Political Science

UNIT – III विश्व राजनीति में अमेरिकी प्रभुत्व


[ 1 ] अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला कब किया गया था ?

(A)9 सितम्बर, 2001
(B) 11 सितम्बर, 2001
(C) 9 सितम्बर, 2002
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 2 ] बराक ओबामा किस देश के राष्ट्रपति थे ?

(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 3 ] इराक द्वारा कुवैत पर आक्रमण कर अपने कब्जे में कर लेने की घटना कब हुई ?

(A) 1988
(B) 1990
(C) 1995
(D) 1999

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 4 ] खाड़ी युद्ध कब प्रारंभ हुआ ?

(A) 17 जनवरी, 1991
(B) 26 मार्च, 1992
(C) 25 मार्च, 1995
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 5 ] खाड़ी युद्ध के समय इराक के राष्ट्रपति कौन थे ?

(A) सद्दाम हुसैन
(B) जलाल तालाबानी
(C) अहमद हसन अल वकर
(D) अब्दुल रहमान आरिफ

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 6 ] आपरेशन डेजर्ट स्टार्म (Operation Desert Storm) क्या है ?

(A) थार रेगिस्तान के विकास की नीति
(B) संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा इराक पर सैन्य कारवाई की अनुमति
(C) पोरखन का परमाणु परीक्षण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 7 ] खाड़ी युद्ध कब समाप्त हुआ ?

(A) 27 फरवरी, 1991
(B) 29 जनवरी, 1992
(C) 28 मार्च, 1992
(D) 25 अप्रैल, 1992

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 8 ] पेंटागन क्या है ?

(A) अमेरिकी वित्त मंत्रालय का मुख्यालय
(B) संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय
(C) अमेरिकी रक्षा मंत्रलय का मुख्यालय
(D) अमेरिका का एक मशहुर विश्वविद्यालय

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 9 ] नीली जींस की संस्कृति किस देश की संस्कृति है ?

(A) सोवियत संघ
(B) चीन
(C) जापान
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 10 ] 1991 में सोवियत संघ के विघटन के बाद अंतर्राष्ट्रीय पटल पर निम्नलिखित में से किस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई ?

(A) एक ध्रुवीय विश्व की शुरुआत
(B) अमेरिका का वर्चस्व में वृद्धि
(C) शक्ति संतुलन का खतरा
(D) उपर्युक्त सभी सही

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 11 ] सोवियत संघ के युवा नीली जींस किसका प्रतीक मानते थे ?

(A) शक्ति का
(B) धन का
(C) आजादी का
(D) शिक्षा का

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 12 ] भारत परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्ष क्यों नहीं करता है ?

(A) भारत परमाणु बमों का प्रसार चाहता है।
(B) वह इसे भेदभाव पूर्ण मानता है।
(C) गुटनिरपेक्षता की नीति प्रभावित होंगे
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 13 ] किस देश ने नाटो में अमेरिकी नेतृत्व क विरोध किया ?

(A) ब्रिटेन
(B) फ्रांस
(C) पश्चिमी जर्मनी
(D) इटली

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 14 ] अंतर्राष्ट्रीय पहल पर अमेरिकी वर्चस्व कब से माना जाता है ?

(A) 1945 से
(B) 1971 से
(C) 1991 से
(D) 2006 से

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 15 ] भारत को कब से परमाणु शक्ति संपन्न देश के श्रेणी में शामिल किया गया ?

(A) 2006
(B) 2008
(C) 2009
(D) 2014

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 16 ] अमेरिका ने आशिक परमाणु परीक्षण संधि (Partial Test Ban treaty) पर कब हस्ताक्षर किया ?

(A) 1964 में
(B) 1974 में
(C) 1992 में
(D) 2000 में

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 17 ] विश्व का कौन राष्ट्र ] अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा रक्षा अनुसंधान और विकास के मद में खर्च करता है ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) रूस
(C) ग्रेट ब्रिटेन
(D) चीन

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 18 ] विश्व को इंटरनेट की सुविधा किस राज्य की देन है ?

(A) फ्रांस
(B) चीन
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) रूस

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 19 ] भारत में परमाणु कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य क्या बतलाया जाता है ?

(A) महाशक्ति की दौड़ में शामिल होना
(B) चीन एवं पाकिस्तान पर दबाव बनाना
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका पर दबाव बनाना
(D) अपनी ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करना

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 20 ] अमेरिकी राज्यों का संगठन (OAS) किस संधि से व्यवहारिक रूप से अस्तित्व में आया ?

(A) एंजूस समझौता
(B) रीओ संधि
(C) वेस्टफालिया की संधि
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

भाग – A स्वतंत्रता के समय से भारतीय राजनीति
 UNIT –  Iएक दलीय प्रभुत्व का दौर
 UNIT – IIराष्ट्र निर्माण तथा इसकी समस्याएँ
 UNIT – IIIनियोजित विकास की राजनीति
 UNIT – IVभारत के विदेश संबंध
 UNIT – Vकांग्रेस व्यवस्था की चुनौतियाँ ….
 UNIT – VIसंवैधानिक व्यवस्था का संकट
 UNIT – VIIक्षेत्रीय आकांक्षाएँ एवं संघर्ष
 UNIT – VIIIनए सामाजिक आंदोलनों का अभ्युदय
 UNIT – IXभारतीय राजनीति के नए आयाम …..
 UNIT – Xअद्यतन मुद्दे और चुनौतियाँ
भाग – B समकालीन विश्व की राजनीति
UNIT – Iविश्व राजनीति में शीत युद्ध का दौर
UNIT – IIद्वितीय विश्वयुद्ध का विघटन एवं द्विध्रुवीयता …..
UNIT – IIIविश्व राजनीति में अमेरिकी प्रभुत्व
UNIT – IVआर्थिक एवं राजनीतिक सत्ता के वैकल्पिक केंद्र
UNIT – Vउत्तर शीतयुद्ध काल में दक्षिण एशिया
UNIT – VI एक ध्रुवीय विश्व में अंतर्राष्ट्रीय संगठन
UNIT – VIIसमकालीन विश्व में सुरक्षा
UNIT – VIIIविश्व राजनीति में पर्यावरण और प्राकृतिक ….
UNIT – IXभूमंडलीकरण एवं इसकी आलोचना

 

Back to top button