SOCIOLOGY

UNIT-IX सामाजिक परिवर्तन के नये क्षेत्र


[ 1 ] जनसंचार को प्रजातंत्र का कौन सा स्तम्भ कहा जाता है ?

(A) तीसरा स्तंभ
(B) चौथा स्तंभ
(C) दूसरा स्तंभ
(D) पहला स्तंभ

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 2 ] किस सामाजिक समस्या का संबंध आर्थिक साधनों के अभाव से है ?

(A) बेरोजगारी
(B) अपंगता
(C) तलाक
(D) अवैध सन्तान

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 3 ] सामाजिक परिवर्तन में भूमिका निभाते हैं

(A) टी० वी०
(B) समाचार-पत्र
(C) रेडियो
(D) सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 4 ] किसके अंतर्गत केवल पूँजी और वस्तुओं का ही नहीं बल्कि लोगों, सांस्कृतिक उत्पादों और छवियों का परिचालन होता है ?

(A) उदारीकरण
(B) एकीकरण
(C) भूमंडलीकरण
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 5 ] किसी समाज में जब लोगों के विचारों, मूल्यों, विश्वासों और प्रौद्योगिकी में परिवर्तन होता है, तब ऐसे परिवर्तन को कहा जाता है

(A) सामाजिक परिवर्तन
(B) सांस्कृतिक परिवर्तन
(C) भौतिक परिवर्तन
(D) लोकतांत्रिक परिवर्तन

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 6 ] निम्नलिखित में से कौन-सी दशा भूमंडलीकरण का परिणाम नहीं है ?

(A) श्रम संगठनों के प्रभाव में वद्धि
(B) वस्तुओं की गुणवत्ता में सुधार
(C) प्राविधिक विकास
(D) विदेशी निवेश में वृद्धि

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 7 ] भूमंडलीकरण की दशा में सफलता के लिए क्या आवश्यक है ?

(A) सहभागी संस्कृति में वृद्धि
(B) उदारीकृत परम्पराएँ
(C) लोकतांत्रिक व्यवस्था
(D) तकनीकी योग्यता और कुशलता में – वृद्धि

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 8 ] वैश्वीकरण का संबंध है—

(A) बाजार की खोज
(B) बहुराष्ट्रीय विनिवेश
(C) प्रौद्योगिक और इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 9 ] भारत के सामान्य ग्रामीणों में जन संचार के किस साधन का प्रचलन सबसे अधिक है ?

(A) समाचार पत्र
(B) चलचित्र
(C) टेलीविजन
(D) रेडियो

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 10 ] भूमंडलीकरण का संबंध है—

(A) उदारीकरण से
(B) निजीकरण से
(C) A और B दोनों से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 11 ] जनसंचार की विशेषता है

(A) इसकी प्रकृति संगठित होती है
(B) यह एक प्रक्रिया है
(C) सामाजिक एवं सांकृतिक परिवर्तन का साधन है
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 12 ] भूमंडलीकरण की विशेषता है

(A) सार्वभौमिकता
(B) एकीकरण
(C) सजातीयता
(D) उपर्युक्त सभा

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 13 ] निम्न में से कौन वैश्वीकरण के प्रमुख प्रेरक हैं ?

(A) बाजार की खोज
(B) बहुराष्ट्रीय विनिवेश
(C) प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्प्यू०
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 14 ] पुस्तक छापने का काम सबसे पहले किस महादेश से शुरू हुआ ?

(A) यूरोप
(B) एशिया
(C) अफ्रीका
(D) अमेरिका

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 15 ] रेडियो का एक मनोरंजन चैनल ‘विविध भारती’ किस वर्ष आकाशवाणी में शामिल किया गया ?

(A) 1950
(B) 1953
(C) 1957
(D) 1960

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 16 ] जनसंचार का निम्न में से कौन प्रकार्य है ?

(A) प्रौद्योगिक विकास
(B) वैज्ञानिक विकास
(C) नीति निर्माण
(D) मनोवृत्ति में परिवर्तन लाना

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 17 ] विश्व की अर्थव्यवस्था में एकीकरण की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

(A) नगरीकरण
(B) संस्कृतिकरण
(C) पश्चिमीकरण
(D) भूमंडलीकरण

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 18 ] भारत में किस उद्योग में ज्यादा बाल मजदूर का इस्तेमाल किया जाता है ?

(A) दरी उद्योग
(B) कपड़ा उद्योग
(C) बीड़ी उद्योग
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (B)

S.N SOCIOLOGY ( समाज शास्त्र ) OBJECTIVE
UNIT- Iभारतीय समाज की संरचना
UNIT- IIसामाजिक संस्था-निरंतरता एवं परिवर्तन
UNIT- IIIसामाजिक असमानता एवं बहिष्करण
UNIT- IVविभिन्नता में एकता की चुनौतियाँ
UNIT- Vपरियोजना कार्य
UNIT- VIभारत में सामाजिक परिवर्तन की प्रक्रिया
UNIT- VIIसामाजिक परिवर्तन एवं राज्य व्यवस्था
UNIT- VIIIसामाजिक परिवर्तन एवं अर्थव्यवस्था
UNIT- IXसामाजिक परिवर्तन के नये क्षेत्र
UNIT- Xसामाजिक आंदोलन

Back to top button