show Answer
Answer ⇒ (A)

74. निम्न में से कौन जैव अपघटनीय बहुलक है ?

(A) सेलुलोज
(B) सहबहुलक
(C) पॉलिविनाइल
(D) नाइलॉन -6

Show Answer
Answer ⇒ (A)

75. नाइलॉन-6, 6 नहीं है ।

(A) संघनन बहुलक
(B) सहबहुलक
(C) पॉलिएमाइड
(D) समबहुलक

Show Answer
Answer ⇒ (D)

76. निम्न में कौन शृंखला वृद्धि बहुलक है ?

(A) मण्ड
(B) न्यूक्लिक अम्ल
(C) पॉलिस्टाइरीन
(D) प्रोटीन

Show Answer
Answer ⇒ (C)

77. क्रास संयुग्मन के साथ तीन विमीय अणु किसमें बनते हैं ?

(A) थर्मोप्लास्टिक
(B) थर्मोसेटिंग प्लास्टिक
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

78. निम्न में से कौन पॉलिएमाइड है ?

(A) टेफ्लॉन
(B) नाइलॉन-6, 6
(C) टेरीलीन
(D) बेकेलाइट

Show Answer
Answer ⇒ (B)

79. निम्न में से कौन सा बहुलक संघनन बहुलीकरण द्वारा बनाया जाता है ?

(A) टेफ्लॉन
(B) प्राकृतिक रबर
(C) स्टाइरीन
(D) नाइलॉन-6,6

Show Answer
Answer ⇒ (D)

80. निम्नलिखित में से कौन संघनक बहुलक नहीं है ?

(A) ग्लिप्टल
(B) नायलॉन-6, 6
(C) PTFE
(D) डेक्रॉन

Show Answer
Answer ⇒ (C)

81. निम्न में कौन बायोडिग्रेडेबल बहुलक है ?

(A) सेल्युलोज
(B) पॉलीथीन
(C) पी०वी०सी०
(D) नायलॉन-6,6

Show Answer
Answer ⇒ (A)

82. बायोडिग्रेडेबल पॉलीमर जो ग्लाइसीन तथा एमीनोकैप्रोविक अम्ल से बनता है।

(A) बुना-N
(B) नायलॉन 6,6
(C) नायलॉन-2 नायलॉन-6
(D) PHBV

Show Answer
Answer ⇒ (C)

83. कैप्रोलैक्टाम का उपयोग किस बहलक के उत्पादन में किया जाता है ?

(A) नायलॉन-6
(B) टेफ्लान
(C) टेरीलीन
(D) नायलॉन-6, 6

Show Answer
Answer ⇒ (A)

84. निम्न में कौन बहुलक जन्तुओं के लीवर में संग्रहित रहता है ?

(A) एमाइलेज
(B) सेल्यूलोज
(C) एमालोपेक्टीन
(D) ग्लाइकोजेन

Show Answer
Answer ⇒ (D)

85. बायोडिग्रेडेबल बहुलक का उदाहरण है

(A) PHBV
(B) PET
(C) नायलॉन-6
(D) बैकलाइट

Show Answer
Answer ⇒ (A)

86. नायलॉन एक उदाहरण है

(A) पॉलीस्टर
(B) पॉलीसैकेराइड
(C) पॉलीएमाइड
(D) पॉलीथीन

Show Answer
Answer ⇒ (C)

87. प्राकृतिक रबर एक बहुलक है

(A) सीस-आइसोप्रीन
(B) ट्रांस-आइसोप्रीन
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

88. निम्न में संघनक बहुलक है

(A) टेफ्लॉन
(B) पॉलीस्टाइरीन
(C) PVC
(D) डेक्रॉन

Show Answer
Answer ⇒ (D)

89. निम्न में संघनक बहुलक नहीं है

(A) मेलामाइन
(B) ग्लिप्टल
(C) डेकॉन
(D) नीयोप्रीन

Show Answer
Answer ⇒ (D)

90. नीयोप्रीन किसका बहुलक है ?

(A) विनाइल क्लोराइड
(B) प्रोपीन
(C) आइसोप्रीन
(D) क्लोरोप्रीन

Show Answer
Answer ⇒ (D)

91. नाइलॉन –6, 6 का निर्माण किसके संघनन से होता है ?

(A) फीनाल व फार्मल्डिहाइड
(B) यूरिया व फार्मल्डिहाइड
(C) एडीपिक अम्ल व हेक्सामेथिलीनडाईऐमीन
(D) एथिलीन ग्लाइकाल व थैलिक अम्ल

Show Answer
Answer ⇒ (C)

92. निम्न में से कौन-सा रेशा पॉलिएमाइड का बना होता है ?

(A) डेक्रान
(B) आरलान
(C) नाइलॉन
(D) रेयान

Show Answer
Answer ⇒ (C)

93. बेकेलाइट फीनाल से किसके साथ अभिक्रिया द्वारा प्राप्त होता है ?

(A) एसिटल्डिहाइड
(B) एसिटल
(C) फार्मल्डिहाइड
(D) क्लोरोबेन्जीन

Show Answer
Answer ⇒ (C)

94. कैपरोलैक्टम के प्रयोग द्वारा बनने वाला संश्लेषित बहुलक कहलाता है ?

(A) टेरीलीन
(B) टेफ्लान
(C) नाइलॉन-6
(D) निओप्रीन

Show Answer
Answer ⇒ (C)

95. कॉपर सल्फेट के घोल में अधिक KI डालने पर उजला अवक्षेप प्राप्त होता है। यह उजला अवक्षेप है

(A) Cul2
(B) Cu2I2
(C) Cu2SO4
(D) I2

Show Answer
Answer ⇒ (B)

 S.NCHEMISTRY (रसायन विज्ञान)OBJECTIVE
1 ठोस अवस्था
2 विलयन
3 वैधुत रसायन
4रसायन बलगतिकी
5 पृष्ठ रसायन
6 तत्वों के निष्कर्षण के सामान्य सिद्धांत
7p-ब्लॉक के तत्व
8 d एवं – f ब्लॉक के तत्व
9 उप-सहसंयोजक यौगिक
10 हैलोएलकेन्स तथा हैलोऐरिन्स
11 ऐल्कोहॉल, फीनॉल एवं ईथर
12 ऐल्डिहाइड, कीटोन एवं कार्बोक्सिलिक अम्ल
13 ऐमीन
14 बहुलक
15जैव अणु
16 दैनिक जीवन में रसायनऔर विविध

Back to top button