class 12th biology objective question 2021 11. जैव-प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रियाएँ biology objective question 2021 in hindi class 12th inter Exam 2021
[ 1 ] प्रतिबन्धन एंडोन्यूक्लियेज डी एन ए के विशिष्ट शाख अनुक्रम को पहचानते हैं –
(A) पैलिन्ड्रामिक न्यूक्लिोटाइड अणुओं
(B) वी ] एन ] टी ] आर ]
(C) मिनी सेटेलाइट
(D) उपर्युक्त में से सभी
Answer :- A |
[ 2 ] GAATTC किस प्रतिबन्धन एंडोन्यूक्लिएज का अभिज्ञान स्थान है ?
(A) हिन्द III
(B) इको आर I
(C) बैम I
(D) ही III
Answer :- D |
[ 3 ] आण्विक तकनीक जिसमें किसकी भी इच्छित जीन की अनेक प्रति इनविट्रो संश्लेषित की जा सकती है, कहलाती है –
(A) एलीसा
(B) पी सी आर
(C) जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस
(D) फ्लो साइटोमेट्री
Answer :- B |
[ 4 ] जीवाणु की कोशिका भित्ति को तोड़कर उसके डी एन ए एवं अन्य वृहद् जैव अणुओं को मुक्त करने हेतु इनमें से कौन एंजाइम प्रयुक्त होता है ?
(A) लाइसोजाइम
(B) सेलुलोज
(C) काइटिनेज
(D) कोलैजिनेज
Answer :- A |
[ 5 ] मानव जीनोम प्रोजेक्ट की खोज की थी –
(A) फ्रांसिस कोलिन्स तथा रोडेरिक ने
(B) वॉटसन तथा क्रिक ने
(C) वीडल तथा टेटम ने
(D) पाल वर्ग तथा वॉल्मानड ने
Answer :- A |
[ 6 ] पोषक DNA से सम्बद्ध विषाणु जीनोम कहलाता है –
(A) फ्रोफेज
(B) प्रोफाज
(C) बैक्टीरियोफेज
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- B |
[ 7 ] आण्विक जीन अभियांत्रिकी में किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) टमाटर
(B) तम्बाक
(C) गाजर
(D) एरेब्डोप्सिस
Answer :- B |
[ 8 ] परजीवी पौधे विकसित किए जाते हैं –
(A) विदेशी जीन के प्रवेशन से
(B) क्लोन एवं आनुवंशिकतः रूपान्तरित जीन द्वारा
(C) आनुवंशिक अभियांत्रिकी द्वारा
(D) परिशुद्ध जीन्स द्वारा
Answer :- A |
[ 9 ] निम्न में से कौन-से सूक्ष्मजीवी जैनेटिक इंजीनियरिंग में काफी उपयोगी है ?
(A) ईश्चेरिचिया कोलाई एवं एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमी फेशियन्स
(B) विब्रिओ कॉलरी एवं पुच्छयुक्त बैक्टीरियोफिज
(C) डिप्लोकोक्कस एसपी ] एवं स्यूडोमोनास एसपी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A |
[ 10 ] प्रतिबंध एन्जाइम की खोज की –
(A) स्मिथ एवं नाथन्स ने
(B) बरगर ने
(C) वाक्समेन ने
(D) फ्लेमिंग ने
Answer :- A |
[ 11 ] डी एन ए फिंगर प्रिंटिंग के लिए डी एन ए प्राप्त किया जाता है ?
(A) श्वेत रुधिर कणिकाओं से
(B) बाल जड़ कोशिकाओं से
(C) देह स्राव से
(D) इनमें से सभी
Answer :- A |
[ 12 ] दो सूक्ष्म जीव जो आनुवंशिक अभियान्त्रिकी में अत्यधिक महत्वपूर्ण होते है ?
(A) इश्चेरिचिया कोलाइ तथा एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेसिएन्स
(B) विब्रियो कोलेरी तथा पुच्छीय जीवाणुभोजी
(C) डिप्लोकोकस प्रजाति तथा स्यूडोमोनास प्रजाति
(D) क्राउन गॉल जीवाणु तथा सीनोरेन्डीटिस एलीगेन्स
Answer :- A |
[ 13 ] प्लाज्मिड है एक –
(A) कवक
(B) प्लाज्मिड
(C) प्लाज्माकला का एक भाग
(D) जीवाणु कोशिका में अतिरिक्त गुणसूत्रीय डी एन ए
Answer :- D |
[ 14 ] प्रतिबन्धन एण्डोन्यूक्लिएज काटता है –
(A) एक DNA रज्जु को विशिष्ट स्थल पर
(B) DNA के दोनों रज्जुओं को
(C) DNA के दोनों रज्जुओं को किसी भी स्थल पर
(D) एकल रज्जुकी RNA को
Answer :- B |
[ 15 ] प्रतिबंधन एण्डोन्यूक्लिएजेज का प्रयोग पुनर्संयोजन डी एन ए तकनीक में व्यापक रूप से किया जाता है। ये प्राप्त किए जाते हैं –
(A) प्लाज्मिड से
(B) सभी प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं से
(C) जीवाणुभोजी से
(D) जीवाणु कोशिका से
Answer :- D |
[ 16 ] गोल्डन राइस भविष्य की पारजीवी फसल है, निम्नलिखित में से किस उन्नत लक्षण होने के कारण –
(A) उच्च लाइसीन कंटेस्ट
(B) कीट प्रतिरोधी
(C) उच्च प्रोटीन कंटेन्ट
(D) उच्च विटामिन A कंटेन्ट
Answer :- D |
[ 17 ] विषाणु जीनोम का होस्ट DNA में से संयुक्त होना कहलाता है –
(A) प्रोफैज
(B) प्रोटोफैज
(C) बैक्टीरियोफेज
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- C |
[ 18 ] डी एन ए तत्व जिसमें स्थिति परिवर्तन की योग्यता होती है –
(A) सिस्ट्रोन
(B) ट्रांसयोजोन
(C) इंट्रान
(D) रीकान
Answer :- C |
[ 19 ] पौधों में आनुवंशिक अभियांत्रिक के लिए निम्न में से सर्वाधिक प्रयोग होता है –
(A) ऐग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेशियन्स
(B) जेन्थोमोनॉस सिट्राई
(C) बैसिलस कॉग्यूलेन्स
(D) क्लॉस्ट्रीडियम सेप्टीकम
Answer :- A |
[ 20 ] DNA खण्ड को जोड़ा जाता है –
(A) इण्डोन्यूक्लिएज एन्जाइम द्वारा
(B) लाइगेज एन्जाइम द्वारा
(C) हेलिकेज द्वारा
(D) प्रतिबंधन एन्जाइम द्वारा
Answer :- B |
[ 21, किस तकनीक के द्वारा रूपांतरित प्रतिजैविकों का उत्पादन होता है –
(A) अतिसूक्ष्म निष्पादन
(B) द्रूत अपकेंद्रण
(C) आनुवंशिक अभियांत्रिकी
(D) सूक्ष्म प्रतिक्षेपणं
Answer :- C |
[ 22 ] दिल्ली स्थित जैव प्रौद्योगिकी केन्द्र का नाम है –
(A) पं ] जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी केन्द्र
(B) इन्दिरा गाँधी जैव प्रौद्योगिकी केन्द्र
(C) लाल बहादुर जैव प्रौद्योगिकी केन्द्र
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer :- C |
[ 23 ] DNA को देखने के लिए प्रयोग में लाया जाता है –
(A) इथीडियम ब्रोमाइड
(B) एनीलीन ब्लू
(C) सेक्रेनीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- A |
[ 24 ] टैक DNA पॉलीमरेज एन्जाइम प्राप्त किए जाते हैं –
(A) थर्मस एक्वेटिकस से
(B) एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेसिएस से
(C) ई ] कोलाई से
(D) साल्मोनेला टाइफाड से
Answer :- A |
[ 25 ] किसी भी जनसंख्या में उपस्थित समस्त जीन एवं उसके अलील कहलाते हैं –
(A) जीन कोष
(B) जीन बैंक
(C) जीन प्रवाह
(D) अनुवांशिक अपवहन
Answer :- A |
[ 26 ] पुनर्योगज डी एन ए प्रौद्योगिकी द्वारा निर्मित प्रथम मानव हार्मोन इनमें से कौन है ?
(A) एस्ट्रोजिन
(B) थाइरॉक्सीन
(C) प्रोजेस्टेरॉन
(D) इन्सुलिन
Answer :- D |
[ 27 ] जीन गन इनमें से किसके लिए उपयुक्त है ?
(A) पादप कोशिकाओं का रूपान्तरण
(B) डी एन ए अंगुलीछाप प्रक्रिया
(C) अहानिकारक रोगजनक संवाहक
(D) संवहकों के साथ जुड़कर पुनर्योजन डी एन ए का निर्माण
Answer :- D |