Geography class 12thOBJECTIVE QUESTION

इंटर परीक्षा 2022 भूगोल का महत्वपूर्ण प्रश्न ( UNIT-X मानव बस्ती ) Inter Exam 2022 Important Questions of Geography

Important question of geography 2022 class 12th : भूगोल का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन इंटर परीक्षा 2022 के लिए यहां पर दिया गया है। जो आपके बोर्ड परीक्षा में इसलिए आप लोग इस प्रश्न को एक बार जरूर पढ़ें। और इसका पीडीएफ फ्री डाउनलोड करें।

भूगोल का महत्वपूर्ण प्रश्न 2022 क्लास 12th


1. विश्व के प्रमुख समुद्री पत्तन निम्नलिखित में किस प्रकार के हैं ?

(A) नौसेना पत्तन
(B) तेल पत्तन
(C) विस्तृत पत्तन
(D) औद्योगिक पत्तन

Show Answer
Answer ⇒ (C)

2. किसी झील के चारों ओर बसा अधिवास किस प्रतिरूप में आयेगा?

(A) आयताकार
(B) अरीय
(C) वृत्ताकार
(D) तारा

Show Answer
Answer ⇒ (C)

3. इनमें कौन औद्योगिक नगर है ?

(B) पटना
(D) पिट्सबर्ग
(A) वाराणसी
(C) लाहौर

Show Answer
Answer ⇒ (D)

4. इनमें से कौन ग्रामीण बस्ती का प्रकार है ?

(A) गुच्छित
(B) अर्द्ध-गुच्छित
(C) पल्लीकृत
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

5. अधिवास की लघुतम इकाई है ?

(A) कस्बा
(B) पल्ली
(C) ग्राम
(D) नगर

Show Answer
Answer ⇒ (B)

6. किसी बस्ती की कम-से-कम कितनी आबादी होने पर अमेरिका में शहर कहा जाता है ?

(A) 2,500
(B) 5,000
(C) 1,000
(D) 3,000

Show Answer
Answer ⇒ (A)

7. 2006 में विश्व की कितनी प्रतिशत आबादी नगरीय थी ?

(A) 40
(B) 50
(C) 60
(D) 70

Show Answer
Answer ⇒ (B)

8. 2006 के प्रारंभ में दक्षिण अमेरिका के कितने नगरों की आबादी दस लाख तक हो गयी थी ?

(A) 40
(B) 41
(C) 42
(D) 43

Show Answer
Answer ⇒ (D)

9. ग्रामीण अधिवासों के निवासी मुख्यतः संलग्न रहते हैं ?

(A) प्राथमिक क्रियाओं में
(B) तृतीयक क्रियाओं में
(C) द्वितीयक क्रियाओं में
(D) चतुर्थक क्रियाओं में

Show Answer
Answer ⇒ (A)

class 12th bhugol important question 2022

10. रूस के टुंड्रा भाग में रहने वाली आदिम जाति इनमें कौन हैं ?

(A) बेद्धा
(B) किकूयू
(C) याकूत
(D) गौचू

Show Answer
Answer ⇒ (C)

11. कालाहारी मरुस्थल में कौन-सी जनजाति निवास करती है ?

(A) पिग्मी
(B) माओरी
(C) बुशमैन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

12. निम्नलिखित में कौन बस्ती प्रतिरूप सड़कों, नदियों या नहरों के सहारे विकसित होता है ?

(A) गोलाकार
(B) रैखिक
(C) क्रास आकृति
(D) वर्गाकार

Show Answer
Answer ⇒ (B)

13. निम्नलिखित में से कौन इथोपिया की राजधानी हैं ?

(A) केनबेरा
(B) लुशाका
(C) अदीस अबाबा
(D) नैरोबी

Show Answer
Answer ⇒ (C)

14. निम्नलिखित में कौन सांस्कृतिक नगर है ?

(A) जैरूसलम
(B) मैनचेस्टर
(C) ओसाका
(D) फ्रेंकफर्ट

Show Answer
Answer ⇒ (A)

15. निम्नलिखित में कौन आंतरिक सामुद्रिक पतन नहीं है ?

(A) कोलकाता
(B) ऐथेंस
(C) मैनचेस्टर
(D) मेंफिस

Show Answer
Answer ⇒ (D)

16. जल अभाव वाले क्षेत्रों में किस प्रकार की बस्तियाँ पाई जाती हैं ?

(A) पल्ली
(B) प्रकीर्ण
(C) गुच्छित
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

17. रेडियर किस क्षेत्र में पाया जाता है ?

(A) आस्ट्रेलिया
(B) टुंड्रा
(C) अफ्रीका के जंगलों में
(D) आमेजन घाटी

Show Answer
Answer ⇒ (B)

18. मसाई क्या है ?

(A) एक कृषि उपज
(B) एक जनजाति
(C) एक चिकित्सक
(D) एक मरुभूमि

Show Answer
Answer ⇒ (B)

क्लास 12th vvi  objective क्वेश्चन इंटर परीक्षा 2022

The important objective question of Geography for Intermediate Examination 2022 is given here. Which in your board exam, so you must definitely read this question once. And download its PDF for free.

Also Read :

भाग- A मानव भूगोल के मूल सिद्धांत
UNIT- Iमानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय क्षेत्र
UNIT- IIविश्व जनसंख्या : वितरण घनत्व और वृद्धि
UNIT- IIIजनसंख्या संघटन
UNIT- IVमानव विकास
UNIT- Vप्राथमिक क्रियाएँ
UNIT- VIद्वितीयक क्रियाएँ
UNIT- VIIतृतीयक और चतुर्थ क्रियाकलाप
UNIT- VIII परिवहन एवं संचार
UNIT- IXअंतर्राष्ट्रीय व्यापार
UNIT- Xमानव बस्ती
भाग – Bभारत लोग और अर्थव्यवस्था
UNIT- Iजनसंख्या : वितरण, पनत्व, वृद्धि ….
UNIT- IIप्रवासः प्रकार, कारण और परिणाम
UNIT- IIIमानव विकास
UNIT- IVमानव बस्तियाँ
UNIT- Vभू-संसाधन तथा कृषि
UNIT- VIजल संसाधन
UNIT- VIIखनिज तथा ऊर्जा संसाधन
UNIT- VIIIनिर्माण उद्योग
UNIT- IXभारत के संदर्भ में नियोजन और …
UNIT- Xपरिवहन तथा संचार
UNIT- XIअंतर्राष्ट्रीय व्यापार
UNIT- XIIभौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित …..

Back to top button