Bihar Board Class 12th Geography ( भूगोल ) Model Paper 2023 Pdf Download with Answer
अगर आप बिहार बोर्ड के इंटर inter के छात्र हैं | और इंटर परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं | तो आपको यहां पर बिहार बोर्ड 12th मॉडल पेपर आर्ट्स 2023 ( bihar board 12th model paper arts 2023 ) मिल जाएगा तथा आपको भूगोल का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन ( 12th class geography question answer in hindi ) मिल जाएगा जो इंटर बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ! Download Geography Model Paper 2023 class 12th
Bihar Board Class 12th Geography ( भूगोल ) Model Paper 2023
1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव भूगोल का उपागम नहीं है ?
(a) मात्रात्मक क्रान्ति
(b) क्षेत्रीय विभिन्नता
(c) स्थानिक संगठन
(d) अन्वेषण और वर्णन
उत्तर ⇒ A |
2. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है ?
(a) यूरोप
(b) अफ्रीका
(c) आस्ट्रेलिया
(d) एशिया
उत्तर ⇒ D |
3. मानव विकास की अवधारणा निम्नलिखित में से किस व्यक्ति की देन है ?
(a) प्रा. अमर्त्य सेन
(b) डा. मनमोहन सिंह
(c) डा. महबूब-उल-हल
(d) डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
उत्तर ⇒ C |
4. निम्न में से कौन सी रोपण फसल नहीं है ?
(a) रबर
(b) चाय
(c) गन्ना
(d) चावल
उत्तर ⇒ D |
5. निम्नलिखित में से कौन सी एक आर्थिक क्रिया ग्रामीण बस्तियों की मुख्य आर्थिक क्रिया है ?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) चतुर्थक
उत्तर ⇒ A |
6. निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व निम्नतम हैं ।
(a) पश्चिम बंगाल
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) असम
(d) बिहार
उत्तर ⇒ C |
7. निम्नलिखित में से कौन सा खनिज ‘मूरा हीरा’ के नाम से जाना जाता है ?
(a) मैंगनीज
(b) अभ्रक
(c) लौह अयस्क
(d) टिन
उत्तर ⇒ D |
8. निम्नलिखित में से किस स्थान पर भारत का पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन स्थापित किया गया था ?
(a) बोकारो
(b) तारापुर
(c) चेन्नई
(d) नरौरा
उत्तर ⇒ D |
9. आई.टी.टी.पी. निम्नलिखित में से किस संदर्भ में वर्णित है ?
(a) समन्वित पर्यटन विकास कार्यक्रम
(b) समन्वित यात्रा विकास कार्यक्रम
(c) समन्वित जनजातीय विकास कार्यक्रम
(d) समन्वित व्यापार विकास कार्यक्रम
उत्तर ⇒ C |
10. निम्नलिखित में से कौन-सा देश कोयला का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(a) भारत
(b) आस्ट्रेलिया
(c) यू. एस. ए.
(d) चीन
उत्तर ⇒ A |
11. पर्वतों एवं ऊँचे पठारों पर किस प्रकार की बस्ती पाई जाती है ?
(a) वृत्ताकार
(b) रैखिक
(c) सीढ़ीनुमा
(d) आयताकार
उत्तर ⇒ C |
12. भारत के किस राज्य में बाँस ड्रिप सिंचाई प्रणाली प्रसिद्ध है ?
(a) तमिलनाडु
(b) मेघालय
(c) बिहार
(d) पंजाब
उत्तर ⇒ B |
13. किस महादेश में सबसे अधिक संख्या में अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटक आते हैं ?
(a) यूरोप
(b) आस्ट्रेलिया
(c) अफ्रीका
(d) उत्तरी अमेरिका
उत्तर ⇒ D |
14. भारत के चार महासागरों को जोड़नेवाली सड़क है –
(a) सीमान्त सड़क
(b) ट्रांस-मेट्रो सड़क
(c) एक्सप्रेस-वे
(d) स्वर्णिम चतुर्भुज मार्ग
उत्तर ⇒ D |
15. लॉरेन-सार क्षेत्र प्रसिद्ध है ।
(a) लौह-अयस्क के लिए
(b) सोना के लिए
(c) कोयला के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ C |
Class 12th Model Paper 2023 Geography
16. अंगूर की खेती कहलाती है।
(a) सेरीकल्चर
(b) विटीकल्चर
(c) पिसीकल्चर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ B |
17. ‘ज्योग्राफिया जेनेरालिस’ के लेखक कौन हैं ?
(a) सेंपुल
(b) बारेनियस
(c) रेटजेल
(d) डार्विन
उत्तर ⇒ B |
18. बिहार के लोग किस भाषा परिवार समूह से संबंधित है ?
(a) आस्ट्रिक
(b) द्रविडियन
(c) यूरोपियन
(d) चीनी
उत्तर ⇒ B |
19. अंकलेश्वर क्षेत्र है –
(a) असम में
(b) राजस्थान में
(c) आन्ध्रप्रदेश में
(d) गुजरात में
उत्तर ⇒ D |
20. किस पंचवर्षीय योजना की अवधि 2007-2012 है ?
(a) 9वीं
(b) 10वीं
(c) 11वीं
(d) 12वीं
उत्तर ⇒ C |
21. रावतभाटा परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में अवस्थित है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) आन्ध्रप्रदेश
(c) राजस्थान
(d) कर्नाटक
उत्तर ⇒ C |
22. निम्नलिखित में कौन एक रेशेदार फसल नहीं है ?
(a) कपास
(b) कॉफी
(c) मेस्टा
(d) जूट
उत्तर ⇒ C |
23. किस वर्ष विश्व की मानव जनसंख्या 6 अरब हुई ?
(a) 1750
(b) 1750
(c) 1830
(d) 1999
उत्तर ⇒ D |
24. निम्न में से कौन एक उत्तर-पूर्वी भारत के दक्षिणतम राज्य है ?
(a) तमिलनाडु
(b) त्रिपुरा
(c) मणिपुर
(d) असम
उत्तर ⇒ C |
25. कालाहारी मरुस्थल में कौन-सी जनजाति निवास करती है ?
(a) बुशमैन
(b) माओरी
(c) पिग्मी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ⇒ A |
26. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है –
(a) 2005-2010
(b) 2007-2012
(c) 2006-2011
(d) 2009-2013
उत्तर ⇒ B |
27. बाँस ड्रिप सिंचाई प्रणाली प्रसिद्ध है –
(a) बिहार में
(b) पंजाब में
(c) मेघालय में
(d) केरल में
उत्तर ⇒ C |
28. नव-निश्चयवाद के प्रवर्तक कौन है –
(a) टेलर
(b) हम्बोल्ट
(c) रैटजेल
(d) ब्लाश
उत्तर ⇒ A |
29. निम्नलिखित में से कौन राज्य गोंडवाना कोयला के लिए प्रसिद्ध है ? .
(a) जम्मू एवं कश्मीर
(b) त्रिपुरा
(c) तमिलनाडु
(d) झारखण्ड
उत्तर ⇒ D |
30. निम्न में से कौन सबसे महत्वपूर्ण जूट उत्पादक क्षेत्र है ?
(a) कृष्णा डेल्टा
(b) नर्मदा डेल्टा
(c) गंगा डेल्टा
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर ⇒ C |
31. मेगा नगर की जनसंख्या कितनी होती है ?
(a) 10 लाख
(b) 50 लाख से अधिक
(c) 50 लाख से कम
(d) 1 लाख
उत्तर ⇒ B |
32. फरीदाबाद किस राज्य का एक शहर है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा
उत्तर ⇒ A |
33. गेहूँ की खेती के लिए आदर्श तापमान कितना होना चाहिए ?
(a) 5°C-10°C
(b) 10°C-20°C
(c) 20°C-30°C
(d) 30°C-40°C
उत्तर ⇒ B |
34. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर है ?
(a) नर्मदा नदी
(b) गंगा नदी
(c) कोसी नदी
(d) दामोदर नदी
उत्तर ⇒ A |
35. बाबाबूदन पहाड़ी है।
(a) कर्नाटक में
(b) गोवा में
(c) झारखंड
(d) ओडिसा में
उत्तर ⇒ A |
BSEB Class 12th Model Paper 2023 Geography
Class 12 Objective 2023 | Download |
Class 12 Subjective 2023 | Download |
BSEB Model Paper PDF 2023 | Download |
इंटर का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन inter ka objective Question को ऑनलाइन पढ़ना चाहते हैं । तो आपको यहां पर क्लास 12th ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023 class 12th objective questions मिल जाएगा । जिससे आप इंटर परीक्षा 2023 inter exam 2023 की तैयारी कर सकते हैं , तथा आप इंटर परीक्षा 2023 के लिए मॉडल पेपर Mpdel Paper भी डाउनलोड कर सकते हैं | Bihar Board Class 12th Geography Model Paper PDF Download