Political Science

UNIT – V उत्तर शीतयुद्ध काल में दक्षिण एशिया


[ 1 ] दक्षिण एशिया संघ (South Asian Union) की स्थापना कब हुई ?

(A) 2004
(B) 2006
(C) 2008
(D) 2014

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 2 ] दक्षिण एशिया संघ का मूल उद्देश्य है

(A) दक्षेस के देशों के आर्थिक विकास को गति प्रदान करना
(B) दक्षिण के देशों को चीन से दरी बनाए रखना
(C) दक्षिण एशिया में वर्चस्व स्थापित करना
(D) महाशक्तियों से आर्थिक मदद प्राप्त कर विकास की गति को बढ़ाना

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 3 ] भारत ने श्रीलंका से ] अपनी शांति सेना कब वापस बुला ली ?

(A) 1987
(B) 1990
(C) 1991
(D) 1992

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 4 ] दक्षिण एशिया में मूलतः कितने देश आते है ?

(A) 07
(B) 10
(C) 12
(D) 15

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 5 ] नेपाल में लोकतांत्रिक शासन प्रणाली की स्थापना कब हुई ?

(A) 1999 में
(B) 2006 में
(C) 2010 में
(D) 2014 में

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 6 ] भारत-पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता कब हुआ ?

(A) 1971 में
(B) 1972 में
(C) 1976 में
(D) 1999 में

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 7 ] ‘प्रारंभ में नेपाल किस प्रकार का राष्ट्र था ?

(A) बौद्धिष्ट राष्ट्र
(B) इस्लामिक राष्ट्र
(C) ईसाई राष्ट्र
(D) हिन्दू राष्ट्र

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 8 ] श्रीलंका ब्रिटिश औपनिवेश से कब स्वतंत्र हुआ ?

(A) 1948 में
(B) 1949 में
(C) 1950 में
(D) 1952 में

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 9.18 वाँ सार्क सम्मेलन कहाँ हुआ था ?

(A) भारत
(B) काठमांडू
(C) पाकिस्तान
(D) श्रीलंका

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 10 ] भारतीय शांति सेना श्रीलंका कब गई थी ?

(A) 1985
(B) 1986
(C) 1987
(D) 1988

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 11 ] आजादी के बाद बांग्लादेश में किस प्रकार की शासन व्यवस्था स्थापित हुई ?

(A) धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक तथा समाजवादी शासन
(B) सैनिक शासन
(C) राजतांत्रिक शासन
(D) साम्यवादी शासन

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 12 ] पाक अधिकृत कश्मीर (POK) की राजधानी कहाँ है ?

(A) मुजफ्फराबाद
(B) श्रीनगर
(C) लाहौर
(D) कराँची

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 13 ] दक्षेस (सार्क) की स्थापना कब हुई ?

(A) 1980
(B) 1985
(C) 1990
(D) 1995

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 14 ]  दक्षेस की स्थापना कितने देशों के सहयोग से किया गया ?

(A) सात
(B) बारह
(C) पंद्रह
(D) बीस

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 15 ] लिवरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम-लिट्टे (Liberation Tigers of Tamil Eelam-LTTE) श्रीलंका की किस प्रकार की संगठन है ?

(A) आतंकवादी संगठन
(B) नक्सलीय संगठन
(C) उग्र राष्ट्रवादी तमिल संगठन
(D) राष्ट्रवादी संगठन

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 16 ] दक्षेस का मूल आधार है

(A) क्षेत्रीय सहयोग से महाशक्तियों का विरोध करना
(B) सदस्य देशों के बीच परस्पर विश्वास एवं शांति के द्वारा क्षेत्रीय सहयोग पर बल देना
(C) सदस्य राष्ट्र मिलकर अलग गुट का निर्माण करना
(D) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शार्क के विचारों का प्रचार प्रसार करना

Show Answer
Answer ⇒ (B)

भाग – A स्वतंत्रता के समय से भारतीय राजनीति
 UNIT –  Iएक दलीय प्रभुत्व का दौर
 UNIT – IIराष्ट्र निर्माण तथा इसकी समस्याएँ
 UNIT – IIIनियोजित विकास की राजनीति
 UNIT – IVभारत के विदेश संबंध
 UNIT – Vकांग्रेस व्यवस्था की चुनौतियाँ ….
 UNIT – VIसंवैधानिक व्यवस्था का संकट
 UNIT – VIIक्षेत्रीय आकांक्षाएँ एवं संघर्ष
 UNIT – VIIIनए सामाजिक आंदोलनों का अभ्युदय
 UNIT – IXभारतीय राजनीति के नए आयाम …..
 UNIT – Xअद्यतन मुद्दे और चुनौतियाँ
भाग – B समकालीन विश्व की राजनीति
UNIT – Iविश्व राजनीति में शीत युद्ध का दौर
UNIT – IIद्वितीय विश्वयुद्ध का विघटन एवं द्विध्रुवीयता …..
UNIT – IIIविश्व राजनीति में अमेरिकी प्रभुत्व
UNIT – IVआर्थिक एवं राजनीतिक सत्ता के वैकल्पिक केंद्र
UNIT – Vउत्तर शीतयुद्ध काल में दक्षिण एशिया
UNIT – VI एक ध्रुवीय विश्व में अंतर्राष्ट्रीय संगठन
UNIT – VIIसमकालीन विश्व में सुरक्षा
UNIT – VIIIविश्व राजनीति में पर्यावरण और प्राकृतिक ….
UNIT – IXभूमंडलीकरण एवं इसकी आलोचना

 

Back to top button