Geography class 12thOBJECTIVE QUESTION

Class 12th Geography Objective Question 2022 ( UNIT-II विश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि ) Inter Exam 2021

Class 12 Geography Objective Question : यहां पर आपको इंटर परीक्षा 2022 के लिए भूगोल का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न नीचे दिया गया है। जो क्लास 12th बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। तो इस ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को एक बार जरुर पढ़ें।

Class 12th Geography Objective Question 2022


1. निम्नलिखित में से भारत में पुरुष प्रवास का प्रमुख कारण कौन-सा है ?

(A) विवाह
(B) शिक्षा
(C) काम और रोजगार
(D) व्यवसाय

Show Answer
Answer ⇒ (C)

2. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र सघन जनसंख्या वाला है ?

(A) दक्षिण-पूर्वी एशिया
(B) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(C) ध्रुवीय प्रदेश
(D) मरुस्थलीय क्षेत्र

Show Answer
Answer ⇒ (A)

3. जनसंख्या वृद्धि दर सर्वाधिक है ?

(A) अफ्रीका में
(B) एशिया में
(C) उत्तरी अमेरिका में
(D) दक्षिण अमेरिका में

Show Answer
Answer ⇒ (A)

4. उच्च जनसंख्या वृद्धि दर वाला देश है ?

(A) यमन
(B) डेनमार्क
(C) स्पेन
(D) रूस

Show Answer
Answer ⇒ (A)

5. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले कारकों में सबसे महत्त्वपूर्ण कारक कौन-सा
है ?

(A) स्थलाकृति
(B) मिट्टी
(C) प्राकृतिक वनस्पति
(D) जलवायु

Show Answer
Answer ⇒ (A)

6. किस वर्ष विश्व की मानव जनसंख्या 6 अरब हुई ?

(A) 1750
(B) 1975
(C) 1830
(D) 1999

Show Answer
Answer ⇒ (D)

7. निम्नलिखित में किस देश की जनसंख्या बढ़ने के बदले घटती जा रही है ?

(A) ओमान
(B) लाइबेरिया
(C) लाटविया
(D) डेनमार्क

Show Answer
Answer ⇒ (C)

8. निम्नलिखित में किस देश की जनसंख्यान सबसे अधिक है ?

(A) स० रा० अमेरिका
(B) ब्राजील
(C) बांग्लादेश
(D) इंडोनेशिया

Show Answer
Answer ⇒ (A)

9. जनांकिकी संक्रमण सिद्धान्त किसने दिया ?

(A) मार्शल
(B) अमर्त्य सेन
(C) नोएस्टीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

Geography ka Objective Question 12th class ka

10. निम्न में से कौन एक जनसंख्या परिवर्तन का कारक नहीं है ?

(A) प्रवास
(B) आवास
(C) जन्म
(D) मृत्यु

Show Answer
Answer ⇒ (B)

11. प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है ?

(A) प्रवास के लिए
(B) भू-निम्नीकरण के लिए
(C) वायु प्रदूषण के लिए
(D) गंदी बस्तियों के लिए

Show Answer
Answer ⇒ (A)

12. निम्नलिखित में कौन एक जन-स्थानान्तरण का अपकर्ष कारक नहीं है ?

(A) रहन-सहन की निम्न दशाएँ
(B) रहन-सहन की अच्छी दशाएँ
(C) शांति एवं स्थायित्व
(D) अनुकूल जलवायु

Show Answer
Answer ⇒ (A)

13. सऊदी अरब में किस दिशा के क्षेत्र में सबसे घनी आबादी प्राचीन काल से ही है ?

(A) पूर्वी
(B) पश्चिम
(C) उत्तरी
(D) दक्षिणी

Show Answer
Answer ⇒ (B)

14. निम्नलिखित में किस वर्ष के आसपास विकसित और विकासशील देशों में नगरीय जनसंख्या लगभग बराबर थी ?

(A) 1950
(B) 1970
(C) 2000
(D) 2007

Show Answer
Answer ⇒ (B)

15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तथ्य नहीं है ?

(A) विगत 500 वर्षों में मानव जनसंख्या 10 गुना से अधिक बढ़ी है
(B) विश्व जनसंख्या में प्रतिवर्ष 8 करोड़ लोग जुड़ जाते हैं
(C) 5 अरब से 6 अरब तक बढ़ने में जनसंख्या को 100 वर्ष लगे
(D) जनाकिकीय संक्रमण की प्रथम अवस्था में जनसंख्या वृद्धि उच्च होती है

Show Answer
Answer ⇒ (D)

16. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है ?

(A) ध्रुवीय प्रदेश
(B) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(C) दक्षिण-पूर्वी एशिया
(D) अटाकामा

Show Answer
Answer ⇒ (C)

Geography ka objective question class 12

भाग- A मानव भूगोल के मूल सिद्धांत
UNIT- Iमानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र
UNIT- IIविश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि
UNIT- IIIजनसंख्या संघटन
UNIT- IVमानव विकास
UNIT- Vप्राथमिक क्रियाएँ
UNIT- VIद्वितीयक क्रियाएँ
UNIT- VIIतृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप
UNIT- VIII परिवहन एवं संचार
UNIT- IXअंतर्राष्ट्रीय व्यापार
UNIT- Xमानव बस्ती
भाग – Bभारत लोग और अर्थव्यवस्था
UNIT- Iजनसंख्या : वितरण, पनत्व, वृद्धि ….
UNIT- IIप्रवासः प्रकार, कारण और परिणाम
UNIT- IIIमानव विकास
UNIT- IVमानव बस्तियाँ
UNIT- Vभू-संसाधन तथा कृषि
UNIT- VIजल संसाधन
UNIT- VIIखनिज तथा ऊर्जा संसाधन
UNIT- VIIIनिर्माण उद्योग
UNIT- IXभारत के संदर्भ में नियोजन और …
UNIT- Xपरिवहन तथा संचार
UNIT- XIअंतर्राष्ट्रीय व्यापार
UNIT- XIIभौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित …..

Class 12 Geography Objective Question: Here you have given below important objective question of Geography for Inter Exam 2022. Which is very important for class 12th board exam. So do read this objective question once.

Back to top button